IPL Dream 11: आईपीएल  में आज का दूसरा मुकाबला भी काफी भी काफी रोमांचक होने वाला है. इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपरकिंग्स (chennai superkings) आमने सामने होगी. दोनों टीमों की बात करें तो दोनों के पास अच्छे खिलाड़ी है जो मैच का रुख पलटने का हुनर रखते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के मैच में अगर आप ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो इन खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल कर सकते हैं.


पिच रिपोर्ट 
आज का ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम पर खेला जाएगा. यहां की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है ऐसे में एक बार फिर यहां पर बड़ा स्कोर बनते हुए देखा जा सकता है. यहां का अनुमानित लक्ष्य 200 के आस पास है ऐसे में रन बरसने के फिर आसार है. कोलकाता की घरेलू पिच होने की वजह से उसे फायदा मिल सकता है.


इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
चेन्नई और कोलकाता दोनों टीमों में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. अगर हम चेन्नई की बात करें तो पिछले मुकाबले में उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम के सलामी बल्लेबाज डी कान्वे काफी अच्छी लय में है इसके अलावा अजिंक्या रहाणे के टीम में आने से मध्य क्रम में भी काफी मजबूती आई है.


इसके अलावा अगर हम कोलकाता की बात करें तो इस टीम के कैप्टन नीतीश राणा अच्छी लय में है. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी अच्छा खेल दिखाया है ऐसे में चेन्नई के गेंदबाजों को सतर्क रहने की जरुरत है. 



ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट! 18 घंटे के लिए जारी हुआ ऑरेंज- यलो अलर्ट


पहली ड्रीम टीम


कैप्टन- डी कान्वे
उपकैप्टन- ऋतुराज गायकवाड
विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी 
ऑलराउंडर- मोइन अली, शिवम दूबे, सुनील नरेन
बल्लेबाज-अजिंक्य रहाणे, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर
गेंदबाज- उमेश यादव, तुषार देशपांडे,


दूसरी ड्रीम टीम
कैप्टन- नीतीश राणा
उपकैप्टन- डी कान्वे
विकेटकीपर- लिट्टन दास
ऑलराउंडर-सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, मोईन अली
बल्लेबाज-मंदीप सिंह, अजिंक्य रहाणे
गेंदबाज-मथीषा पाथिराना,वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा
 
डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी आईपीएल की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.