CBSE Class 10th 12th Result 2023: आ गया सीबीएससी का रिजल्ट, यहां करें चेक
CBSE Result 2023 10th 12th Live Updates: सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. इस साल करीब 38 लाख बच्चे परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे.
CBSE Result 2023 10th 12th Live Updates: सीबीएसई ने साल 2023 के लिए 10वीं-12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा
नवीनतम अद्यतन
ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड:
रोल नंबर
स्कूल नंबर
जन्म तिथि
एडमिट कार्ड आईडीCBSE Board Result 2023 Live Update: 10 वीं की परीक्षा में भी त्रिवेंद्रम रीजन 99.91% पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है. जबकि 99.18% के साथ बेंगलुरु दूसरी और 99.14% के साथ चेन्नई तीसरे 97.27% के साथ अजमेर चौथे और पुणे 96.92% के साथ पांचवे स्थान पर है.
CBSE Board Result 2023 Live Update: पिछले बार की तुलना में इस बार कि रिजल्ट में -1.28 प्रतिशत का अंतर आया है.
CBSE Board Result 2023 Live Update: साल 2022 में 10 वीं में 19 लाख 76 हजार 668 बच्चे पास हुए थे. जबकि साल 2023 में 20 लाख 16 हजार 779 बच्चे पास हुए हैं.
CBSE Board Result 2023 Live Update: साल 2022 में 10 वीं का रिजल्ट 94.40 प्रतिशत था जबकि साल 2023 में ये 93.12 प्रतिशत है.
CBSE Board Result 2023 Live Update:10 वीं के रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 प्रतिशत के साथ टॅाप पर है जबकि भोपाल 91.24 प्रतिशत के साथ 12वें नंबर पर है.
CBSE Board Result 2023 Live Update: 10 वीं के रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन ने बाजी मारी है. बता दें कि यहां पर पास प्रतिशत 99.91 रहा.
CBSE Board Result 2023 Live Update: इस बार की बोर्ड परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें कि 94.25% लड़कियां, तो 92.72% लड़के परीक्षा में सफल हुए हैं.
CBSE Board Result 2023 Live Update: CBSE Board 2022 का रिजल्ट 94.40 प्रतिशत था. जबकि इस साल 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
ऐसे चेक करें CBSE बोर्ड रिजल्ट 2023
1. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseacademic.nic.in पर जाएं.
2. सीबीएसई 10 वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
3. रोल नंबर, कोड दर्ज कर सब्मिट करें.
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.CBSE Board Result 2023 Live Update: 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी. बता दें कि इस एग्जाम के लिए 21,86,940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
CBSE Board Result 2023 Live Update: CBSE Board 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि16 लाख छात्रों ने ने एग्जाम दिया था.
CBSE 10th Result 2023: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट ओपन कर दिया
CBSE Board Result 2023 Live Update: CBSC बोर्ड की परीक्षा में इस साल कुल 87.33% विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं.
Cbse Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है. लेकिन वेबसाइट ठप होने की वजह से पैरेंट्स और स्टूडेंटस परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
टॅाप 5 रीजन:
इस बार त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है. जबकि 98.64% के साथ बेंगलुरु दूसरी, 97.40% के साथ चेन्नई तीसरी, 93.24% के साथ दिल्ली वेस्ट चौथी और 91.84% के साथ पांचवी पोजिशन पर है.साल 2023 में CBSE Board Result के तीन बड़े बदलाव:
रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं दी जाएगी.
इस साल मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी.
सब्जेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1% स्टूडेंट्स को क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.CBSE Board Result 2023 Live Update: CBSE Board ने साल 2024 की परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. बता दें कि साल 2024 में 15 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं होंगी.
CBSE Board Result 2023 Live Update: 1 लाख 25 हजार 705 स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट की परीक्षा देंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवैल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे.
CBSE Board Result 2023 Live Update: इस साल बोर्ड की परीक्षा में 1450174 बच्चे पास हुए हैं. जबकि साल 2022 में 1330662 बच्चे पास हुए थे. अगर हम प्रतिशत की बात करें तो इस बार के रिजल्ट में -5.38 प्रतिशत का अंतर आया है.
CBSE Board Result 2023 Live Update: CBSE Board 2022 में 1435366 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. जबकि साल 2023 में 1660511 बच्चे परीक्षा में बैठे थे.
CBSE Board Result 2023 Live Update: CBSE Board 2022 की परीक्षा में 92.71% बच्चे पास हुए थे. जबकि साल 2023 में 87.33% बच्चे पास हुए हैं.
CBSE Board Result 2023 Live Update: कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1% स्टूडेंट्स को क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट बोर्ड की तरफ से दिया जाएगा.
10th 12th CBSE Board Result 2023 Live
1. त्रिवेंद्रम - 99.91%
2. बेंगलौर 98.64%
3. चेन्नई 97.40%
4. दिल्ली वेस्ट 93.24%
5. चंडीगढ़ 91.84%
6. दिल्ली ईस्ट 91.50%
7. अजमेर 89.27%
8. पुणे 87.28%
9. पंचकुला 86.93%
10. पटना 85.47%
11. भुवनेश्वर 83.89%
12. गुवाहटी 83.73%
13. भोपाल 83.54%
14. नोएडा 80. 36%
15. देहरादून 80.26%
16. प्रयागराज 78. 05%CBSE Board Result 2023 Live Update: इस बार बोर्ड के रिजल्ट में भोपाल रीजन 83.54 प्रतिशत के साथ 13 वें स्थान पर है. अगर हम साल 2022 के प्रतिशत की बात करें तो ये 90.74 प्रतिशत था.
10th 12th CBSE Board Result 2023 Live
त्रिवेंद्रम रीजन 87.33% प्रतिशत के साथ टॉप पर
बेंगुलरु 98.64 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर10th 12th CBSE Board Result 2023 Live
नोएडा रीजन में 80.36 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास.
देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास.
प्रयागराज रीजन में 78.05 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पासCBSE Board Result 2023 Live Update: छात्र Text Message पर जाकर सीबीएसई 12वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें. इसके बाद 77388299899 पर भेज दें. ऐसा करने पर रिप्लाई के तौर पर उनका रिजल्ट आ जाएगा.
CBSE Board Result 2023 Live Update: त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है. यहां का पास प्रतिशत 99.91 है. जबकि भोपाल रीजन 83.54 प्रतिशत के साथ 13 वें स्थान पर है.
10th 12th CBSE Board Result 2023 Live
सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि इस साल फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन स्टूडेंट्स को नहीं दिया गया है. ना ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया जिससे अनहेल्दी कॉम्पटीशन न होCBSE Board Result 2023 Live Update: Cbse Result 2023 में लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं. बता दें कि साल 2022 में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी.
CBSE Board Result 2023 Live
लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी
Girls - 90.68%
Boys - 84.67%
90% से अधिक 1,12,838
95% से अधिक 22,622CBSE Board Result 2023 Live Update
पिछले साल से 5% गिरा रिजल्ट
साल 2022 - 92.71% था रिजल्ट
त्रिवानंदपुरम का पास % सबसे ज्यादा- 99.91%Cbse Result 2023: बता दें कि CBSE इस साल रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा.
CBSE Board Result 2023 Live Update
Total students - 16,60,511
Passed - 14,50,174
Pass % - 87.33इस तरह से भी कर सकते हैं चेक:
छात्र डिजीलॉकर वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन में लॉग इन करके डिजिलॉकर डाउनलोड कर सकते हैं.
छात्रों को फोन पर एसएमएस के माध्यम से डिजिलॉकर खातों के लिए क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे.
ऐप में पूछे गए चीजों को दर्ज करें
परिणाम दिखाया जाएगा.CBSE Board Result 2023 Out
इस साल 12वी में कुल 16,96,770 बच्चे थे. इनमें से 7,45,433 छात्र और 9,51,332 छात्राएं थींCBSE Board Result 2023 Out
कुल पास प्रतिशत 87.33% है. त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर है. यहां 99.91 पास प्रतिशत है. लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं.Cbse Result 2023: सीबीएसई बोर्ड द्वारा पिछले साल 2022 में घोषित किए नतीजे में 12वीं कक्षा के 92.71 फीसद छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी.
CBSE Board 10th, 12th Result 2023:
साल 2023 में सीबीएसई की कक्षा 10वीं में करीब 16 लाख छात्रों ने एग्जाम दिया था. एग्जाम 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीCbse Result 2023: इस बार 10वीं-12वीं कक्षा में 38.73 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 10वीं कक्षा के लिए 21.86 लाख और 12वीं कक्षा के लिए 16.96 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था. ऐसे में अब 12 वीं का रिजल्ट जारी हो गया है.
CBSE Class 10th 12th Result 2023
ऐसे चेक करें CBSE बोर्ड रिजल्ट 2023
1. सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseacademic.nic.in पर जाएं
2. सीबीएसई 12वीं और 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें
3. रोल नंबर, कोड दर्ज कर सब्मिट करें
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
5. भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लेंCbse Result 2023: सीबीएसई बोर्ड ने सत्र 2022-23 में 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बता दें कि इस बोर्ड एग्जाम में अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 87.33% रहा है.
CBSE का रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं... cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in... सीबीएसई रिजल्ट ऑनलाइन देगा. इसके बाद मार्कशीट ऑफलाइन मिलेगी.
CBSE Board 10th, 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड की एग्जाम इस बार 5 अप्रैल को खत्म हुई थी. हाल ही में ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को लेकर फेक नोटिस वायरल हुआ था. सीबीएसई ने इस खबर का खंडन भी किया था