रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर Chhattisgarh Unemployment Rate अगस्त के महीने में और कम हो गई. अगस्त 2022 में राज्य की बेरोजगारी दर महज 0.4 प्रतिशत दर्ज की गई है. जबकि देश में बेरोजगारी की दर 8.3 प्रतिशत है.  छत्तीसगढ़ पहले से ही देश का सबसे कम बेरोजगारी दर बाला राज्य है. CMIE ने बेरोजगारी दर के यह आंकड़े जारी किए हैं. इससे पहले मार्च-अप्रैल 2022 में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम बघेल ने जताई खुशी 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''0.4% अगस्त 2022 में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर है. जो देश में सबसे कम है. छत्तीसगढ़ लगातार देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बना हुआ है. देश में बेरोजगारी दर 8.3% है, जो चिंता का विषय है. हमको मिलकर देश में भी बेरोजगारी दर कम करनी है.''


छत्तीसगढ की बेरोजगारी दर लगातार कम होने के लिए राज्य सरकार का दावा है कि छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन साल में शहरी-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संतुलित करने तथा रोजगार के नये अवसरों का सृजन करने वाली योजनाओं का असर. 


इन योजनाओं का असर 
सरकार का दावा है कि प्रदेश में पिछले तीन साल में बघेल सरकार ने जो योजनाएं चलाई है. उसी वजह से बेरोजगारी दर कम हो रही है. गोबर के साथ-साथ गोमूत्र की खरीदी की भी शुरुआत की है. जबकि गोधन न्याय योजना का विस्तार भी राज्य में किया गया है. हमारी योजनाओं की तारीफ दूसरे राज्यों ने भी की है. इन सभी योजनाओं से  बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है. 


इसके अलावा नरवा-गरवा-घुरवा-बारी कार्यक्रम, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, रूरल इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना, लघु वनोपजों के संग्रहण और वैल्यू एडिशन, उद्यमिता विकास जैसी योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इन योजनाओं का असर प्रदेश की बेरोजगारी पर दिख रहा है. बेरोजगारी दर कम होने से सरकार खुश नजर आ रही है.