छत्तीसगढ़ की लड़की की राजस्थान में हत्या, गुजराती दोस्त ने जंगल में फेंका शव, CM बघेल ने जताया दुख
राजस्थान के कोटा में हुई छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की युवती की हत्या के आरोपी उसी का गुजराती दोस्त गिरफ्तार हो गया है. कोटा पुलिस ने उसे गुजरात से गुरफ्तार किया है. मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए बिलासपुर आईजी को राजस्थान पुलिस की जांच में सहयोग करे के निर्देश दिए हैं.
रायपुर: दो दिन से लापता छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की की हत्या कोटा में हो गई है. आरोपी गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है. लड़की की हत्या पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उसके साथ ही इन्होंने बिलासपुर आईजी को निर्देश दिए हैं कि वो राजस्थान पुलिस से समन्वय जल्द ही आरोपियों को सजा दिलाने में सहोयोग करें. सीएम ने कहा कि राजस्थान की जांच टीम के साथ हम पूरा सहयोग करेंगे.
गुजरात से आरोपी हुआ गिरफ्तार
जानकारी आ रही है कि कोटा शहर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गुजरात एसओजी की मदद से आरोपी पकड़ लिया है. उसे पुलिस कोटा लेकर आ रही है. आरोपी से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले की खुलासा हो पाएगा. आरोपी गुजरात की गांधीनगर का निवासी किशन ठाकोर है.
ये भी पढ़ें: टी-शर्ट ने ले ली युवक की जान! आरोपियों ने की पीट-पीटकर हत्या
डिकंपोज होने लगा था शव
कोटा शहर एसपी (राजस्थान) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि लड़की कोटा के निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रही थी. नाबालिक छात्रा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट 6 जून को दर्ज करवाई गई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस पड़ताल में जुटी, तो जांच में सामने आया कि लड़की की अंतिम लोकेशन जवाहर सागर डैम इलाके में है. पुलिस ने जंगल छाना, जहां लड़की का शव शव चंबल के किनारे चट्टान पर लहूलुहान हालात में पड़ा मिला. जंगल में किशोरी का शव डिकंपोज होना शुरू हो गया था.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ने बालिका की पत्थर से कुचल कर हत्या की है. जिसके बाद शव को छुपाने के लिए भी घसीट कर घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ले जाया गया. जंगल के किनारे छोड़ दिया गया है. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से बस स्टैंड पहुंचा. जहां से वह गुजरात भाग गया.
ये भी पढ़ें: पुलिस की बर्बरता: TI के सामने युवक को किया बेहाल, परिजनों से लिए पैसे, अब खैर नहीं
परिजनों को सौंपा गया शव
शव मिलने के बाद लड़की के पेरेंट्स भी कोटा पहुंच गए हैं. उन्होंने ने हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. 9 जून को नाबालिक के शव का पोस्टमार्टम भी हो गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
सोशल मीडिया से हुई थी पहचान
बताया जा रहा है कि किशोरी की जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए एक लड़के से हुई थी. यह लड़का गुजरात का बताया जा रहा है. उसने कोटा में होटल भी लिया हुआ था. बीते दिनों किशोरी से मिलने भी कोटा पहुंचा था. लड़की छह जून से ही गायब थी. गायब हुए लड़के की लोकेशन भी उदयपुर तक पुलिस को ट्रेस हुई. उसके हाद वो कहां गयाब हो गया इसकी जांच शुरू की गई.
LIVE TV