Chhattisgarh News: रायपुर। देशभर में मनाई जानी वाली हरियाली अमावस्या छत्तीसगढ़ का हरेली तिहार (Hareli Tihar) है. इस दिन को यहां बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. भूपेश बघेल सरकार (CM Bhupesh Baghel) में इस और खास बनाने की पहल की गई. इसमें कई आयोजन किए जाने लगे. इस साल ये लोगों के लिए और खास हो गया है. क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ियों का आज बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनता को छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए टास्क दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पशुपालक किसानों को करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री हरेली तिहार के मौके पर पशुपालक किसानों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों 16.29 करोड़ रुपए की सौगात देने जा रहे हैं. गोधन न्याय योजना के तहत ऑनलाइन राशि अंतरण का यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हरेली तिहार उत्सव के दौरान होगा. इसमें जुलाई माह की प्रथम पखवाड़े में गौठानों में गोबर विक्रय करने वाले 59,729 किसानों को 3 करोड़ 96 लाख रुपए तथा गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 12 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.


Sex Racket: पुलिसवाले के घर में सेक्स रैकेट, दिल्ली से आई युवती भिंड के युवक से डील


छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए सीएम ने दिया टास्क
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए लोगों को एक खास टास्क दिया. उन्होंने ट्वीट किया 'आज हम सब हरेली मना रहे हैं. सभी लोग हरेली मनाते हुए, खेलते हुए, पूजा करते हुए, पकवान बनाते/खाते हुए, गेड़ी चढ़ते हुए अपनी, अपने घर की, अपने आस-पड़ोस की तस्वीरें/वीडियो हैशटैग #HappyHareliTihar के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें.  हम सब एक साथ जुड़े रहकर अपना यह त्यौहार मनाएंगे. बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के.'


सीएम ने सभी को दी हरेली की बधाई
प्रदेश वासियों को हरेली की बधाई देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया 'सब्बो दाई - बहिनी, कका - भाई अऊ बाल - बच्चा मन ला छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के गाड़ा गाड़ा बधई. धरती माता हा हरियर सिंगार करके अपन लइका मन के स्वागत करत हे. गेड़ी, भौंरा निकल गे हे. चीला, फरा के तैय्यारी हे. आजे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक घलो शुरु होवत हे. हमर संस्कृति अइसने फलत फूलत रहाय, सब्बो झन ला सुख समृद्धि मिलय. सुभकामना.'


पारंपरिक खेलों की भी शुरुआत
आज से ही प्रदेश में छत्तीसढ़िया ओलंपिक शुरुआत होने जा रही है. इसमें इस साल 30 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. एकल और दलीय श्रेणी को मिलाकर 16 खेलों में की स्पर्धा आयोजित कराई जाएगी. प्रतियोगिता राजीव युवा मितान क्लब से शुरू होगी.


Saap Se Masti: सांप के बच्चों से कर रहा था शैतानी याद आई नानी! बारी-बारी से सब ने सिखाया मजा