Chhattisgarh News: पंडित प्रदीप मिश्रा बने छत्तीसगढ़ के राजकीय अतिथि, मुंगेली में CM विष्णुदेव ने की घोषणा
Chhattisgarh News: मुंगेली में आयोजित शिव महापुराण एवं विराट संत सम्मेलन में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे. यहां उन्होंने राम लला के दर्शन कराने के साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा बने छत्तीसगढ़ के राजकीय अतिथि का दर्जा दिया.
Chhattisgarh News: मुंगेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम चलान (चातरखार) में आयोजित 108 महा कुंडीय यज्ञ श्री शिव महापुराण एवं विराट संत सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने व्यासपीठ पर विराजमान प्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का अभिनंदन किया और उन्हें नमन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही शिव महापुराण आरती में शामिल होकर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने प्रदीप मिश्रा को राजकीय अतिथि का दर्जा देने की भी घोषणा की.
भगवान राम हमारे भांचा
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुंगेली जिले में 108 महाकुण्डीय यज्ञ श्री शिव महापुराण एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे हैं. हमारा छत्तीसगढ़ माता कौशिल्या की धरती है. भगवान राम हमारे भांचा हैं.
ये भी पढ़ें: भलाई पर वार! बेटा मान विधवा बहू से कराई शादी और घर में रखा, बदले में क्या मिला..मौत
सरकार कराएगी रामलला के दर्शन
अयोध्या में 22 जनवरी को जब नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई तो सबसे अधिक उत्साह छत्तीसगढ़ में देखने को मिला. सीएम ने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरकारी खर्चे से रामभक्त अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करेंगे. 5 मार्च को रायपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करके छत्तीसगढ़ की जनता ने हमारी सरकार बनाई है. उस पर खरा उतरने के लिए लगातार प्रयास हो रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की जनता के तरफ से प्रदीप मिश्रा को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें: मंदसौर में 3 मौतों से सनसनी,प्रताड़ना के आरोपियों के घर लगी आग; गांव में पुलिस तैनात
जानकी जयंती का शुभारंभ
इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नलाल मोहले सहित लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री इससे पहले गरियाबंद में थे जहां उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ ही भगवान राजीव लोचन की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर जानकी जयंती का शुभारंभ किया था.