JCCJ candidate 3rd list Release:  छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस  और BJP ने अपनी सभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस दौरान JCCJ भी धीरे-धीरे अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करि रही है. गुरुवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने लोरमी विधानसभा सीट से BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ सागर सिंह बैस को मैदान में उतारा है. JCCJ अब तक 32 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है.  देखें तीसरी लिस्ट में शामिल सभी पांचों सीट के नाम और प्रत्याशी- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JCCJ की तीसरी लिस्ट जारी


  1. सामरी से प्रभा बेला मरकाम

  2. लोरमी से सागर सिंह बैस

  3. मुंगेली से सरिता भारद्वाज

  4. जांजगीर-चांपा से रविंद्र द्विवेदी 

  5. महासमुंद से राशि महिलांग 


दूसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम
पार्टी ने बुधवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम थे. 


  1. कोटा से रेणु जोगी 

  2. अकलतरा से ऋचा जोगी

  3.  गुंडरदेही से आरके राय

  4. कसडोल से मनहरण गुरुसाई

  5. मस्तूरी से चांदनी भारद्वाज

  6. जैजैपुर से टेकचंद चंद्रा

  7. प्रेम नगर से जगलाल सिंह देहाती

  8. पाली तानाखार से छत्रपाल सिंह कंवर

  9. बिलासपुर से अखिलेश पांडे

  10. रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे

  11. भिलाई नगर से जहीर खान 


पहली लिस्ट में थे 16 उम्मीदवारों के नाम
JCCJ ने कुछ दिनों पहले अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम थे-


  1. पंडरिया से रवि चंद्रवंशी

  2. कवर्धा से सुनील केसरवानी

  3. खैरागढ़ से लक्की कुंवर नेताम

  4. डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती

  5. राजनांदगांव से शमशूल आलम

  6. डोंगरगांव से मुकेश साहू

  7. खुज्जी से विनोद पुराम

  8. मोहला मानपुर से नागेश पुराम

  9. कोंडागांव से शंकर नेताम

  10. नारायणपुर से बलिराम कचलाम

  11. बस्तर से सोनसाय कश्यप

  12. जगदलपुर से नवनीत चांद

  13. चित्रकोट से भरत कश्यप

  14. दंतेवाड़ा से बेला तेलाम

  15. बीजापुर रामधर जुर्री 

  16. कोंटा से देवेंद्र तेलाम 


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 7 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि 3 दिसंबर को सभी सीटों के लिए काउंटिंग होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और BJP ने सभी 90 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 


पहले चरण का चुनाव
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होगा. इस दिन राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों के लिए वोटिंग होगी. जबकि बाकी की बची हुई 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इस बार कांग्रेस और BJP दोनों ने हर सीट के लिए कड़ी टक्कर देने वाले प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. 3 दिसंबर को साफ होगा कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती है या फिर  BJP की वापसी होती है.