न्यू ईयर पार्टी का देसी मुर्गा खा गया जर्मन शेफर्ड, पहले लड़ाई, फिर समझौता, पढ़कर मजा आ जाएगा
Jashpur District: न्यू ईयर पार्टी के लिए रखा देसी मुर्गा जर्मन शेफर्ड कुत्ता खा गया, बस फिर क्या था लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें लड़ाई, झगड़ा, समझौता, पुलिस और पैसा सबकुछ है. कहानी फिल्मी सी लगती है, जहां शुरुआत झगड़े से होती है और खत्म समझौते पर हो जाती है, लेकिन शुरुआत से लेकर आखिरी तक ड्रामा जमकर होता है. तो चलिए कहानी पर आते हैं, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आने वाले कुनकुरी थाने में एक मामला पहुंचता है जो कुत्ते और मुर्गे से जुड़ा था. मौका था नए साल के जश्न का ऐसे में एक परिवार ने दावत की तैयारी की हुई थी, चिकन के लिए देसी मुर्गा तैयार था, लेकिन चिकन बनता उससे पहले ही पड़ोसी का जर्मन शेफर्ड कुत्ता आया और उसे खा गया, बस फिर क्या था न्यू ईयर का जश्न फीका हो गया और साल के पहले ही दिन दोनों परिवारों का चक्कर पुलिस थाने में लग गया.
कुत्ते ने खाया मुर्गा तो चल गए लात-घूंसे
सबसे पहले मुर्गे का मालिक थाने में पहुंचा तो पुलिस ने कहा जरा विस्तार से समझाइए हुआ क्या है. मुर्गे का मालिक बोला साहब हमने नए साल के जश्न के लिए देसी मुर्गे का इंतजाम किया था, लेकिन पड़ोसी का का कुत्ता हमारा मुर्गा खा गया, जब हमने विरोध किया तो विवाद शुरू कर दिया. इस वजह से दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई तो हम आपके पास शिकायत दर्ज कराने आए हैं. इस पर थानेदार साहब ने तुरंत ही कुत्ते के मालिक को बुलाया. उसने पहुंचते ही पूरा हाल सुनाया और बोला अब कुत्ता मुर्गा खा गया तो हमारी क्या गलती. पुलिस ने कहा कुत्ता आपका था उसे संभालना भी आप ही को था.
मुर्गे के बदले मुर्गे की मांग, पुलिस ने निकाली तरकीब
मुर्गे का मालिक देसी मुर्गे के बदले देसी मुर्गे के लिए अड़ा था तो कुत्ते का मालिक गलती नहीं मान रहा था. ऐसे में पुलिस ने जोर लगाया और कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने दोनों को समझाया. कहा मुर्गा छोड़िए और पैसा लीजिए अच्छा रहेगा. थानेदार की बात मुर्गे के मालिक को समझ आ गई, तो कुत्ते के मालिक को भी समझ में आ गया कि रिपोर्ट हो गई तो सही नहीं रहेगा, मामला बढ़ने से अच्छा सुलझा ही लिया जाए.
500 रुपए में हुआ समझौता
बस फिर क्या था कुत्ते के मालिक ने थाना प्रभारी के कहने पर मुर्गे के मालिक को 500 रुपए दे दिए और लड़ाई से शुरू यह मामला समझौते पर खत्म हो गया. जो लड़ते हुए थाने में आए थे वह हंसते हुए वापस चले गए. लेकिन जब यह मामला लोगों को पता चला तो चर्चा में खूब रहा.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के इस गांव छोटा सा काम होने में लग गए 4 दशक, अब यहां थोड़ी आसान होगी जिंदगी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!