बलरामपुर में बड़ा हादसा; अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, 6 की मौत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई, जिसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Balrampur Accident: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गयी, जिसकी वजह से हादसे में स्कार्पियों वाहन में सवार 7 लोगों में 6 की मौके पर ही मौत हो गयी, इसके अलावा एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मरने वालों में एक बच्चा भी था.
यहां हुआ एक्सीडेंट
बलरामपुर में हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, मिली जानकारी के अनुसार कड़ी मशक्क़त के बाद ड्राईवर को गाड़ी के बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि कुशमी से राजपुर की तरफ स्कार्पियो आ रही थी. राजपुर थाना क्षेत्र के लडुआ गांव के पास जैसे ही स्कार्पियो पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की चली गई, घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची है.
अन्य हादसे
बीते दिन कोरबा जिले की मोरगा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तारा घाटी के पास भी जोरदार हादसा हुआ था, यहां पर एक यात्री बस और ट्रेलर बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. टक्कर के बाद यात्री बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. दुर्घटना के वक्त बस में 35 लोग सवार थे. बस के ऊपर ट्रेलर भी खाई में नीचे गिर गया था, जिससे सभी यात्री दब गए और चीख-पुकार मच गई थी.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके अलावा 12 लोगों को चोटें आई थी. सभी यात्रियों को बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था.
इसके अलावा बता दें कि बीते दिन बिलासपुर जिले में एक युवक ट्रक के सामने आ गया था. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. घटना कैमरे में कैद हो गई थी. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का था. हादसे के बाद पुलिस जांच करने में जुट गई थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!