Chhattisgarh Budget 2022 Live: छत्तीसगढ़ में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, कर्मचारियों में जश्न का माहौल

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है.

chhattisgarh budget 2022: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है. 9 मार्च को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्तमंत्री चौथ बजट को पेश करेंगे.  इस बजट में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.


गोबर का ब्रिफकेस लेकर पहुंचे सीएम
बता दें कि गोबर से बना सूटकेस लेकर CM भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे है. कुछ देर बाद वे छत्तीसगढ़ सरकार का सत्र 2022-23 का बजट पेश करेंगे. बजट बॉक्स में  ‘गोमय वसते लक्ष्मी’ लिखा है.  

नवीनतम अद्यतन

  • बजट की बड़ी बातें
    - सेवाग्राम की स्थापना फिलहाल 5 करोड़ का प्रावधान
    - बस्तर के पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी को राजीव गांधी भूमिहीन कृषक न्याय योजना का मिलेगा लाभ
    - औद्योगिक पार्क बनाकर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां शिल्प के काम होंगे
    - 600 करोड़ का प्रावधान, इससे सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी
    - व्यापम पीएससी में स्थानीय प्रतिभागियों के परीक्षा शुल्क माफ
    - मुख्यमंत्री रेशम मिशन की घोषणा
    - रैली कोकून का निर्यात कम होगा
    - नानगुर में कोकून बैंक की स्थापना की जाएगी
    - नगरीय निकाय क्षेत्र में C मार्ट की स्थापना की जाएगी
    - इनमें छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल आदिवासी अंचल में बनने या पैकेजिंग होने वाले उत्पाद बिक्री के लिए होंगे
    - मलखम्ब अकादमी की स्थापना की जाएगी
    - विधायक निधि की राशि 2 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ की गई
    - त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता बढ़ाया गया
    - अधिसूचित क्षेत्रों में पंचायत चलाएंगे रेत खदान
    -एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो का गठन किया जाएगा
    - बस्तर के सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स नाम पर नवीन कैडर बनाने की घोषणा
    - इसमें नक्सल पीड़ित आत्मसमर्पित होते हैं
    - इस घोषणा से इनका प्रमोशन और वेतन वृद्धि हो सकेगी

  • सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा
    - सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 किया गया
    - पंचायत क्षेत्र में खदान संचालित करने हेतु ग्राम पंचायत की सहमति जरूरी 
    - विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किए जाने की घोषणा
    - मोर जमीन मोर मकान एवं मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रावधान
    - नगरीय निकायों के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30% कम करने की घोषणा
    - मिशन अमृत 2.0 के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु 200 करोड़ का प्रावधान
    - खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान
    - ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 एवं नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबों का किया जाएगा गठन
    - रायपुर के लाभांडी में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी में सेटअप एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 1 करोड़ 70 लाख का प्रावधान

  • सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा-

    - जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान
    - जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान
    - जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में की गई वृद्धि
    - जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया
    - जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया
    - जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया..

  • बजट के बड़े ऐलान
    - इस साल हिंदी माध्यम के भी 32 स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोलने का फैसला लिया है
    - चिराग परियोजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान
    - इस साल 112 करोड़ का प्रावधान गन्ना खरीदी के लिए,
    - राजीव गांधी किसान योजना के तहत 6 हजार करोड़ का प्रावधान

  • सीएम ने बजट भाषण में कहा-

    -10 हजार सोलर पम्पों के लिए इस बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान 
    -प्रधानमंत्री आवास योजना में 800 करोड़ का प्रावधान
    - मुख्यमंत्री रेशम प्रसंस्करण के लिए योजना आएगी

  • छत्तीसगढ़ बजट के बड़े ऐलान
    -अधिवक्ताओं के मानदेय में आगामी वर्ष से वृद्धि की घोषणा
    -2020-21 की तुलना में चालू वर्ष के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 11.54 फीसदी वृद्धि का अनुमान 
    -कृषि क्षेत्र में 3.88 औद्योगिक क्षेत्र में 15.44 और सेवा क्षेत्र में 8.54 फ़ीसदी वृद्धि का अनुमान
    -औद्योगिक क्षेत्र में अनुमानित वृद्धि दर राष्ट्रीय दर से 3.64% अधिक
    -राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 4 लाख 61 करोड़ होना अनुमानित
    -पिछले वर्ष की तुलना में 13.60 फीसदी अधिक

     

  • सीएम भूपेश बघेल की घोषणा; अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों के दिव्य स्थलों पर पूजा करने वाले पुजारियों बैगा, गुनिया, मांझी आदि को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ मिलेगा.

  • सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा- शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link