Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अब जनता से रूबरू होंगे. मुख्यमंत्री हर गुरुवार को "जनदर्शन" कार्यक्रम में जनता से मिलेंगे. यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री साय जनता से सीधे संवाद कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम साय ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने "जनदर्शन" कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि,  आपकी समस्याओं और आपकी मांगों के उचित और त्वरित निराकरण के लिए कल से मुख्यमंत्री निवास में "जनदर्शन" कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहा हूँ. जिसमें आपके, जनसरोकार की बातें होंगी व समस्याओं का यथोचित निराकरण होगा.


 



जनता से रूबरू होंगे CM विष्णुदेव साय
बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय 27 जून से हर गुरुवार को जनदर्शन कार्यक्रम में जनता से रूबरू होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं से अवगत होंगे और नागरिकों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनका जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश देंगे. यह कार्यक्रम हर गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. 


सीएम साय ने की PM Modi से मुलाकात
सीएम विष्णुदेव साय पीएम मोदी और गृहमंत्री से मुलाकात के बाद दिल्ली से रायपुर लौटे. इस दौरान सीएम साय ने कहा कि कल हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से मुलाक़ात हुई.  मैंने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. मैंने उन्हें छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. मैंने पीएम को नियद नेला नार और नक्सलियों पर सफलताओं के बारे में जानकारी दी.


रिपोर्ट- रूपेश गुप्ता