Largest Coffee Painting: छत्तीसगढ़ के शिवा की पेंटिंग बनाएगी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड! ये है खासियत
Largest Coffee Painting: रायपुर के शिवा की पेंटिंग गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगी. बता दें कि शिवा ने कॉफी से 240 वर्ग मीटर की मां की पेंटिंग बनाई है.
तृप्ति सोनी/रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिंग बनकर तैयार हो गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दुबई में बना था, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन छत्तीसगढ़ के सरायपाली बसना के रहने वाले शिवा मानिकपुरी दुबई का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. बता दें कि शिवा दुबई की 220 वर्ग मीटर की पेंटिंग के मुकाबले 240 वर्ग मीटर में कॉफी से मां की पेंटिंग बनाकर काफी चर्चा में हैं.
शिव ने कभी नहीं सीखी पेंटिंग
खास बात यह है कि शिवा ने बचपन से लेकर आज तक कभी पेंटिंग या रंगोली कला नहीं सीखी. वे बस कला की ओर खींचते चले गए और कला बनाते हुए सीखते रहे. बता दें कि 2021 में शिवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली सबसे बड़ी रंगोली बनाकर लंदन में विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
यह है शिवा का लक्ष्य
शिवा का लक्ष्य हर साल एक रिकॉर्ड बनाना है. वहीं इस कॉफी पेंटिंग की बात करें तो शिवा ने अपनी मां की पेंटिंग बनाई है. इस थीम में उसने मां का चरित्र उकेरा है.
पेंटिंग के लिए 6 किलो कॉफी का किया गया इस्तेमाल
यह पेंटिंग कोलकाता से एक्सपायर्ड कॉफी मंगाकर कर बनाई गई है. पेंटिंग बनाने में 6 किलो कॉफी का इस्तेमाल किया गया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम अब इस पेंटिंग को रिकॉर्ड कर देखेगी. उसके बाद उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ के शिवा द्वारा बनाई गई कॉफी पेंटिंग दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिंग होगी जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाएगी.