Lok Sabha Election: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म, जानिए कब आएगी फाइनल लिस्ट...
Chhattisgarh Election News: रायपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में नेताओं से राय लेकर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी राजीव भवन में मौजूद रहे. इससे पहले शुक्रवार को सांसद रजनी पाटिल ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक ली थी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं से रायशुमारी कर रणनीति बनाई गई.
कब आएगी लिस्ट
आपको बता दें कि कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट 30 जनवरी तक आएगी. उसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
इन पू्र्व मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी!
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के साथ चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद सीटवार कई नाम सामने आ रहे हैं. जिस पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी 11 लोकसभा सीटों पर कई दावेदारों ने अपनी तरफ से तो कई ने अलग-अलग नेताओं के जरिए अपना नाम आगे बढ़ाया है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.
इन नामों पर हुई चर्चा-
राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छन्नी साहू
बिलासपुर से पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ,संतोष कौशिक
दुर्ग से ताम्रध्वज साहू, क्षितिज चंद्राकर और राजेंद्र साहू
महासमुंद से भूपेश बघेल, ताम्रध्वज के नाम की चर्चा
रायपुर से धनेंद्र साहू, विकास उपाध्याय, सुशील आनंद शुक्ला और आकाश शर्मा
सरगुजा से डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, अमरजीत भगत, संगीता पोर्ते और शशि सिंह
कांकेर से मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया
जांजगीर से डॉ शिवकुमार डहरिया
कांकेर से बीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर और शिशुपाल सोरी
बस्तर से मौजूदा सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज
कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत
रायगढ़ से जय सिंह अग्रवाल
धरमजयगढ़ से विधायक लालजीत सिंह राठिया
भूपेश बघेल का चुनाव लड़ने से इंकार
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उन्होंने राजनांदगांव से चुनावी मैदान में उतरने वाली अटकलों पर विराम लगा दिया है. एक दिन पहले ही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए कहा, 'मैं तो विधायक हूं, मैं प्रदेश भर में घूम-घूमकर प्रचार करना चाहता हूं. मैं समझता हूं ये जिम्मेदारी मिलेगी तो ज्यादा अच्छा होगा.
बैठक के बाद सचिन पायलट का बयान
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, यह चुनाव जीतना हमारे लिए बहुत जरूरी है. इस बार नए और अनुभवी चहरों पर पार्टी दांव खेलेगी. इस बार जिताऊ उम्मीदवादों को मौंका दिया जाएगा.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 10 दिन के अंदर दिल्ली में चर्चा करके नाम को शॉर्टलिस्ट करेगी. सबके नाम पर चर्चा हुई है, सब ने अपनी अपनी बात रखी है.