चुन्‍नीलाल देवांगन/रायपुर: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने ई-चालान भेजकर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़ किया है. लोगों को वाट्सएप में ई-चालान का क्यूआर कोड भेजकर ई-चालान की रकम जमा करवाई जा रही थी. इसके साथ ही क्यूआर कोड से चालान की रकम जमा नहीं करने पर केस दर्ज करने तक की बात कही जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 आरोपियों को गिरफ्तार किया


हालांकि पुलिस ने रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली के तिलक नगर से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों के लोगों के साथ भी ठगी की घटना को अंजाम दिया है.


स्‍क्र‍िप्‍ट देकर कॉल अटेंडर को दी जाती थी ट्रेनिंग
मुख्य आरोपी विभांशु गर्ग कॉल सेंटर का संचालन करता था. जानकारी के अनुसार, आरोपी फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कॉल सेंटर का संचालन कर रहा था. फर्जी दस्तावेज के माध्यम से ही आरोपी ने दिल्ली के तिलक नगर में किराए पर दुकान भी लिया हुआ था. इसके साथ ही कॉल अटेंड करने वाले लोगों को स्क्रीप्ट देकर पूरी ट्रेनिंग दी जाती थी.


बड़ी संख्या में कम्प्यूटर और अन्य उपकरण जब्त
मुख्य आरोपी विभांशु गर्ग इससे पहले सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कंपनी में काम करता था. इसी दौरान कुछ डाटा वेंडर्स के संपर्क में आया और वेंडर्स से अलग-अलग राज्यों के ई-चालान का डाटा खरीदा. जिसके बाद आरोपी ने तिलक नगर में वेल्यू सर्विसेस प्राय. लिमि. कंपनी खोलकर फर्जी ई-चालान का काम करना शुरू किया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 25 कंप्यूटर, 35 मोबाइल, दर्जनभर से ज्यादा सिम कार्ड, डायलर मशीन, पेन ड्राइव, लैपटॉप के साथ ही फर्जी दस्तावेज बरामद किया है.


कूरियर बॉय बनकर कॉल सेंटर तक पहुंची पुलिस


शिकायत के बाद रायपुर पुलिस की टीम के सदस्य कुरियर बॉय बनकर आरोपियों के लोकेशन तक पहुंची. जहां पुलिस को दिल्ली के तिलक नगर में वेल्यू सर्विसेस प्रा. लि. कंपनी के नाम पर कोई कॉल सेंटर का संचालित होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर में छापा मारा. इस दौरान कुछ युवक और युवतियां फोन पर कॉल करते हुए मिले. जहां से पुलिस ने 2 युवक और 4 युवतियों विभांशु गर्ग, सुमित कुमार, नेहा शर्मा, रानी हरिजन, सत्या हरिजन और जन्नत अंसारी को गिरफ्तार किया है.


कांग्रेस महापौर के शपथ ग्रहण में मंच से लगे AIMIM, ओवैसी जिंदाबाद के नारे