Corona Blast In CG: रायपुर। देश में लगातार पैर पसार रहे कोरोना ने छत्तीसगढ़ में तहलका मचाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में हर कोने से नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 264 नए मामले सामने आए हैं. इसे के साथ राज्य में एक्टिव केस की संख्या 727 हो गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग ने सभी जिलों जांच और बचाव के संबंध में तैयार रहने के लिए निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से मिले कितने मरीज
रायपुर- 54
राजनांदगांव- 26
सरगुजा- 21
सूरजपुर, बिलासपुर- 17-17
दुर्ग- 14
बलौदा बाजार- 13
महासमुंद और धमतरी- 12-12
कांकेर- 10
नारायणपुर- 9
बालोद और कोरबा- 8-8
बेमेतरा और जांजगीर-चांपा- 7-7
कबीरधाम- 6
दंतेवाड़ा और गौरेला पेंड्रा मरवाही- 4-4
रायगढ़- 2
गरियाबंद- 1


ये भी पढ़ें: वंदे भारत चलने से शताब्दी एक्सप्रेस में हुआ बदलाव, बढ़ाए गए स्टॉपेज; देखें लिस्ट


स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिलों को बचाव और रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों से सैंपलों की जांच में तेजी लाने के लिए कहा गया है. यथासंभव आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आम लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने के लिए कहा गया है.


पिछले 10 दिन से ऐसे बढ़े केस
- 1 अप्रैल को 35 संक्रमित मिले
- 2 अप्रैल को 22 संक्रमित मिले
- 3 अप्रैल को 47 संक्रमित मिले
- 4 अप्रैल को 48 संक्रमित मिले
- 5 अप्रैल को 59 संक्रमित मिले
- 6 अप्रैल को 102 संक्रमित मिले
- 7 अप्रैल को 73 संक्रमित मिले
- 8 अप्रैल को 81 संक्रमित मिले
- 9 अप्रैल को 52 संक्रमित मिले
- 10 अप्रैल को 93 संक्रमित मिले


Guava Benefits: अमरूद खाने से बने रहेंगे जवान! सही समय में सेवन से होंगे ये 10 फायदे


मध्य प्रदेश में भी पढ़े मामले
- पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 37 पॉजिटिव केस आए, एक्टिव केस हुए 198
- राजधानी भोपाल में सबसे ज़्यादा 90 एक्टिव केस हुए
- दूसरे नंबर पर इंदौर है जहां 43 एक्टिव केस हैं
- कहां कितने नए केस आए: भोपाल में 14, ग्वालियर में 3, हरदा में 2, इंदौर में 7, आगर-मालवा, नर्मदापुरम और रायसेन में 1-1 और जबलपुर 2, जबकि, राजगढ़ में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.


Viral Video: पहले पकड़ी बच्चे की पूंछ फिर ऐसे खाया सेव, वायरल हो गया बंदर का वीडियो