Korba News: कोरबा। कई बार अनजानें में छोटी से गलती कितनी भारी पड़ सकती है इसका उदाहरण सामने आया है छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले से. यहां एक गांव में मां न खांसी की दवा (Cough Syrup) के धोखे में अपने ही बच्चे की कीटनाशन (Insecticide) पिला दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई. आनन फानन में बच्चे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?
मामला उरगा थाना क्षेत्र के दादर कला गांव का है. यहां मां ने अनजाने ने दवाई की जगह नवजात बच्चे को कीटनाशक पिला दिया. बच्चे की स्थिति बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां SNCU में रखकर बच्चे का उपचार किया गया. फिलहाल बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है.


ये भी पढ़ें: थाने में महिला आरक्षक की गोदभराई, स्टाफ वाले बने रिश्तेदार; देखें फोटो


बच्चे को आ रही थी खांसी
जानकारी के मुताबिक, चार दिन के बच्चे को खांसी थी. गुरुवार को बच्चे की तकलीफ मां से देखी नहीं गई. इसलिए उसने घर में दवाइयां ढूंढनी शुरू कर दी. घर में रखी कुछ दवाइयों की शिशियों की तलाश की इस दौरान उसके हाथ एक बोतल लग गई जिसमें कीटनाशक मौजूद था. मां ने यह सोचा की इस दवाई से शायद खांसी ठीक हो जाएगी.


जानकारी के अभाव में हुआ गलती
जानकारी के अभाव में मां न अनजाने और हड़बड़ी में खांसी की दवा समझकर बच्चे के मुंह में कीटनाशक की दो-चार बूंदें डाल दी. इससे बच्चे की तबीयत और बिगड गयी. तब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने तत्काल परिवार के अन्य सदस्यों को अपनी भूल की जानकारी दी.


ये भी पढ़ें: बदलेगा एक और रेलवे स्टेशन का नाम, होशंगाबाद, हबीबगंज के बाद निशातपुरा का नंबर


मेडिकल कॉलेज में भर्ती है बच्चा
आनन-फानन में बच्चे को कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल लाया गया. यहां उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जीवन रक्षक दवाओं के जरिये नवजात की स्थिति सामान्य की कोशिश गयी. डॉक्टरों ने बताया अभी बच्चा खतरे से बाहर है उसे SNCU में भर्ती किया गया है.