Railway News: अचानक बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, बदले कई ट्रेनों के रूट ; देखें लिस्ट
Train Were Canceled: छत्तीसगढ़ में 22-24 अप्रैल तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. ये रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द की गईं.
रजनी ठाकुर/रायपुर: अंडरब्रिज के काम को लेकर 22-24 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. जिनमें से दो ट्रेनें रद्द हैं. 8 ट्रेनें देरी से चलेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें डायवर्ट रूट पर चलेंगी.
ये रहीं रद्द होने वाली गाडियां
23 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702
08703/08704, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
सरकारी नौकरी: युवाओं के लिए खुशखबरी, MPPSC में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई
देरी से रवाना होने वाली गाडियां
अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
23 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल को साईंनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
22 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
23 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी.
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-
23 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी.
23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी.
23 अप्रैल को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होगी.
23 अप्रैल को गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी.
23 अप्रैल को अंतागढ़ से छूटने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी.
23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
22 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया –उसलपुर –कटनी के बीच रद्द रहेगी.