बीजापुर में जवानों की शहादत का बदला! सुकमा में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के सीमा क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हाल में IED ब्लास्ट हुआ था. जहां नक्सलियों ने जवानों से भरी स्कॉर्पियों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, इसमें कई जवान शहीद हो गए थे, इसके बाद जवानों ने एक बार फिर कमान संभाल ली है, बता दें कि सुकमा और बीजापुर जिले के सीमा क्षेत्र में पिछले 7 घंटो तक रुक रुक कर चल रही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. इसके अलावा हथियार भी बरामद किया है, इसमें 8 लाख के ईनामी एक पीपीसीएम रैंक के नक्सली के मारे जाने की खबर है.
सुकमा और बीजापुर जिले के सीमा क्षेत्र में पिछले 7 घंटो तक रुक रुक कर चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया, DRG, ST और कोबरा की टीम ने नक्सलियों के बटालियन नंबर-1 क्षेत्र को घेर रखा था तीनों नक्सलियों के डेड बॉडी ले कर जवान कैंप ले आए, इसमें 8 लाख के ईनामी एक पीपीसीएम रैंक के नक्सली के मारे जाने की खबर है. साथ ही साथ मौके से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद होने की भी खबर सामने आई है.
किया था ब्लास्ट
बीते दिन नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई थी. बता दें कि IED ब्लास्ट में एक ड्राइवर और 8 जवान शहीद हो गए थे.जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जवानों से भरे स्कार्पियों वाहन को उड़ाया था. मामला कुटरू क्षेत्र के बेदरे का था. बताया जा रहा था कि जवान नारायणपुर मुठभेड़ से वापस लौट रहे थे. हमले को लेकर नक्सल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने पुष्टि की थी, विवेकानंद सिन्हा ने जी मीडिया से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि जवान लौट रहे थे उसी वक्त आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस दौरान 8 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की अभी खबर सामने आ रही है, सभी जवान दंतेवाड़ा के हैं.
हमले के बाद सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान सामने आया था, उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है, इससे जवानों का उत्साह बढ़ा है और नक्सली बौखलाए हुए हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!