सड़क को बनाया रेसिंग ट्रैक तो दिखी मौत, डिवाइडर से टकराकर कार हवा में उछलकर पलटी
कार चालक को रेस लगाना महंगा पड़ गया. डिवाइडर से टकराकर कार हवा में गोते लगाते हुए पलटी. एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई.
नीलम दास पड़वार/कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में उस समय देखने वालों के दिल दहल गए जब एक कार हवा में उछली और दो-तीन गोते लगाते हुए नीचे धड़ाम से गिर गई. कार के चालक ने सड़क को ही रेसिंग ट्रैक बना दिया था जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा.
एयरबैग खुला लेकिन ड्राइवर कार में फंसा
कोरबा के बुधवारी स्थित आदिवासी शक्तिपीठ के पास एक कार डिवाईडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. वह तो समय पर कार का एयरबैग खुल गया लेकिन वह कार मे फंस गया जिसे वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला और सीधे अस्पताल में दाखिल कराया.
फिल्मी स्टाइल में कार हवा में उछली
बताया जा रहा है कि दो कारों के ड्राइवर आपस में रेस कर रहे थे. रेस के चक्कर मे ही एक कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर फिल्मी स्टाइल में दो-तीन बार गोते खाते हुए पलट गई. दुर्घटना के बाद दूसरा कार चालक मौके से गायब हो गया.