बिलासपुर: एसईसीएल के नए सीएमडी पीएस मिश्रा ने जिम्मेदारी संभाल ली है. उन्होंने 28 जनवरी को एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया था. सीएमडी के तौर पर उनका कार्यकाल 19 अगस्त 2023 तक रहेगा. माना जा रहा है कि कंपनी के उत्पादन में लगातार गिरावट को देखते हुए कोयला मंत्रालय ने ये फेरबदल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द करेंगे फील्ड निरीक्षण
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बोला कि जो लक्ष्य कंपनी निर्धारित करेगी, उसे पूरा करने की दिशा में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वो पूरे टीम वर्क और पूरी जोश के साथ काम करेंगे.  वो जल्द ही खदानों और फील्ड निरीक्षण करेंगे.


वीडियों देखें: '52 गज के दामन' के साथ क्यूटनेश का तड़का, VIDEO देख हो जाएंगे फैन


खदान की आग में पा लिया जाएगा काबू
चिरमिरी के खदान सालों से लगी आग पर उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वहां जाएंगे. संबंधित खदानों की आग पर काबू पाने के लिए समक्ष टीम हमारे पास मौजूद है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जल्दी ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.


वीडियों देखें: पागलपंती की भी हद होती है, VIDEO देख आप भी कहेंगे ऐसा


1987 में जुड़े थे कंपनी से
पीएस मिश्रा ने वर्ष 1987 में एसईसीएल में शामिल हुए थे. पिछले 16 वर्षों से अधिक समय तक कई खानों में सेवा दे चुके हैं. पीएस मिश्रा को मार्च 2020 में लीडरशिप इनोवेशन एक्सीलेंस और उद्योग रतन अवार्ड में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.


WATCH LIVE TV