कांग्रेस के अंदर विस्फोटक स्थिति, सीएम के बयान के बाद नेताप्रतिपक्ष का तंज
कांग्रेस विधायकों के सर्वे रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के भीतर विस्फोटक स्थिति बन गई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायकों के सर्वे रिपोर्ट पर अब राजनीति गरमाने लगी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर तंज कसा है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के अंदर विस्फोटक स्थिति बनी हुई है. जिस प्रकार से सर्वे की रिपोर्ट और रिपोर्ट को सीएम ने खुद स्वीकार किया है कि विधायकों की बहुत खराब स्थिति है.
नेताप्रतिपक्ष ने कसा तंज
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद स्वीकार चुके हैं कि इस बात की समीक्षा करने की आवश्यकता है. सीएम के प्रदेशस्तरीय दौरा कार्यक्रम से यह बात साबित हो रही है कि कांग्रेस में विस्फोटक स्थिति बनी हुई है. सीएम के दौरे से भी कोई सुधार होने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें: रेलवे के फैसले पर बिफरे भूपेश बघेल, मंत्री-सांसद बोले होगा आंदोलन
सीएम बघेल ने क्या कहा
बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस के सर्वे पर सर्वे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''सर्वे हुआ है, बहुत सारी जानकारी आई है. उसपे काम किया जाएगा. लगातार समीक्षा और आत्म अवलोकन करने की जरूरत है. अभी समय भी है, अपने व्यवहार से और कार्य से उसे ठीक कर सकते हैं.''
पहले भी सीएम ने दिये थे निर्देश
इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सर्वे में कई विधायकों के क्षेत्र से एंटी इनकंबेंसी की खबरें सामने आई थी. ऐसे में कांग्रेस के सभी विधायकों को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे.
WATCH LIVE TV