Chhattisgarh News: देश भर में लुटेरी दुल्हन का गैंग चल रहा है. लागातार इससे जुड़े हुए मामले सामने आ रही है, पुलिस इस पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद से सामने आया था. जहां पर शादी के बाद तीसरी रात को लुटेरी दुल्हन घर के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई थी, जिसके बाद पीड़ित पति ने मामला दर्ज कराया था. अब पुलिस ने मामले का खुलासा किया है और लुटेरी दुल्हन के गैंग के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें मामला 
पूरा मामला महासमुंद के भंवरपुर चौकी का है. यहां पर बीते 17 जून को पीड़ित हेमकुमार चौधरी ने मामला दर्ज कराया था, दरअसल शादी के तीसरे दिन लुटेरी दुल्हन जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 25 फरवरी को ओडिशा के सुहेला मंदिर में आरोपी महिला से पीड़ित साजिश रचकर शादी हुई थी, जिसके बाद उसके साथ घटना घटित हुई. 


हुआ खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 4 आरोपियों ने मिलकर ठगी की नियत से फर्जी विवाह का षड्यंत्र रचा था, पीड़ित युवक से शादी कराने के लिए पहले ही 3 लाख रूपये ले लिया गया था. शादी की तीसरी रात महिला अपने साथी के साथ जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई थी, इसके बाद छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कई जगह छापेमारी के बाद ओडिशा के खपराकोल बलांगीर से 2 आरोपी ममता और गुप्ता सुनानी पकड़े गए हैं. भंवरपुर पुलिस ने चारो आरोपियों पर धारा 419, 420, 406, 34 के तहत किया है मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के पुराने रिकार्ड भी खंगालने में पुलिस जुटी है.


ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, लैपटॉप के लिए मिलेंगे इतने पैसे


अन्य मामला 
बीते दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में भी ऐसा मामला सामने आया था. बता दें कि यहां पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग देश के अलग- अलग राज्यों में बिजनेस मैन को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस की पूछताछ में पता चला ह कि ये उन व्यापारियों की तलाश करते थे जिन्हें दुल्हन की तलाश होती थी. इस गैंग की मास्टर माइंड दुल्हन वर्षा चोपड़ा थी. बाकि इनके गैंग में शामिल लोग कभी चाचा- चाची, कभी मामा- मामी बनकर शादी की रस्में निभाते थे. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!