Independence day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर नक्सली जहां लहराते थे काला झंडा, अब वहां फहराया जाएगा तिरंगा
Independence day 2023: आजादी के बाद पहली बार नक्सल प्रभावित इलाकों में हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा 15 अगस्त 2023 को लहराया जाएगा. बता दें कि ये वो ही इलाका है, जहां कभी नक्सली स्वतंत्रता दिवस को काला दिवस के रुप में मनाते थे.
Sukma News: सुकमा जिले के अति नक्सली प्रभावित इलाके में पिछले 8 माह में ग्राम कुंदेड़, बेदरे, सिलगेर, डब्बामरका, पिड़मेल, डब्बाकोंटा एवं तोण्डामरका में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है. आजादी के बाद पहली बार सुरक्षा कैम्पों व नजदीकी ग्रामों में तिरंगा फहराया जाएगा. नए कैम्पों के माध्यम से आसपास के ग्राम विकास कार्यों से लाभांवित हो रहे है. सुकमा को नक्सल मुक्त करने एवं क्षेत्र के विकास के लिये अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प खोला जा रहा है.
गौरलतब है कि पिछले 08 माह में जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों कुंदेड़, बेदरे, सिलगेर, डब्बामरका, पिड़मेल, डब्बाकोंटा एवं तोण्डामरका में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है. इन कैम्पों व नजदीकी ग्रामों में आजादी के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया जायेगा. एक जमाने में ये ग्राम नक्सलियों का गढ़ क्षेत्र हुआ करता था. जहां नक्सली स्वतंत्र रूप से बेखौफ रहा करते थे.
काला झंडा फहराया जाता था
अब स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस को नक्सलियों द्वारा काला दिवस के रूप में मनाकर शासकीय संस्थानों में काला झण्डा फहराया करते थे, लेकिन सुकमा पुलिस के निरंतर प्रयासों से आज की स्थिति वैसी नहीं है, जिले के अधिकतर क्षेत्रों में पुलिस की पकड़ मजबूत बन गई है.
सुरक्षा बलों द्वारा कैम्पों के माध्यम से आसपास के ग्रामों मिसीगुड़ा, दुरनदरभा, मंडीमरका, बोरनगुडा, बरीगुडेम, गुंडराजपदर, दूरमा, भटूटीगुडेम, रंगईगुडा, पेंटापाड़, तोण्डामरका, एलमागुंडा के ग्रामीणों को नक्सलवाद से दूर रहने एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करने के लिये समझाइश दी जा रही है. तथा जिला प्रशासन से संबंध स्थापित कर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है.
एएसपी नक्सल ऑप्स रजत नाग ने बताया कि पिछले 08 माह में जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों कुंदेड़, बेदरे, सिलगेर, डब्बामरका, पिड़मेल, डब्बाकोंटा एवं तोण्डामरका में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है. इन कैम्पों व नजदीकी ग्रामों में आजादी के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया जायेगा. वहीं इस इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षा और विकास के साथ जोड़कर इस क्षेत्र में बदलाव लाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में उत्साहित है.
रिपोर्ट- रंजीत बराठ