Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, MP-CG रूट पर ये ट्रेनें हुई रद्द
Indian Railway भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया है, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों के निरस्त होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
भोपाल/बिलासपुर। रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ रूट पर चलने वाली 40 ट्रेने आज से 21 दिन के लिए निरस्त रहेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बाद अब पश्चिम मध्य रेलवे ने भी ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. हालांकि इनमें से कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.
18 दिन तक चलेगा काम
बताया जा रहा है कि रेलवे ने सुधार कार्यों के तहत यह फैसला लिया है. न्यू कटनी जंक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते ट्रेने निरस्त की गई है. जिसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. यह काम 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 (18 दिन) तक किया जायेगा. इस काम के पूरा होते ही सभी गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी.
ये ट्रेनें रहेगी निरस्त
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक
इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक
भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 एवं 28 सितंबर को
बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर को
बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक
विशाखापट्टनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 एवं 29 सितंबर को
दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक
मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 22.एवं 29 सितंबर को
जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 15 सितम्बर से 03 तक
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर
इन ट्रेनों के मार्ग रहेंगे परिवर्तित
19, 26 सितंबर को हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस
18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अजमेर-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस
18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
बता दें कि इन ट्रेनों के निरस्त होने और कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडे़गा. हालांकि 18 दिन के सुधारीकरण काम के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा.