सत्य प्रकाश/रायपुरः छत्तीसगढ़ के होमगार्ड के होम गार्ड (home guard soldiers) के जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी ( big gift) सामने आई है. बता दें कि  होमगार्ड जवानों के मानदेय में रैंक के मुताबिक बढोत्तरी (increase in the honorarium ) का आदेश जारी हो गया है. इस आदेश के तहत न्यूनतम 6 हजार 300 रूपए से लेकर अधिकतम 6 हजार 420 रूपए तक मानदेय में बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं कब से लागू होगी बढ़ोत्तरी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 अप्रैल से लागू होगी बढ़ोत्तरी
ये बढ़ोतरी 1 अप्रेल 2023 से मिलने वाले मानदेय पर लागू होगी. होमगार्ड जवानों के मानदेय में रैंक के मुताबिक बढोत्तरी का आदेश जारी हो गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में ही मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी. न्यूनतम 6 हजार 300 रूपए से लेकर अधिकतम 6 हजार 420 रूपए तक मानदेय में हुई बढ़ोतरी की गई है.


जानिए किसका कितना मानदेय बढ़ा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में होमगार्ड विभाग में सेवा देने वाले सैनिकों का मानदेय पहले 13 हजार 200 रुपये प्रति महीने था. जिसमें 6 हजार 300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 19 हजार 500 की राशि मिलेगी. इसी तरह से लान्स नायक के मानदेय 13 हजार 350 रूपए में 6 हजार 315 रूपए की बढ़ोतरी के साथ 19 हजार 665 रूपए, नायक के मानदेय 13 हजार 500 में 6 हजार 330 रूपए बढ़ोतरी के साथ 19 हजार 830 रूपए, हवलदार के मानदेय 13 हजार 650 रूपए में 6 हजार 345 रूपए की बढोतरी के साथ 19 हजार 995 रूपए, कंपनी हवलदार मेजर के मानदेय 13 हजार 800 रूपए में 6 हजार 360 रूपए की बढ़ोतरी के साथ 20 हजार 160 रूपए , कंपनी क्वाटर मास्टर के मानदेय 13 हजार 800 रूपए में 6 हजार 375 रूपए की बढ़ोतरी के साथ 20 हजार 175 रूपए, स्वयंसेवी प्लाटून कमाण्डर के मानदेय 14 हजार 250 रूपए में 6 हजार 390 रुपए की बढोतरी के साथ 20 हजार 640 रूपए, स्वयंसेवी कंपनी कमांडर के मानदेय 14 हजार 700 रूपए में 6 हजार 420 रूपए की बढ़ोतरी के साथ 21 हजार 120 रूपए की राशि प्रति महीने मिलेगी.


ये भी पढ़ेंः PM Kisan Yojana: कब आएगी Samman Nidhi की 14th Installment? लिस्ट से काटे गए इन किसानों के नाम