छत्तीसगढ़ में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए बड़ा फैसला, 15 जुलाई से होने जा रही ये शुरुआत
छत्तीसगढ़ में भी 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 15 जुलाई से नि:शुल्क प्रिकॉशन खुराक मिलेगी. कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव अभियान के तहत छह माह या 26 सप्ताह की दूसरी खुराक पूरी होने पर प्रिस्क्रिप्शन डोज दिया जाएगा.
रायपुर: राज्य में 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को 15 जुलाई से निःशुल्क प्रिकॉशन/बूस्टर डोज लगाया जाएगा. इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं. उन्हें सभी शासकीय कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर पर प्रिकॉशन/बूस्टर डोज लगाया जाएगा. कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में करीब एक करोड़ 70 लाख लोगों को प्रिकॉशन/बूस्टर डोज लगाया जाएगा. इसके लिए सभी पात्र व्यक्ति 14 जुलाई से कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 13 जुलाई को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि देश के सभी नागरिकों को अब मुफ्त में कोरोना की बूस्टर खुराक मिलेगी. हालांकि यह फिलहाल 75 दिनों के लिए उपलब्ध होने जा रहा है.
अनुराग ठाकुर ने किया था ऐलान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान करते हुए कहा था कि भारत आजादी की 75 वीं वर्षगाठ मना रहा है. आजादी के अमृत काल के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर खुराक दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अभियान चलाया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज केवल 60 साल से ऊपर के बुजुर्गो, हेल्थकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को मुफ्त में दी जा रही थी. सरकार के इस ऐलान के बाद अब 18 साल के ऊपर के सभी नागरिकों को फ्री में बूस्टर डोज लगाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि देशवासियों से निवेदन है कि सभी लोग कोरोना की बूस्टर डोज लगवा लें. कोरोना की बूस्टर डोज देश में सभी सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध होगी. 18 साल से ऊपर की उम्र के जो भी लोग सरकारी अस्पताल में बूस्टर डोज लगवाएंगे उसे फ्री दिया जाएगा.