Chhattisgarh News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के इकलौते कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति एनपी दक्षिणकर का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इसी के साथ संस्थान के लिए नए कुलपति की खोज शुरू हो गई है. दुर्ग संभाग के आयुक्त महादेव कावरे (Mahadev Kavre) को फिलहाल विश्वविद्यालय को नया प्रभारी कुलपति बनाया गया है. इस संबंध में राज्यपाल के सचिवालय से आदेश जारी हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महादेव कावरे होंगे प्रभारी कुलपति
छत्तीसगढ़ की एकमात्र कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति एनपी दक्षिणकर का कार्यकाल आज समाप्त हो गया. इसके बाद बाद छत्तीसगढ़ के राजभवन से आदेश जारी हुआ है. इसमें दुर्ग के संभाग आयुक्त महादेव कावरे को विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति बनाया गया है. राजभवन ने कामधेनु विश्वविद्यालय के लिए नए कुलपति को खोजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.


राज्यपाल ने जारी किया आदेश
नए कुलपति मिलने तक दुर्ग संभाग के आयुक्त महादेव कावरे कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति रहेंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय से संबंधित जरूरी निर्णय भी ले सकेंगे. राज्यपाल सचिवालय से जारी आदेश के में इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है.


एनपी दक्षिण का कार्यकाल हुआ है खत्म
आपको बता दें कि कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एनपी दक्षिण कर ने जुलाई 2018 में कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी संभाली थी. जिसके बाद 15 जुलाई 2023 को उनका कार्यकाल पूरी तरह समाप्त हो गया. फिलहाल महादेव कावरे कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति होंगे.


बनाई गई समिति
बता दें कामधेनु विवि के लिए कुलपति चयन के लिए राज्‍यपाल के निर्देश पर चयन समिति का भी गठन हो गया है. डॉ. बीजायान्द सिंह को चयन समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही डॉ. अय्याज एफ. तंबोली विशेष सचिव कृषि विकास एवं किसान कल्याण और डॉ. सीएस प्रसाद पूर्व अस्सिटेंट डायरेक्टर जनरल (ICAR) समिति के सदस्‍य होंगे. इनकी जिम्मेदारी संस्थान के लिए नए कुलपति का चयन करना होगा. ये अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को देंगे इसके बाद किसी एक नाम को तय किया जाएगा.


Little Girl Video: Tamil गाने पर बच्ची ने दिखाया कमाल का डांस, देखें Tum Tum Song पर वायरल वीडियो