Chhattisgarh News: देश भर में शारदीय नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है, इस पर्व में माता के भक्त अलग-अलग तरीके से मां को प्रसन्न कर खुशहाल जीवन की कामना कर रहे हैं, इस अवसर पर देश के कोने कोने से आस्था और तपस्या के अनूठे मामले देखने को मिल रहे है, ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले में देखने को मिला जहां एक महिला माता की भक्ति में 9 दिनों का उपवास रखकर लोहे की कील लगे तख्ते पर लेटी हैं, जिसे देखने दूर दराज इलाकों के श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं, कील में सोकर माता की भक्ति में लीन होने का महिला का यह दूसरा वर्ष है, जानिए पूरा मामला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला कोरबा जिले के हरदी बाजार क्षेत्र के ग्राम नेवसा का है जहां गांव की ईश्वरी चौहान माता की भक्ति में लोहे की कील लगे तख्ते पर लेटी हुई हैं, उन्होंने संकल्प लिया है कि वह बिना कुछ खाए पिए इसी तरह से 9 दिनों तक नवरात्रि समाप्त होने तक लोहे की कीलों के ऊपर लेटी रहेंगी, ईश्वरीय चौहान कि माने तो पिछले साल उसके सपने में रोजाना छोटी बच्चियाँ आती थी और पहाड़ों की ओर भाग जाती थी,  कुछ दिनों बाद उसके सपने में सफेद साड़ी में माला जाप करते एक विधवा महिला आने लगी जिसने उसे जाप करने प्रेरित किया, जब वह जाप करने लगी तो उसके बालों में लट आ गए और फिर एक दिन सपने में उसने अपने आप को कील के बिछावन में सोते देखी जहां माता ने उसे असल जिंदगी में अपनाने को कहा. तब उसने मांसाहार छोड़ दिया और माता के भक्ति में लीन हो गई. 


ईश्वरीय चौहान की इस भक्ति को देखने के लिए दूर- दराज से लोग पहुंच रहे हैं, हर को उनकी भक्ति को देखकर अचंभित है. बता दें कि आज महाअष्टमी है, हालांकि कहीं- कहीं पर महाअष्टमी कल मनाई जाएगी. साथ ही साथ महानवमी भी कल ही है, ऐसे में लोग माता रानी के दरबार में मत्था टेकने जाएंगे, जिसकी चहल- पहल पूरे छत्तीसगढ़ में भी देखी जाएगी. इसके अलावा भी माता रानी की भक्ति से जुड़ी कई खबरें सामने आती रही हैं.