Indian Railway: त्योहारों से पहले रेलवे ने बढ़ाई मुसीबतें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 35 ट्रेनें हुई कैंसिल, देखें लिस्ट
Chhattisgarh Train Cancel News: रेलवे (Indian Railway) ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 35 ट्रेनों को एक बार फिर कैंसिल कर दिया है. ये ट्रेनें 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक कैंसिल रहेंगी. यहां देखें पूरी लिस्ट.
Train Cancel List: छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से देखा जा रहा है कि ट्रेनें कैंसिल हुई है. रक्षाबंधन के त्योहार से पहले भी रेलवे (Railway News) ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया था जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर रेलवे ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Train Cancel News) से गुजरने वाली 35 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ये गाड़ियां 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक कैंसिल रहेंगी. इसी महीने में नवरात्रि का त्योहार भी है ऐसे में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. यहां जानिए कौन- कौन सी गाड़ियां रद्द हुई है.
रद्द होने वाली गाड़ियां
रेलवे ने जिन गाड़ियों को कैंसिल किया है. उसमें 7 से 13 अक्टूबर तक बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
8 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.
8 से 13 अक्टूबर तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरा रोड-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी.
8 से 13 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 से 13 अक्टूबर तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
9 से 14 अक्टूबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 अक्टूबर को भूनेश्वर से छूटने वाली 12880 भूनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा.
इसके अलावा 11 से 13 अक्टूबर तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
12 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11 से 13 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
12 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
10 से 13 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
10 से 13 अक्टूबर तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
11 से 14 अक्टूबर तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
10 से 13 अक्टूबर तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
10 से 13 अक्टूबर तक रायपुर से छूटने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
10 से 13 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11 से 14 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11 से 14 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11 से 14 अक्टूबर, 2023 को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11 से 14 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: आज लगा लें ये खास पौधा, इसकी पत्तियों से होता है कई इलाज
साथ ही साथ 11 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी.
11 अक्टूबर को कुर्ला से छूटने वाली 12879 कुर्ला-भूनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11 और 13 अक्टूबर को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 और 14 अक्टूबर को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 अक्टूबर को बिलासपुर से छूटने वाली 12849 बिलासपुर–पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13 अक्टूबर, 2023 को पुणे से छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11 अक्टूबर को पुरी से छूटने वाली 20813 पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14 अक्टूबर, 2023 को जोधपुर से छूटने वाली 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13 अक्टूबर को पोरबंदर से छूटने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
15 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से छूटने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस नहीं चलेगी, जिसकी वजह से यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.
यात्रियों को होगी परेशानी
इसी महीने में नवरात्रि का त्योहार है जिसकी वजह से लोग अपने घरों पर जाते हैं. लेकिन रेलवे के द्वारा ट्रेनें कैंसिल करने के बाद यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि इस समय देवी मंदिरों में जाने के लिए भक्त एक स्थान से दूसरी जगह पर जाते हैं. हर साल देवी मंदिरों में जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती थी, लेकिन इस बार ट्रेनें कैंसिल हो गई है.