रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया. सीएम बघेल ने ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ को अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाने के लिए भी आग्रह किया. इसके साथ ही राज्य की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए लगभग चार हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मंजूरी देने को भी कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में खुलेगी बैडमिंटन अकादमी, सीएम बघेल बोले- "खेलबो-जीतबो-गढ़बो"


राज्य के लिए की अधिक राशि की मांग
मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव सिन्हा को छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ तमिलनाडु और बिहार से बड़ा राज्य है. छत्तीसगढ़ में बसाहटें दूर-दूर स्थित हैं, इसलिए बसाहटों को सड़कों से जोड़ने के लिए लगभग 4 हजार किलोमीटर सड़कों की मंजूरी दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत छत्तीसगढ़ को ज्यादा राशि उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया.


ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 2500 एकड़ में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा अभ्यारण, सीएम बघेल ने किया उद्घाटन


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के कारण राजस्व में कमी आई है. केन्द्र सरकार से भी जीएसटी सहित अन्य मदों में राज्य को लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रुपए की राशि मिलना शेष है. 


बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष गोयल, छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक कटियार भी उपस्थित थे. 


Watch LIVE TV-


https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/chhattisgarh/cm-bhupesh-baghel-big-announcement-badminton-academy-will-open-in-chhattisgarh-mpap/985292