सत्य प्रकाश/कोरबाः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के कोरबा गए थे. इस दौरान एक ओर जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर घेरा. वहीं BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र भी दिए. गृहमंत्री अमित शाह ने  पहले आमसभा के जरिये 2023 विधानसभा और 2024 आम चुनाव का शंखनाद किया. फिर सर्वमंगला माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. उसके बाद कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति बनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक दिवसीय कोरबा दौरे में एक ओर जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर घेरा. वहीं कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र भी देकर गये. कोरबा पहुंचने पर शाह ने पहले आमसभा के जरिये 2023 विधानसभा और 2024 आम चुनाव का शंखनाद किया, फिर सर्वमंगला माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए, उसके बाद कोरग्रुप के नेताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति बनाई.


आमसभा के मंच से गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आमसभा के मंच से कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मैं प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आया हूं. इसलिए जय श्रीराम से शुरुआत करूंगा. कांग्रेस के अत्याचारों की वजह से छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने की लड़ाई रुकी हुई थी. लेकिन अटल जी ने छत्तीसगढ़ वासियों को उनका राज्य दिया. भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता ने 3 बार मौका देकर जिताया. कांग्रेसी छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं. कांग्रेस ने बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम छत्तीसगढ़ को दिया. भाजपा ने बीमारू राज्य छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य की ओर ले जाने का काम किया. चावल वाले बाबा रमन सिंह चावल भेजने का काम करते थे, कांग्रेस सरकार चावल खाने का काम करती है.


गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि भूपेश बघेल फिर से चुनाव में जाएंगे, कुछ किए हो तो 2-4 सूची भी तैयार कर लेंगे. हम अपनी सूची रखे हैं, क्योंकि लोग पूछेंगे प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने काम किया है, भ्रष्टाचार बढ़ाने का, खून खराबा बढ़ाने का काम, बलात्कार बढ़ाने का काम और अंधाधुंध पेड़ कटाई का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. कांग्रेस सरकार में गरीबी नहीं हटी लेकिन गरीब हटने लगे.


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मंच से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र को अब नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम कर रहे हैं. 24 के चुनाव से पहले पूरा देश नक्सलवाद के चपेट से मुक्त करने की हमारी कोशिश है. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए. ये प्रदेश पिछड़ा वर्ग बाहुल है.
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावे कोई काम नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी घर की, गरीब घर की बेटी द्रोपदी मुर्मू को महामहिम द्रोपदी मुर्मू बनाया. छत्तीसगढ़ धान के साथ ही खनिज तत्वों का भी कटोरा है. डीएमएफ के तहत 9 हजार 243 करोड़ छत्तीसगढ़ को मिला है. इसका प्रदेश सरकार ने क्या किया ये मैं पूछने आया हूं? इसके तहत काम नहीं हुए. आप अपने गांव में किसी कांग्रसी का घर देखना, गाड़ी देखना तब समझ आएगा. 


कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कंक्रीट का घर 3 माले का हो गया, घर के बाहर ऑडी कार लग गई. 9 हजार 243 करोड़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. कमल पर वोट डालकर आप इस भ्र्ष्टाचार का हिसाब करें, बाकी हिसाब तो भाजपा की मोदी सरकार तो कर ही लेगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी मूलमंत्र देते हुए कहा कि मैं यहां 2023 और 2024 चुनाव की तैयारी के लिए आया हूं. आप चाहते हैं कि मोदी जी ही 24 में प्रधानमंत्री बनें तो इसके लिए जरूरी है 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाइये. मैं भरोसा दिलाता हूं कि यहां के भ्रष्टाचार का पाई-पाई का हिसाब हमारी केंद्र सरकार करेगी. छत्तीसगढ़ में विकास को गति देने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. एक इंजन है, दूसरा इंजन यहां बीजेपी की सरकार बनाकर लगा दीजिए, हमारा वादा है जो कमी रह गगई है, वो 5 साल में छत्तीसगढ़ में पूरा कर देंगे.


ये भी पढ़ेंः Sarthak App Attendance: ऐप से हाजिरी का डॉक्टरों ने किया विरोध! अटेंडेंस नहीं लगाने का बताया ये कारण