दुर्ग/रायपुरः छत्तसीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासत जारी है. भिलाई से जानकारी मिली कि यहां कुछ महिला व पुरुष लोगों के घर-घर जाकर उन्हें रुपयों के बदले धर्मांतरण करने के लिए उकसा रहे थे. तो दूसरी ओर पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे राजनीतिक विफलता बताया. उन्होंने कहा कि शासन की दिशाहीनता से ही धर्मांतरण हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'सनातन के आगे कोई धर्म नहीं टिकता'
स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि धर्मांतररण में विदेशी तंत्र की सहभागिता है. सनातन धर्म के आगे कोई टिक नहीं सकता है. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर किसी समस्या के कारण धर्मांतरण हो रहा है तो सामाजिक और राजनीतिक संस्थानों की ओर से उसका हल क्यों नहीं किया जा रहा. शासन की दिशाहीनता के कारण ही धर्मांतरण हो रहा है. 


क्रिश्चन तालीबानी शासन में जाकर धर्मांतरण नहीं करवा सकते, इसका 70 फीसदी कारण राजनीतिक दलों की विफलता और 30 फीसदी विदेशी ताकतों का संरक्षण है. 


टीकाकरण महाभियान: 11,472 केंद्रों पर लग रही आज वैक्सीन; अब तक 6 करोड़ से ज्यादा ने लगवाई


राजनीति के नाम पर सिर्फ उन्माद तंत्र
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की शराबबंद के वादे पर उन्होंने कहा कि पार्टी के हाईकमान शराब पीते हैं या नहीं ये आप सभी बेहतर तरीके से बता सकते हैं. कोई भी राजनीतिक दल प्रदेश में ऐसा नहीं जो सत्ता लोलुपता और लालच से मुक्त है. अभी जो धर्मांतरण करवा रहे हैं, एक समय बाद वो सभी भी हिंदू ही होंगे. 


भिलाई में उकसा रहे थे लोगों को
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर लगातार सियासत जारी है. वहीं भिलाई के सेक्टर-1 में लोगों के घर जाकर उन्हें कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए उकसा रहे कुछ लोगों की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि कुछ महिला व पुरुष लोगों के घर जाकर उन्हें रुपयों के बदले धर्मांतरण करने के लिए बोल रहे थे. 


हड़ताल पर 32 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मचारीः उपभोक्ताओं को हो सकती हैं ये परेशानियां


लोगों ने कर दी पिटाई
धर्मांतरण के लिए उकसाए जाने की जानकारी लोगों को लगते ही मार्केट के पास उन्हें घेरकर पीट दिया. हालांकि इस पूरे मामले के बाद किसी भी पक्ष ने अब तक पुलिस में शिकायत नहीं की है. बताया गया है कि शहर में सेक्टर-1 के सड़क नंबर 5, 6, 7 व सी मार्केट के पास कुछ लोग घूम कर लोगों को धर्मांतरण के लिए बोल रहे थे. 


जानकारी मिली है कि धर्मांतरण के लिए लोगों को रुपये का लालच और गंभीर से गंभीर बीमारी के ठीक होने का झांसा दिया जा रहा था. 


(इनपुटः हितेश शर्मा, दुर्ग; रजनी ठाकुर, रायपुर)


ट्राइबल फेस्टिवल को अब इस नए नाम से जाना जाएगा, कला-संस्कृति के विकास के लिए CM बघेल ने किया बड़ा ऐलान


WATCH LIVE TV