Ganesh Chaturthi 2023: भादौ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इसी दिन घर-घर में भगवान गणेश विराजमान होंगे और गणेश उत्सव की शुरुआत होगी. 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की धूम देशभर में देखने को मिलती है. इस दौरान बप्पा की पूजा की जाती है और उन्हें प्रसन्न किया जाता है. गणेश मूर्ति स्थापना के दौरान कई उपाय अपनाने से गणपति बप्पा की कृपा बरसने लगती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
इस साल गणेश प्रतिमा की स्थापना के लिए शुभ मुहुर्त 19 सितंबर की सुबह 11.07 बजे से है. लोग सुबह 11 बजकर 7 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक गणेश मूर्ति स्थापित कर सकते हैं. इस साल चतुर्थी तिथि की शुरुआत 18 सितंबर 2023 की दोपहर 2.09 मिनट से हो जाएगी और तिथि का समापन 19 सितंबर की दोपहर 3.13 बजे होगा. 



भगवान गणेश को खुश करने के उपाय
- अपने जीवन की परेशानियों को मिटाने के लिए ‘ऊं गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा’ मंत्र का 21 माला जाप करें.
- बप्पा को  पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं
- भगवान को दूर्वा चढ़ाएं
- उन्हें मोदक का भोग लगाएं


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.