जितेंद्र कंवर/जांजगीर चांपाः बिजली का करंट लगाकर जानवरों का शिकार करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपियों के बिछाए तारों की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने जांच की तो आरोपी फरार हो गए. अब पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के कटरा जंगल में बिजली का करंट लगाकर जानवरों का शिकार करने का मामला सामने आया है. आरोपी कटरा जंगल से गुजरने वाली 11 हजार केवी की बिजली लाइन में हुकिंग कर जानवरों के शिकार के लिए बिजली का करंट लगाते थे. हालांकि साल 2020 में आरोपियों द्वारा बिछाए गए करंट की चपेट में आकर रवि कुमार केलकर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित की शिकायत पर बलौदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.


जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिरगहनी गांव के रहने वाले हीरालाल सरगम, दिलेश पाटले, राजकुमार, प्रनोब कुमार, तानसेन कुर्रे, संजू कुमार और आल्हा धनुवार करंट लगाकर जानवरों का शिकार करते हैं. हालांकि पकड़े जाने से पहले ही आरोपियों को उनके खिलाफ मामला दर्ज होने की भनक लग गई तो आरोपी फरार हो गए. अब पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 


बता दें कि करंट से जंगली जानवरों का शिकार करना काफी आसान है. इसमें शिकारियों को सिर्फ बिजली के तार बिछाने होते हैं और उनमें फंसकर जंगली जानवर खुद शिकार हो जाते हैं. इसके बाद शिकारी जंगली जानवरों के मांस और अन्य चीजों को बेचकर मुनाफा कमाते हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी बीते साल एक शिकारी बिजली का करंट लगाकर जंगली जानवरों का शिकार करने की योजना बना रहा था लेकिन वह खुद करंट की चपेट में आकर करंट का शिकार हो गया था.