4% DA Hike In Chhattisgarh: दिवाली का त्योहार बीतने के बाद छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. राज्य के सरकारी कर्मचारियों के   महंगाई भत्ते (DA) में 4% बढ़ोतरी कर दी गई है. इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है, जिससे प्रदेश के करीब 5 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. राज्य में लागू आचार संहिता के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की अनुमति दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग से कर्मचारियों के DA में 4% बढ़ोतरी करने की अनुमति की मांग की थी.  बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. 



अब कितना हो जाएगा कर्मचारियों का DA 
वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को 42 फीसदी DA मिल रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है. प्रदेश में कई कर्मचारी संगठन भी लगातार DA में बढ़ोतरी और केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर की मांग कर रहे थे. अब 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा. 



चुनाव आयोग से मांगी गई थी अनुमति
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आयोजन के तहत आचार संहिता लागू है. ऐसे में CM भूपेश बघेल ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने के निर्देश दिए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी थी. राज्य सरकार की ओर से चुनाव आयोग के पास गए प्रस्ताव को अब मंजूरी मिल गई है.


ये भी पढ़ें- PM Samman Nidhi: PM सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में आए 2000 रुपए, ऐसे करें चेक


क्या था प्रस्ताव में?
राज्य सरकार की ओर से चुनाव आयोग से कहा गया था कि दीपावली पर्व और विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. इस बीच कर्मचारियों को पूर्व घोषित भत्ता नहीं मिल पाया है. अब मतदान हो जाने के बाद प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों और पेंशनरों को केंद्र की तरह ही शेष 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने अनुमति प्रदान की जाए.