5% DA Hike in Chhattigarh: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 5% की बढ़ोतरी का फैसला लिया है. DA में इस बढ़ोतरी के बाद अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिलेगा. इस बात की जानकारी खुद CM भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्वीट के जरिए दी जानकारी
कैबिनेट मीटिंग में हुए इस फैसले के बाद CM भूपेश बघेल ने ट्वीट किया- आप सबके साथ साझा करना चाहूंगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5% की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.


संविदाकर्मी हुए निराश
भूपेश कैबिनेट मीटिंग से संविदाकर्मियों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर गए संविदाकर्मियों को लिए कैबिनेट मीटिंग में कोई अहम फैसला नहीं हुआ. 


 



बैठक में हुए कई अहम फैसले


महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ भूपेश कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें ये फैसले शामिल हैं-
- सरकारी कर्मचारियों को पूर्ण पेंशन की पात्रता अवधि को 33 साल से घटाकर 30 साल कर दी गई है.
- सरकारी कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति की अवधि 20 साल से घटाकर 17 साल कर दी गई है.
- बस्तर और सरगुजा संभाग में शिक्षकों के रिक्त 3722 एवं सहायक शिक्षकों के 5577 पद भरने के लिए भर्ती नियमों में बदलाव
- जनता को सस्ते दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए बाजार मूल्य की गाइडलाइन दर को 30% घटाया
- राज्य में महिला सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए औद्योगिक नीति 2019-24 में संशोधन
- 26 मार्च 2003 के बाद से नियुक्त किए गए सभी वन रक्षकों का वेतनमान 3050-4590 रुपए मान्य 
- बिरनपुर घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का फैसला