JCCJ candidate 5th list Release: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए JCCJ ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस  और BJP ने अपनी सभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. JCCJ अब तक 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है. देखें अब तक की सभी सीटों के लिए  प्रत्याशियों के नाम-   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JCCJ की पांचवी लिस्ट जारी
शुक्रवार को जारी हुई लिस्ट में पार्टी ने 27 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है-


  1. भरतपुर-सोनहत से सुखमंति सिंह को टिकट

  2. मनेंद्रगढ़ से आदित्य राज डेविड

  3. भटगांव से सुनील गुप्ता

  4. रामानुजगंज से ज्ञानी सिंह

  5. लूंड्रा से इटाउर तिर्की

  6. सीतापुर से जेम्स टोप्पो

  7. पत्थलगांव से नेहरू लकड़ा

  8. रायगढ़ से  मधु बाई किन्नर

  9. खरसिया से परिमल यादव

  10. धरमजयगढ़ के जोगेंद्र इक्का

  11. रामपु से बालमुकुंद राठिया

  12. तखतपुर से दिनेश कौशिक

  13. बिल्हा से नेहा भारती 

  14. पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन

  15. बसना से डॉ. अनामिका पाल

  16. बलौदाबाजार से योगेश साहू

  17. भाटापारा में जीतेन्द्र बंजारे

  18. रायपुर पश्चिम से भगत हरबंस

  19. अभनपुर से माखन ताम्रकर

  20. राजिम से भुनेश्वर निषाद

  21. कुरूद से तेजेश्वर कुरे

  22. संजारी बालोद से शकुंतला देवांगन

  23. दुर्ग ग्रामीण से ढालेश साहू

  24. दुर्ग शहर से ऋषि टंडन

  25. वैशाली नगर से डॉ. दिवाकर भारती

  26. अहिवारा से रीती देशलहरा

  27. साजा से डोमन देशलहरा


चौथी लिस्ट में था सिर्फ एक नाम
अपनी चौथी टीम में पार्टी ने सिर्फ एक सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया था. 


  1. सरायपाली से किस्मत लाल नंद


तीसरी लिस्ट
पार्टी की तीसरी लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था.


  1. सामरी से प्रभा बेला मरकाम

  2. लोरमी से सागर सिंह बैस

  3. मुंगेली से सरिता भारद्वाज

  4. जांजगीर-चांपा से रविंद्र द्विवेदी 

  5. महासमुंद से राशि महिलांग 


दूसरी लिस्ट
दूसरी लिस्ट में JCCJ ने 11 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.


  1. कोटा से रेणु जोगी 

  2. अकलतरा से ऋचा जोगी

  3. गुंडरदेही से आरके राय

  4. कसडोल से मनहरण गुरुसाई

  5. मस्तूरी से चांदनी भारद्वाज

  6. जैजैपुर से टेकचंद चंद्रा

  7. प्रेम नगर से जगलाल सिंह देहाती

  8. पाली तानाखार से छत्रपाल सिंह कंवर

  9. बिलासपुर से अखिलेश पांडे

  10. रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे

  11. भिलाई नगर से जहीर खान 


छत्तीसगढ़ वाला दाव क्या कांग्रेस को MP में दिलाएगा सत्ता की कुर्सी


पहली लिस्ट में थे 16 उम्मीदवारों के नाम


  1. पंडरिया से रवि चंद्रवंशी

  2. कवर्धा से सुनील केसरवानी

  3. खैरागढ़ से लक्की कुंवर नेताम

  4. डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती

  5. राजनांदगांव से शमशूल आलम

  6. डोंगरगांव से मुकेश साहू

  7. खुज्जी से विनोद पुराम

  8. मोहला मानपुर से नागेश पुराम

  9. कोंडागांव से शंकर नेताम

  10. नारायणपुर से बलिराम कचलाम

  11. बस्तर से सोनसाय कश्यप

  12. जगदलपुर से नवनीत चांद

  13. चित्रकोट से भरत कश्यप

  14. दंतेवाड़ा से बेला तेलाम

  15. बीजापुर रामधर जुर्री 

  16. कोंटा से देवेंद्र तेलाम 


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 7 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि 3 दिसंबर को सभी सीटों के लिए काउंटिंग होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और BJP ने सभी 90 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.