Dantewada-Narayanpur Police Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन हुआ है. यहां शुक्रवार को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस जवान और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने 36 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संथ्या बढ़ सकती है. जवानों ने मौके से AK-47, एसएलआर समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर
शुक्रवार को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई.  


फायरिंग जारी
जानकारी के मुताबिक नेंदुर और थुलथुली गांव में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच हैवी फायरिंग जारी है. 


29 नक्सली हुए थे ढेर
इससे पहले 15 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों ने बड़ा नक्सली एनकाउंटर किया था. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना के कलपर के जंगलों में पुलिस ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था. इस दौरान सुरक्षाबल ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए थे.


पढ़ें पूरी खबर- लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा ऑपरेशन, कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर


जानें इस साल कब-कब हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़
जनवरी-अप्रैल: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 3 मुठभेड़ में 42 नक्सल ढेर
2 अप्रैल: बीजापुर के करचोली में 13 नक्सली ढेर
5 अप्रैल: दंतेवाड़ा में 1 नक्सली ढेर
15 अप्रैल: कांकेर में 29 नक्सली ढेर
29 अप्रैल: नारायणपुर में 10 नक्सली ढेर
10 मई: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर
23 मई: अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर
8 जूनः अबूझमाड़ में 6 नक्सली ढेर
10 मई: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर
15 जूनः अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर
17 जुलाई: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सली ढेर
18 जुलाई: दंतेवाड़ा एक महिला नक्सली ढेर
20 जुलाई: सुकमा में 1 नक्सली ढेर
29 अगस्तः नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर 3 महिला नक्सली ढेर
3 सितंबर: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 9 नक्सली ढेर
5 सितंबर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 6 नक्सली ढेर
14 सितंबर: सुकमा में एक नक्सली ढेर
23 सितंबर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 3 नक्सली ढेर 


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड