जब सीएम बघेल ने मंच से गाया `ये धमधा वाले राजा बाबू...`, अफसरों ने खूब बजाई ताली
रायपुर में आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघल ने छत्तीसगढ़ी गीतों और कविताओं के जरिए समा बांध दिया. अब सीएम का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो IAS अफसर के साथ जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं.
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने लोककला और लोक संस्कृती को बढ़ाने के लिए देश भर में जाने जाते हैं. छत्तीसगढ़ी कलाओं से उनका प्रेम किसी से छुपा नही हैं. मौका मिलने पर वो इसे जाहिर भी करते हैं. ऐसा ही हुआ शनिवार रात को छत्तीसगढ़ क्लब में आयोजित डिनर में. डिनर में शामिल होने आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी गीतों और कविताओं से समां बांध दिया. इस दौरान अफसरों ने खूब ताली बजाई.
देखने को मिली सीएम और IAS अफसर की जुगलबंदी
मौका छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन की तरफ से आयोजित डिनर पार्टी का था. छत्तीसगढ़ क्लब में आयोजित इस डिनर में सीएम बघेल को भी आमंत्रित किया गया था. अफसरों के अनुरोध पर सीएम इसमें शामिल हुए और करीब एक घंटे तक अफसरों के बीच रहे. इस दौरान कुछ IAS अधिकारियों के आग्रह पर सीएम बघेल ने गीत गाए, जहां IAS अधिकारी भारतीदासन के साथ उनकी जुगलबंदी भी देखने को मिली.
VIDEO: सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी गीतों से बांधा समां, IAS अफसरों ने भी छेड़ी तान
सीएम ने गाया 'राजा बाबू तोर कईसन लागे....'
सीएम बघेल ने अफसरों के आग्रह पर छत्तीसगढ़ी गीतों को सूर दिया. उनका साथ उनके सचिव भारतीदासन ने दिया. मुख्यमंत्री ने धमधा वाले राजा बाबू तोर कईसन लागे.... गीत गाया. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की कुछ प्रचलित कविताएं भी पढ़ी. करीब एक घंटे के इस समय में मानों सीएम बघेल के भातर का कलाकर निकल कर सामने आ गया था.
ये भी पढ़ें: स्कूल में मजार मामले में आया नया मोड़, जांच रिपोर्ट में नमाज और राष्ट्रगान को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
कांफ्रेंस से पहले आयोजित किया गया डिनर
रायपुर में दो दिवसीय कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस आयोजित हैं. परंपरा है कि जिस दिन कलेक्टर कांफ्रेंस होती है, उस रात डिनर का आयोजन होता है. हालांकि इस बार कांफ्रेंस का कार्यक्रम थोड़ा बदला हुआ था. एसपी कांफ्रेंस एक दिन पहले 8 अक्टूबर को खत्म हो गई. इसके बाद 9 अक्टूबर को कलेक्टर कांफ्रेंस चल रही है. इससे पहले शनिवार शाम को आईएएस एसोसिएशन की तरफ से डिनर कंडक्ट किया गया. रायपुर के छत्तीसगढ़ क्लब में आयोजित डिनर में अफसरों संग मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक रहे.