गरियाबंद: बढ़ते अपराधों के कारण पुलिस उनकी जांच में व्यस्त रहती है. इनके बाद कुछ फर्जी मामला पुलिस के सिर का दर्द और बढ़ा देते हैं. ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से, यहां एक युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची और फिरौती में दो लाख रुपए मांगे. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे रची खुद के अपहरण की साजिश
पूरा मामला गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी रूदेन कुमार प्रधान पानी गांव निवासी स्वयं का अपहरण कर अपने ही साले से दो लाख रुपए की मांग किया और अपने आप को रस्सी से बांधकर खुद की फोटो किसी दूसरे अनजान नंबर से अपने साले की मोबाईल में भेजकर अपहरण हो जाने की जानकारी दी.


ये भी पढ़ें: पहचान छुपाकर गरबा पंडाल पहुंचे मुस्लिम युवक, बना रहे थे लड़कियों की वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा


जीजा के अपहरण से घबराया साला पहुंचा थाने
रूदेन कुमार प्रधान ने अपने साले से बताया कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है. दो लाख नहीं दिए तो जान से मार दिया जायेगा. जिसके बाद उसके साले मनोज सोनवानी ने देवभोग थाने में अपने जीजा के अपहरण हो जाने का शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर मामले को जांच में लिया.


पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
साले के पास से मिले नंबर को पुलिस ने सर्विलांस पर लगाया गया तो युवक का लोकेशन बांसकोट जिला कोंडागांव में मिला, जिसके बाद पुलिस ने उस लोकेशन में पहुंच कर आरोपी रुदेन प्रधान को बांसकोट जिला कोंडागांव से बरामद किया. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और पुलिस को बताया कि पैसे की तंगी की वजह से यह उठाया था. अब पुलिस आरोपी कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.