MP News Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एमपी दौरा रद्द, PM नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को आएंगे बिलासपुर

रुचि तिवारी Sep 29, 2023, 23:36 PM IST

MP Live Update 29 september 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

Live MP News Today 29 september 2023: आज यानी 29 सितंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • Indore News: आज इंदौर में गणेश विसर्जन में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जिनके परिजन से मृत से मुलाकात के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांडीलपुरा स्थित बच्चों के निवास पहुँचे.

     

  • MP Crime news: पति ने की पत्नी की हत्या ,आरोपी पति फरार.

     

  • Gwalior News
    - निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत
    - पूर्व सरपंच मुकंदी लाल बघेल के परिवार के हैं बच्चे
    - एक ही परिवार के हैं तीनों मासूम बच्चे..
    - करहिया के गोलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे बच्चे
    - 30 फुट गहरा था तालाब
    - तालाब में पानी पीने के लिए रुके थे बच्चे

  • Amit Shah mp visit cancel
    - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एमपी दौरा रद्द...
    - 1 अक्टूबर को अब भोपाल नहीं आएंगे अमित शाह...
    - गृह मंत्री अमित शाह ने 1 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई थी बड़ी बैठक.
    - चुनाव के लिहाज से बुलाई गई थी बैठक...
    - अमित शाह का दौरा रद्द होने के बाद बैठक भी किया गया कैंसिल...

  • Ayurved university student protest

    - एमपी आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र हड़ताल की राह पर
    - आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रों की हड़ताल जारी...
    - भोपाल में भूख हड़ताल पर बैठे खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र....
    - चार सूत्री मांगों को लेकर कर भूख हड़ताल पर आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र
    - आयुर्वेद कॉलेज के पीजी-यूजी छात्रों के साथ ट्रेनी छात्र कर रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
    - आयुर्वेद के इंटर्न छात्र स्टाइपेंड बढ़ाने और समय पर एग्जाम करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन...

  • Balaghat News
    बालाघाट शहर से सटे ग्राम भरवेली में स्थित भूमिगत मेगनीज खदान मेगनीज ओर इंडिया लिमिटेड में काम के दौरान हुए हादसे में एक युवा मजदूर की मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजा तथा अन्य मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया.

     

  • PM Modi Chhattisgarh Visit
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के परिवर्तन यात्रा के समापन पर कल बिलासपुर में होने वाली सभा में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम सभा को संबोधित करेंगे. बिलासपुर संभाग में विधानसभा की सबसे ज्यादा 24 सीटें है. इसलिए भी राजनीतिक दलों का बड़ा फोकस यहां है. इससे पहले राहुल गांधी भी हाल ही में आवास न्याय सम्मेलन में यहां शामिल हुए थे. पीएम के दौरे पर कांग्रेस निशाना साध रही है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि पीएम पहले भी आए है. और छत्तीसगढ़ को कुछ हासिल नहीं हुआ है. आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 

     

  • Katani News: सुनसान जंगल में मिली एक युवती की लाश पुलिस, जांच में जुटी.

     

  • Narsinghgarh News
    कल नरसिंहगढ़ से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई थी. जहां एक एडवोकेट और उसके बेटे को अर्धनग्न कर बेल्ट से घंटों तक पीटा गया. जिसके विरोध में जिला अधिवक्ता संघ राजगढ़ ने कार्य से विरत रहने का आव्हान किया है. वहीं अधिवक्ता शेख मुजीब का कहना हैं कि आरोपियों पर जिन धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए था. पुलिस ने उन धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया. इसलिए अधिवक्ता संघ राजगढ़ ने कार्य से विरत रहने का आव्हान किया है.

  • Chhattisgarh Rail Cancel
    छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 37 ट्रेनें फिर से कैंसिल की है. इसके लिए रेलवे ने यार्ड निर्माण और तीसरी लाइन से जोड़ने को वजह बताया है. लोगों का कहना है कि ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से परेशानी होती है. वहीं राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. वहीं भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता का कहना है कि रेलवे उन्नत हो रही है. इस वजह से ट्रेनें कैंसिल हो रही है. कांग्रेस विकास विरोधी है

     

  • Guna News: गुना हिजाब पर फिर विवाद, गुना के प्रिंस ग्लोबल स्कूल में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन.

     

  • Bilaspur: 30 सितंबर को बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में PM नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा.

     

  • Shajapur News: शाजापुर पहुंची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, पूर्व मंत्री ने लगाया आरोप मध्यप्रदेश में 9 बेटियां रोज हो रही बलात्कार का शिकार.

  • Khargone News: खरगोन जिले में दो अलग-अलग बस एक्सीडेंट
    - मुख्यमंत्री की सभा में खरगोन आ रही बस घाट में सीधी उतरी, कोई बड़ी जनहानि नहीं, सभी यात्री सुरक्षित
    - झिरन्या के पलोना से खरगोन सभा में आ रही थी बस, हेलापडावा घाट में सीधी उतरने से बस आगे से क्षतिग्रस्त हुई
    - दूसरी घटना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की खरगोन सभा में जा रही बस ने भीकनगांव के पास मोटर साइकिल सवार को रौंदा, एक की मौत और एक घायल

     

  • Ujjain Rape Case: उज्जैन रेप कांड पर सियासत जारी
    - कांग्रेस पीड़िता के परिवार को देगी सहायता राशि
    - एमपी कांग्रेस पीड़िता के परिजनों को 5 लख रुपए की तत्काल सहायता राशि देगी
    - पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सहायता राशि देने की घोषणा की
    - जरूरत पड़ने पर अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करने का वचन भी दिया
     

  • Bhopal News: सामाजिक न्याय विभाग के संविदा कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय को घेरा
    - जिला दिव्यांग पुनर्वास के कर्मचारी संविदा नीति लागू नहीं होने से नाराज
    - बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय को घेरा

  • MP ELECTION BREAKING NEWS
    - अक्टूबर के पहले सप्ताह में एमपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का हों सकता है एलान
    - एमपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
    - चुनाव आयोग की विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी
    - 4 अक्टूबर को फाइनल मतदाता सूची का होगा प्रकाशन
    - सूत्रों के हवाले से खबर 10 अक्टूबर से पहले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान संभव
    - 6 अक्टूबर के आसपास आचार संहिता लग सकती है
     

  • MP NEWS: Changes in Rahul Gandhi Madhya Pradesh Visit
    - राहुल गांधी के एमपी दौरे में बदलाव
    - भोपाल की जगह इंदौर आएंगे राहुल गांधी
    - वायुसेना के फ्लाईपास्ट के चलते भोपाल की जगह इंदौर आएंगे
    - फ्लाईपास्ट एयरशो के चलते किसी प्लेन को लैंडिंग की परमिशन नहीं
    - दिल्ली से पहले इंदौर आएंगे राहुल गांधी और कमलनाथ
    - सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे इंदौर एयरपोर्ट
    - इंदौर से सीधे हेलीकॉप्टर से कमलनाथ के साथ कालापीपल जाएंगे
    - 11.15 बजे पहुंचेंगे कालापीपल के पोलायकला गांव
    - जनाक्रोश यात्रा के रथ पर सवार होकर पहुंचेंगे सभा स्थल
    - 11.30 से 1.30 बजे तक मंच रहेंगे जहां सभा को संबोधित करेंगे
    - कालापीपल से इंदौर आएंगे फिर दिल्ली रवाना हो होंगे
    - कल एमपी दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी...

     

  • Chhattisgarh News:  जगदलपुर में भाजपा नेता योगेंद्र कौशिक ने नेताओं के लिए किया आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग
    - भाजपा नेता योगेंद्र कौशिक का वीडियो आया सामने
    - भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते आए नजर 
    - कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई 
    - कोतवाली थाने में योगेंद्र कौशिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

  • Durg News: दिल्ली,दुर्ग और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
    - भिलाई के स्मृति नगर में पकड़ाया 18 किलो सोना समेत आरोपी
    - दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भिलाई में आकर छुपा था आरोपी
    - दिल्ली पुलिस,दुर्ग पुलिस और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
    -  आरोपी का नाम लोकेश श्रीवास
    - 15 करोड़ कीमत का 18 किलो सोना जप्त

  • raipur news: भाजपा के कांग्रेस के संरक्षण में पर हो रहे अपराध वाले बयान पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का पलटवार
    - कहा: उज्जैन में मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ
    - वहां बीजेपी की सरकार है, तो क्या ये कहना उचित है कि भाजपा के संरक्षण में अपराध हो रहे
    - केंद्र में बीजेपी है, देश में होने वाले अपराध भी क्या बीजेपी के संरक्षण में हो रहे
    - इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए

     

  • Narendra singh Tomar: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर दिया बयान
    - महाराणा प्रताप लोक के शिलान्यास पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा बहुत शुभ दिन है,
    - राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप लोग का शिलान्यास हुआ है
    - महाराणा प्रताप का जीवन त्याग और तपस्या से भरा हुआ है
    - उनका जीवन अनुकरणीय है
    - महाराणा प्रताप सभी समाजों के राष्ट्रभक्त लोगों के आराध्य हैं
    - तोमर ने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया
    - PM दौरे के लेकर बोले तोमर- प्रधानमंत्री का आना हमारे लिए ऊर्जा प्रदान करता है
    - 2 अक्टूबर को ग्वालियर वासियों को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात देंगे पीएम

  • छत्तीसगढ़ का मौसम
    छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 30 सितंबर के बाद राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की आशंका जताई है.
     

  • - MP Weather News
    - मौमस विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है.
     

  • Bhopal News: कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा,दिग्गजों ने झोंकी ताकत
    - आगर विधानसभा की जनआक्रोश यात्रा में शामिल होंगे
    - युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी
    - जनसभा को भी करेंगें सम्बोधित,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत अन्य नेता रहेंगे मौजूद
    - कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जनआक्रोश यात्रा में होंगे शामिल
    - शाजापुर के कालापीपल में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
    - 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

     

  • Raipur News: रायपुर में 6 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म
    - 14 साल के नाबालिक पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
    - खेल रही बच्ची को अकेली पाकर दिया घटना को अंजाम
    - 14 साल का आरोपी नाबालिक को पुलिस ने पकड़ा

     

  • Bhopal News: कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा, दिग्गजों ने झोंकी ताकत
    - आगर विधानसभा की जनआक्रोश यात्रा में शामिल होंगे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी
    - जनसभा को भी करेंगें संबोधित,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत अन्य नेता रहेंगे मौजूद
    - कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जनआक्रोश यात्रा में होंगे शामिल
    - शाजापुर के कालापीपल में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
    - 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

     

  • PM Narendra Modi MP Visit
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा
    - एक सप्ताह में दो बार MP दौरे पर रहेंगे PM मोदी
    - 2 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे मोदी
    - 5 अक्टूबर को छतरपुर-जबलपुर का दौरा करेंगे PM 
    - ग्वालियर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे
    - ग्वालियर के मेला ग्राउंड परिसर में होगा कार्यक्रम
    - आवासों के गृह-प्रवेश कार्यक्रम के साथ अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण के और भूमि-पूजन भी करेंगे पीएम

     

  • Durg News: पीएम आवास का आज होगा आवंटन
    - लॉटरी के जरिए दोपहर 12 बजे किया जाएगा आवंटन
    - 104 चरणों में लॉटरी के जरिए 174 आवास किया जा चुके हैं आवंटित
    - डाटा सेंटर में होगा पीएम आवास का आवंटन
     

  • Ratlam News: अनंत चतुर्दशी पर निकला झांकियो व अखाड़ों का प्रदर्शन
    - क्रेन पर मलखम्भ, तो बेटियों ने घुमाया बजरंग बली का घोटा
    - रतलाम में अनंत चतुर्दर्शी पर पुरानी परंपरा के तहत किया गया गणेश विसर्जन 
    - व्यायाम शालाओं की ओर से आकर्षक झांकियां और अखाड़ों का प्रदर्शन किया गया 
     

     

  • Ganesh Visarjan: MP में रही गणेश विसर्जन की धूम
    - अनंत चतुर्दशी के मौके पर जगह-जगह निकली गणेश जी की झांकियां
    - हर्षोल्लास के साथ दी गई बप्पा को विदाई

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link