रजनी ठाकुर/रायपुर: अंडरब्रिज के काम को लेकर 22-24 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. जिनमें से दो ट्रेनें रद्द हैं. 8 ट्रेनें देरी से चलेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें डायवर्ट रूट पर चलेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रहीं रद्द होने वाली गाडियां
23 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702
08703/08704, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी


सरकारी नौकरी: युवाओं के लिए खुशखबरी, MPPSC में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई


देरी से रवाना होने वाली गाडियां
अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
23 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल को साईंनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
23 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी.


बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-
23 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी.
23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी.
23 अप्रैल को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होगी.
23 अप्रैल को गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी.
23 अप्रैल को अंतागढ़ से छूटने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी.
23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी.


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
22 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया –उसलपुर –कटनी के बीच रद्द रहेगी.