CG News: ITI प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, 920 पदों के लिए जानें डिटेल
ITI training officer recruitment: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ITI प्रशिक्षण अधिकारी के 920 पदों पर परीक्षा के लिए तारीख का एलान कर दिया है. जानें पूरी डिटेल-
सत्य प्रकाश/रायपुर: CM भूपेश बघेल के निर्देश के बाद व्यापम ने प्रदेश में ITI प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के 920 पदों के लिए 7 जून से 22 जून तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
अभी भी मौका, तुरंत करें अप्लाई
प्रदेश में इन 920 पदों पर छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से भर्ती की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो चुकी है, जो 25 मई तक जारी रहेगी. इच्छुक अभ्यर्थी मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in विजिट कर सकते हैं.
जानें 920 पदों की डिटेल
इलेक्ट्रिशियन के 90 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 242 पद
कारपेंटर के 9 पद
टर्नर के 10 पद
फिटर के 100 पद
मैकेनिक ट्रैक्टर के 3
मैकेनिक डीजल के 90 पद
मैकेनिक मोटर व्हीकल के 7 पद
वर्कशॉप कैल्युलेशन और इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 234 पद
वायरमैन के 6 पद
वेल्डर के 89 पद
शीट मेटल वर्कर के 3 पद
सेविंग टेक्नोलोजी के 12 पद
हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 4 पद ट
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी सिस्टम मेंटेनेंस में 1 पद
ड्राईवर कम मैकेनिक के 6 पद
ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल का 1 पद
मशीनिष्ट के 4 पद
मशीनिष्ट ग्राइंडर का 1 पद
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) का 1 पद
मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के 2 पद
सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 2 पद
एम्लायबिलिटी स्किल के 3 पद
बता दें कि हाल ही में CM भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लेते हुए ITI प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों की संख्या 366 से बढ़ाकर 920 कर दी है. इस संबंध में संशोधित विज्ञापन भी जारी हो गया है. अभ्यर्थियों का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है. इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम एवं पदों का आरक्षण आदि का विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर नोटिफिकेश देखें.