Kisan Fresh Bazar: धमतरी। आज के समय में लोगों को खाने और खानपान की सामग्री को लेकर बड़ी समस्या रहती है, क्योंकि बाजार में शुद्ध सामान मिलना ही मुश्किल हो जाता है. इनमें सबसे बड़ी चीज होती है फल और सब्जियां. अगर कोई किसान शुद्ध सामान बेचता है तो उसका मुनाफा कम हो जाता है. इस कारण धमतरी में किसानों और स्थानीय लोगों के लिए एक नवाचार किया जा रहा है. इसके तहत शहर में किसान फ्रेश बाजार खोला जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार का शुभारंभ
शहर में लोगों को ताजी एवं शुद्ध साग सब्जी मुहैया कराने के लिए पुरानी कृषि उपज मंडी में किसान फ्रेश बाजार का शुभारंभ किया गया है. रोजाना सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे यानि तीन घंटे तक लोगों को ताजी सब्जियां मिलेगी.


30 किसानों ने कराया पंजीयन
आज शुभारंभ के मौके पर कलेक्टर सहित जिला स्तर के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर सब्जी खरीदी की है. कृषि विभाग का कहना है कि किसान बाजार के लिए 30 किसानों का पंजीयन हुआ है. संभव है कि यहां के लिए और किसान पंजीयन कराएं.


लोग करते हैं पसंद
शहर की गलियों में फेरी लगा कर सब्जी बेचने वाले अपने खुद के खेत और बाड़ियों में उपजाए साग सब्जी को बेचते हैं. इस तरह के उत्पाद अक्सर जैविक खेती से यानी की बिना रासायनिक खाद के प्राकृतिक ढंग से उपजे होते हैं और इसलिए लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते है.


2017 में हुई थी शुरुआत
साल 2017 में तत्कालीन कलेक्टर सीआर प्रसन्ना ने इसकी शुरुआत किया था. लेकिन, उनके ट्रांसफर के बाद ये साल 2019 में अधिकारियों की उदासीनता के चलते ये बाजार बंद हो गई. अब कलेक्टर ने इसे नए रूप किसान फ्रेश बाजार के रूप में फिर इसकी शुरुआत की है. ताकि, लोगों को बिना रासायनिक वाली सब्जी मुहैया हो और किसानों को आर्थिक मदद मिल सके.