MP News Live: दमोह में दहशत से पहले धराया बदमाश, कोरबा में दर्दनाक हादसा; यहां पढ़ें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर खबर

रुचि तिवारी Jul 02, 2023, 21:24 PM IST

Live MP News Today 2 July 2023: आज यानी 2 जुलाई 2023 दिन रविवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 2 July 023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.


 

नवीनतम अद्यतन

  • कांग्रेस विधायक पर FIR 
    विदिशा से कांग्रेस के विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. भार्गव पर पीएम मोदी को लेकर अपशब्दों बोलने का आरोप है.
    बीजेपी की शिकायत के आधार पर विदिशा के कोतवाली थाने में धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया है.

     

  • CG News: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर. बाइक सवार युवक की मौके पर मौत.

     

  • MP News: कांग्रेस ने नगर पालिका के सड़क निर्माण पर उठाए सवाल, गुणवत्ता की जांच की मांग की.

     

  • Raipur News: महाराष्ट्र की राजनीति में उलटफेर के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि,आने वाले समय में और भी राजनीतिक उठापटक देखने को मिलेगा. 

     

  • MP News: भिंड जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं का हंगामा.

     

  • MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मोहाड़ी फॉल में पिकनिक मनाने गए युवक की सेल्फी लेने के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद युवक के घर में मातम पसरा हुआ है.

     

  • MP News: ग्वालियर में एक छात्रा ने युवक पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस में छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

     

  • CG News: तीन बाइक सवार युवक गिरे कुएं में,एक की मौत दो की हालत नाजुक.

     

  • MP News: किसान की फसल के पैसे सिस्टम की गलती से डले दूसरे खाते में.अपने ही पैसों को लेने के लिए किसान 2 महीने से परेशान.

     

  • अजीत पवार बने डिप्टी सीएम
    - अजीत पवार बने महाराष्ट्र के नए डिप्टी CM
    - पवार के साथ 9 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
     

  • Ajit Pawar’s shocker for NCP
    - NCP नेता अजित पवार हुए बागी
    - समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे
    - बन सकते हैं डिप्टी CM

     

  • Durg News: निको स्टील प्लांट के मैनेजर का अपहरण करने वाला पूर्व सैनिक पुलिस की हिरासत में
    - निको कंपनी के मैनेजर को उसके दोस्त के द्वारा अपहरण करने और उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला
    - देर रात आरोपी गिरफ्तार
    - निको स्टील प्लांट के डिप्टी मैनेजर गंगदेव प्रसाद का दिनदहाड़े किया था अपहरण
    -  4 लाख रुपए के लेनदेन का था मामला 

     

  • Dewas News: Woman thrashed deaf and dumb man by tying him to a pole in Sonakutch
    - देवास के सोनकच्छ में मूक-बधिर को खंभे से बांधकर महिला ने की मारपीट
    - गांव दौलतपुर का एक वीडियो वायरल
    - एक महिला ने इंदौर-भोपाल हाईवे पर मूक बधिर व्यक्ति को बांधकर की मारपीट 
    - महिला का आरोप- मूकबधिर संतोष उसे फोन लगाकर परेशान करता है
    - वायरल वीडियो में हाथ जोड़कर व कान पकड़कर माफी मांगता नजर आ रहा मूकबधिर 
     

  • CM Bhupesh Baghel Address Aryasamaj Sammelan
    -आर्य समाज सम्मेलन के मंच से सीएम भूपेश बघेल ने कहा-
    - हमारे राष्ट्रीय नेताओं और आर्यसमाज का पुराना योगदान रहा है. 
    - हमारे यहां भी कांग्रेस के नेताओं का झीरम घाटी कांड में नरसंहार हुआ था. 
    - उसके बाद कोई व्यक्ति रायपुर से बस्तर जाने का सोच नहीं पाता था, इतनी दहशत थी. 
    - जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद महात्मा गांधी और पंडित जवाहारलाल नेहरू ने अंग्रेजों के दौर में उस दहशत के बावजूद वहां बड़ी सभा का साहस किया था. 
    - आर्य समाज का उसमें सहयोग था

     

  • Rajnandgaon tomato price
    सब्जियों की बढ़ी कीमतें थमने का नाम नही ले रही है. टमाटर की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी हुई है. राजनादगांव के सब्जी बाजार में भीड़ तो है लेकिन खरीदी कम हो रही है. आम लोगो का कहना है कि रोजमर्रा की जरूरत के सब्जियां मंहगी होने से उनका बजट बिगड़ गया है. 100 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है.

  • BHOPAL NEWS: CM Shivraj Singh Address C20 Summit
    - C 20 समिट में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज
    - CM शिवराज ने कहा- सेवा भारत के मूल में है, मप्र में हमको ये सिखाया है कि दूसरों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं और दूसरों को कष्ट पहुचाने से बड़ा कोई पाप नहीं है
    - प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो यह उद्घोष भारत ने किया है
    - मनुष्य के न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार की ड्यूटी
    - शिक्षा - स्वस्थ जैसे सुविधाएं मुहैया करवाना जिम्मेदारी
    - केंद्र और राज्य सरकारें इसलिए ही बनाती है अलग-अलग योजनाएं
    - हम केवल मनुष्य की चिंता नहीं करते, भारत मे पक्षियों गिलहरियों के लिए दाना-पानी रखा जाता है
    - अलग - अलग मान्यता के रूप में अलग अलग जीव जंतु, प्राणियों को मानते है

     

  • CG News: Sushil Anand Shukla reaction on Union Minister Rajnath Singh's statement On Conversion in CG
    - सुशील आनंद शुक्ला ने कहा - वो देश के रक्षा मंत्री हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ में आकर झूठ बोला
    - इसका मतलब साफ है कि भाजपा चाहती है छतीसगढ़ में धर्मांतरण हो
    - अपने राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं,यहां अक्सर छोटे-मोटे मंत्री घूमते रहते हैं
    - केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बढ़ा हैं

     

  • Balrampur News: दुबे कॉम्प्लेक्स में संचालित हीरो इलेक्ट्रिक के शो रूम में लगी भीषण आग 
    - आग लगने से हुआ भारी नुक्सान
    - 2 स्कूटी सहित अन्य सामग्री भी जल कर हुई खाख
    - दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू 
    - शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

     

  • Kawardha News: मामूली बात पर आरोपी ने व्यक्ति डंडे से किया सिर पर वार
    - अस्पताल ले जाते हुई की मौत
    - आरोपी चन्नू निषाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    - मृतक का नाम टीकम जयसवाल जयसवाल 
    - पिपरिया थाना अंतर्गत खैरवार गांव का मामला

     

  • Raisen News: विशेष जज ने गैंग रेप के दो दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई
    - रायसेन जिला अदालत की अत्याचार निवारण की विशेष जज ने गैंग रेप के दो दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई
    - साथ ही 2-2 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया
    - मुख्य आरोपी को SC-ST एक्ट में भी आजीवन कारावास की सजा

     

  • Raisen News: विशेष जज ने गैंग रेप के दो दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई
    - रायसेन जिला अदालत की अत्याचार निवारण की विशेष जज ने गैंग रेप के दो दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई
    - साथ ही 2-2 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया
    - मुख्य आरोपी को SC-ST एक्ट में भी आजीवन कारावास की सजा

     

  • Korba News: कोरबा में भीषण हादसा, दो ट्रेलर की मौत
    - कोरबा में दो ट्रेलर में सीधी टक्कर
    - दोनों ट्रेलर चालक की मौके पर हुई मौत
    - पाली- बिलासपुर मार्ग की घटना

     

  • Sidhi News: Big Road Accident in Sidhi
    - सीधी में बड़ा सड़क हादसा
    - सिहावल तहसीलदार हुए सड़क हादसे का शिकार
    - सीधी से रीवा रेफर हुए तहसीलदार
    - अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो
    - तहसीलदार, पटवारी सहित आधा दर्जन कर्मचारी घायल
    - रेहा नदी के पास हुआ हादसा

     

  • Damoh News: दहशत फैलाने से पहले धरा गया बदमाश
    - दमोह के बटियागढ़ में दहशत फैलाने से पहले बदमाश गिरफ्तार
    - एक अवेध देसी कट्टा और 6 कारतूस बरामद
    - कट्टे की दम पर शख्स इलाके में दहशत फैला कर अपना दबदबा बनाना चाहता था

     

  • MP News: Digvijay singh in support of Congress MLA Jeetu Patwari
    -दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- किसानों के लिए व बिजली उपभोक्ताओं के लिए आंदोलन करना यदि अपराध है तो हम बार-बार करेंगे. उनके लिए संघर्ष में हम सब साथ हैं. जीतू लगे रहो!हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे असहमत हैं, जीतू पटवारी के समर्थन में उतरे कमलनाथ. 

     

  • MP NEWS: Kamal Nath in support of Congress MLA Jeetu Patwari
    - कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के समर्थन में MP PCC चीफ कमलनाथ 
    - कमलनाथ ने भड़कते हुए ट्वीट किया: भोपाल की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को किसान और बिजली बिल के खिलाफ आंदोलन के एक पुराने मुकदमे में सजा सुनाई है. हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे असहमत हैं. हम ऊंची अदालत में इस फैसले को चुनौती देंगे.मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जनता की लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेंगे, चाहे उनके खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही की जाए. समाज को हक दिलाने के लिए आंदोलन करना नेता का पहला कर्तव्य है, यह संविधान की मूल भावना के अनुरूप है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं ने यही सीखा है. पूरी कांग्रेस पार्टी जीतू पटवारी के साथ है. हम सब मिलकर लोकतांत्रिक  संवैधानिक और अदालती तरीके से अन्यायी सरकार का मुकाबला करेंगे. 

     

  • Damoh News: BSP MLA Rambai got angry again on police checking
    - पुलिस चेकिंग पर फिर बसपा विधायक रामबाई को आया गुस्सा
    - पथरिया के बेलखेड़ी में गुस्साई रामबाई
    - पुलिसवालों को सुनाई खरी-खोटी, लोगों से अपने वाहन निकालने को कहा 

     

  • Satna News:सतना जिले के सभापुर थाने में पदस्थ नगर सैनिक सड़क हादसे का शिकार हो गया
    -बाइक सवार सैनिक को अज्ञात वाहन की ठोकर लगी 
    - सैनिक गंभीर रूप से घायल 
    - सैनिक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
    - वहां से मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया
    -  घटना कोठी थाना क्षेत्र के बरहना गांव के पास की है

     

  • Durg News: भिलाई के अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में बनेगा पास्ता और नूडल्स
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया कि शहरी योजनाओं का विस्तार
    - दुर्ग जिले में स्थापित की गई है 6 इकाइयां
    - जिले में इंडस्ट्रियल पार्क किए गए हैं स्थापित,जिसमें गोबर पेंट के साथ-साथ नूडल्स और पास्ता का भी होगा उत्पादन
     

  • Dhamtari News: सीएएफ का जवान हुआ निलंबित
    - तीन बेटियों के बाद उसकी पत्नी फिर हुई गर्भवती
    - नगरी में पदस्थ था आरक्षक प्रहलाद सिंह
    - राष्ट्रीय जनसंख्या नीति एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के तहत हुई है कार्रवाई

  • Korba News: Car collided with trailer in Darri Bridge korba, 3 died
    -कोरबा दर्दनाक हादसा
    - नवनिर्मित दर्री ब्रिज में ट्रेलर से जा टकराई कार 
    - कार में सवार शहर के 3 युवकों की मौत
    - बीती अर्धरात्रि की घटना, पुल पर बैठे मवेशी को बताई जा रही दुर्घटना का कारण

     

  • BHOPAL NEWS: CM Youth Internship for Professional Development Program
    - युवाओं को साधने के लिए सरकार का सबसे बड़ा दांव
    - आज से शुरू होगा मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम बैच 2 के लिए आवेदन
    - लर्न और अर्न के कॉन्सेप्ट के साथ सरकार का मॉडल
    - प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न्स का चयन किया जाएगा
    - प्रतिमाह 8 हजार रुपए का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा
    - सरकार को योजनाओं और जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे जनसेवा मित्र

     

  • Bhopal News: Female constable rescues passenger stuck between platforms
    - प्लेटफॉर्म के बीच फंसी यात्री को महिला आरक्षक ने बचाया
    - चलती ट्रैन में चढ़ने की कोशिश करने के दौरान गिरी थी महिला यात्री
    - पति के साथ चलती ट्रैन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी यात्री
    - यात्री का पति तो ट्रैन में चढ़ गया लेकिन महिला यात्री गिर गई और प्लेट फॉर्म और गाड़ी के बीच फंस गई
    - महिला आरक्षक उमा पटेल ने सूझबूझ का परिचर देते हुए तुरंत महिला को बचाया
    - भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 की घटना

     

  • Bhopal News: नए सत्र की नई पहल: सरकारी स्कूलों के शिक्षक की मनमानी रोकने के लिए होगी विशेष मॉनिटरिंग
    - शिक्षकों की अनुपस्थिति रोकने समेत शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए अधिकारी करेंगे निरीक्षण
    - मॉनिटरिंग के आधार पर होगी स्कूलों को ग्रेडिंग
    - अधिकारियों को विमर्श पोर्टल पर अपलोड करना होगा निरीक्षण रिपोर्ट
    - जिला शिक्षा अधिकारियों, सहायक संचालक, उप संचालको को सप्ताह में दो दिन करना होगा निरीक्षण
    - एक माह में 20 स्कूलों को करने होगा निरीक्षण
    - निरीक्षण करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

     

  • MP News: एमपी के युवाओं के लिये बड़ी खबर
    - प्रदेश में 4 जुलाई को लॉंच होगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
    -रवींद्र भवन भोपाल में योजना का शुभारंभ कार्यक्रम होगा
    - कार्यक्रम में MMSKY पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा
    - सीएम शिवराज ने आज करेंगे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक
    - शाम 5:30 बजे होगी बैठक
    - बैठक में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव एवं जन सम्पर्क आयुक्त रहेंगे मौजूद
    - योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप और नौकरी उपलब्ध कराएगी सरकार
    - 8-10 हजार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा

     

  • Shajapur News: शाजापुर जिले में हुई जोरदार बारिश, कालीसिंध नदी उफान पर
    - शाजापुर में जोरदार बारिश 
    - उफान पर कालीसिंध नदी
    - लोगों ने जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार किया
    - कई इलाकों में जल भराव

     

  • Bhopal News: कोलार से सोमवार शाम को पानी सप्लाई नहीं, पहले ही कर ले व्यवस्थाएं
    - सोमवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा पंप हाउस
    - इस वजह से शाम तक नहीं हो सकेगा पानी सप्लाई
    - 20% आबादी को होगी परेशानी
    - कल कोलार फिल्टर प्लांट कैंपस में स्थित क्लियर वाटर पंप हाउस में होगा मेंटेनेंस का काम
    -इन इलाकों पर पड़ेगा असर: आरिफ नगर, रेशम केंद्र, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, कांग्रेस नगर, जेपी नगर, ग्रीन पार्क, शांति नगर, बाल विहार, शाहजहांनाबाद, अरेरा कॉलोनी ई-6, सूरज नगर, नया बसेरा, डीआरपी लाइन, राहुल नगर, शास्त्री नगर, वहीदिया स्कूल, इब्राहिमपुरा आदि

     

  • Bhopal News: Congress Political Affairs Committee meeting on July 4
    - 4 जुलाई को होगी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक
    -बैठक में कमलनाथ दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल
    -बैठक में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी KC वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी रहेंगे मौजूद
    - जुलाई महीने में कांग्रेस के दिग्गजों के दौरों को लेकर होगी तैयारी
    - बड़ी सभाओं की तैयारी में जुटेगी कांग्रेस
    - कमलनाथ खुद तैयार करेंगे अपना दौरे का प्लान
    - ग्वालियर चंबल और विंध्य पर कांग्रेस करेगी फोकस

     

  • Bhopal News: White Deer in van vihar bhopal
    - जेब्रा, जिराफ के बाद अब वन विहार में जल्द दिखेंगे सफेद हिरण
    -सतना के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी से सफेद हिरण लाने की तैयारी
    -एनिमल एक्चेंज प्रोग्राम के तहत 3 सफेद हिरण लाए जाएंगे वन विहार
    - इसे लेकर प्रबंधन ने लिखा है पत्र
    - फिलहाल वन विहार में 77 काले हिरण हैं मौजूद

     

  • Raipur News: CM Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann Chhattisgarh Visit
    -आज आम आदमी पार्टी फूंकेगी चुनावी बिगुल
    - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आएंगे छत्तीसगढ़
    - बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की विशाल महारैली
    - दोपहर 1.30 बजे अरविंद केजरीवाल महारैली में होंगे शामिल
    - सभा को करेंगे संबोधित
    - भ्रष्टाचार और प्रदेश की अन्य समस्याओं को लेकर आप निकलेगी महारैली

     

  • Raipur News: प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की कार्यवाई सतत प्रगतिरत
    - आयोग की खास पहल “कोई मतदाता ना छूटे
    - वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल पर ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म
    - 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
    - मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने आवेदन भी भरे जाएंगे
    - प्रदेश में अब तक कुल 19587994 मतदाता दर्ज

     

  • MP Assembly Elections 2023: Election Commission of India officials Madhya Pradesh Visit
    - चुनावी साल में चुनाव आयोग ने की मप्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज
    - भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का मप्र का दौरा
    - आज से 5 जुलाई तक निर्वाचन आयोग के अधिकारी रहेंगे भोपाल में
    - विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों का लेंगे जायजा, करेंगे बैठक
    - मतदान केंद्र की तैयारियां, नए मतदाताओं, मतदाता सूची और कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर भी लेंगे अपडेट

     

  • Raipur News: CM भूपेश बघेल आज रायपुर और पाटन के दौरे पर रहेंगे
    - विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    - सुबह 11.10 बजे आर्य समाज के प्रांतीय आर्य महासम्मेलन और ज्ञान ज्योति पर्व में होंगे शामिल
    - दोपहर 12.10 बजे प्रदेश साहू संघ के नवनिर्मित अर्जुन सदन के लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - फिर 3.10 बजे पाटन के सीएम होंगे रवाना
    - साढ़े 3 बजे छत्तीसगढ़ झोरिया यादव समाज के सामाजिक महासम्मेलन में होंगे शामिल
    - शाम 5 बजे सीएम लौटेंगे मुख्यमंत्री निवास

     

  • MP News: CM शिवराज के आज के कार्यक्रम
    - सुबह 11 बजे बुरहानपुर में केले की फसलों के हुए नुकसान की राहत राशि का वितरण करेंगे सीएम शिवराज
    - सुबह 11:35 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में करेंगे पौधारोपण
    - दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में जी20 के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - दोपहर 2:00 बजे सीएम हाउस में आयोजित अखिल भारतीय पाल समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - 5:30 बजे सीखो कमाओ योजना के शुभारंभ की करेंगे तैयारी बैठक
    - बैठक में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के अपर मुख्य सचिव,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव एवं जन संपर्क आयुक्त रहेंगे मौजूद

     

  • Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में आज सामान्य रहेगा मौसम
    - प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है, बादल भी छाए रहेंगे
    - मध्य छत्तीसगढ़ और मैदानी हिस्सों में फिलहाल बारिश की संभावना कम है 
    - दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है

     

  • MP weather News: Heavy Rainfall Alert in Madhya Pradesh
    - मध्य प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी
    - ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना और छतरपुर तेज बारिश की संभावना
    - निवाड़ी, ओरछा, आगर, राजगढ़, सागर और रतलाम में हल्की बारिश के आसार
    - मौसम विभाग के मुताबिक पूरे जुलाई माह में अच्छी बारिश की उम्मीद

     

  • Raipur News: CM Bhupesh Baghel Will Attend Arya Mahasammelan
    -सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर में 
    - आर्य महासम्मेलन और अर्जुन सदन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - पाटन में झेरिया यादव समाज के सामाजिक सम्मेलन में होंगे शामिल

     

  • Raipur News: CM Bhupesh Baghel Will Attend Arya Mahasammelan
    -सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर में 
    - आर्य महासम्मेलन और अर्जुन सदन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - पाटन में झेरिया यादव समाज के सामाजिक सम्मेलन में होंगे शामिल

     

  • Bhopal News: Two-day C-20 summit ends today in Bhopal
    - भोपाल में दो दिवसीय C-20 समिट का समापन आज
    - सी-20 सेवा सम्मेलन में 'सेवा ही सर्वोच्च धर्म है' विषय पर हो रहा मंथन
    - समापन सत्र में सीएम शिवराज सिंह होंगे शामिल
    -जी20 के सेवा सम्मेलन सी20 में सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवायोगियों का करेंगे सम्मान
    - सुबह 11:45 बजे शामिल होंगे सीएम शिवराज
    - भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉविनय सहस्त्रबुद्धे और सी 20 शेरपा विजय के नांबियार सेवा योगियों को करेंगे सम्मानित
    - इसके साथ ही मुख्यमंत्री सेवा के क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों और आगामीरणनीति पर रखेंगे अपने विचार

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link