MP News Live: भोपाल के बाद इंदौर में भी वायरल हुआ पिटाई का वीडियो! छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज

रुचि तिवारी Jun 21, 2023, 23:48 PM IST

Live MP News Today 21 June 2023: आज यानी 21 जून 2023 दिन बुधवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 21 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.


 

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: बिलासपुर से बड़ी खबर. डिवाइडर से टकराई तेज रफ्ताकर कार पलटी. घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल

     

  • CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय अमरकंटक दौरे पर पहुंचे. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा-पाठ की.

     

  • MP News: शिवपुरी में 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार.

     

  • CG News: सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने  कव्वाताल क्षेत्र में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

     

  • CG News: बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित डमरू फर्नीचर की दुकान में आग लग गई.

     

  • MP News: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया मानपुर जिले के मोहला पहुंचीं.

     

  • MP News: शिवपुरी में एसी की पाइप लाइन लीक होने से एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए.

     

  • MP News: जबलपुर में एक गाय के पेट से करीब 75 किलो पॉलीथिन निकल गई.

     

  • CG News: मौसम का बदला मिजाज

     

  • MP News:  छिन्दवाड़ा के देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लम्बे समय से चल रहे जुआफड़ पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर जुआरियों के कब्जे से नकदी रुपए और लाखों रुपए की सामग्री जब्त की है.

  • CG News: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बीजापुर द्वारा अनुसूचित क्षेत्रो में स्थानीय आरक्षण को बहाल कर स्थानीय मूलनिवासियों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पर भर्ती सुनिश्चित किये जाने को लेकर प्रदर्शन व रैली कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.

  • mp news: छिन्दवाड़ा के देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लम्बे समय से चल रहे जुआफड़ पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर जुआरियों के कब्जे से नकदी रुपए और लाखों रुपए की सामग्री जब्त की है.

     

  • mp news: छिन्दवाड़ा के देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लम्बे समय से चल रहे जुआफड़ पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर जुआरियों के कब्जे से नकदी रुपए और लाखों रुपए की सामग्री जब्त की है.

     

  • mp news: इंदौर में परिवार से परेशान होकर एक दंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पति पत्नी ने जहर खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया.

     

  • mp news: पन्ना में शराब की तस्करी करते भाजयुमो का मंडल अध्यक्ष गिरिफ्तार.

     

  • Mp news: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने भ्रष्टाचार करने में धर्म को भी नहीं छोड़ा.

     

  • CG News: छत्तीसगढ़ में 4 स्वामी आत्मानंद कॉलेज खुलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में 4 महाविद्यालयों की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.

  • mp news: आज केंद्रीय इस्पात ओर ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मण्डला से नैनपुर के बीच चलने वाली दक्षिण, पूर्व मध्य रेल की स्पेशल ट्रेन 08285/ 08286 की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की.

     

  • MP News: मण्डला में आज केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मण्डला से नैनपुर के बीच चलने वाली दक्षिण, पूर्व मध्य रेल की स्पेशल ट्रेन 08285/ 08286 की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की.

  • mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि बॉयफ्रेंड के शादी कर लेने से दुखी एक युवती ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी.

  •  cg news: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पैरों में दर्द होने के कारण आज सोफे में बैठकर किया योग.

     

  • mp news: रायसेन के किन्नरों ने विदिशा के किनारों पर किया हमला. अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर विदिशा के किन्नरों ने एसपी को दिया ज्ञापन.

     

  •  cg news: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के पैसे हितग्राहियों से वापस केंद्र की ओर से मांगने के मसले पर सियासत शुरू हो गई है.

     

  • bhopal news: भोपाल पुलिस पर लगा ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज का आरोप. रातभर कार्यकर्ताओं चला धरना, रायसेन रोड पर किया चक्काजाम.

     

  • Bhopal News: गीता प्रेस को शांति पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. अब हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है.

     

  • Anuppur news: अनूपपुर शासकीय नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई का छापा
    - शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय अनूपपुर में सीबीआई का छापा

  • Raipur News: रिम्स अस्पताल की आग पर पाया गया काबू
    -रिम्स अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है

  • Dhirendra Shastri: अज्ञातवास से लौटे धीरेंद्र शास्त्री
    - पांच दिन के अज्ञातवास से लौटे धीरेंद्र शास्त्री
    - लौटकर कहा- पांच दिन के अज्ञातवास में सनातन से संबंधित पुस्तक का किया लेखन
    - अब बागेश्वर धाम जाएंगे धीरेंद्र शास्त्री
    - वहां से राजगढ़ में 3 दिवसीय हनुमान चत्रित का करेंगे पाठ

  • Gwalior news: former MLA Gajraj Singh Sikarwar suffered paralysis attack
    - बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार को आया पैरालाइसिस अटैक
    - ग्वालियर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती
    - मौके पर बड़ी संख्या में परिजनों के साथ स्थानीय लोग मौजूद
    - डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी

  • रायपुर: रिम्स अस्पताल में लगी आग
    -अस्पताल के फोर्थ फ्लोर में लगी आग 
    -अस्पताल को खाली कराया जा रहा है

  • BHOPAL NEWS: भोपाल की सड़कों पर हाईवोल्टेज ड्रामा
    - नशे में धुत युवती का देर रात राजधानी भोपाल की सड़को पर हाईवोल्टेज ड्रामा
    - पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए खुद बताया CBI अधिकारी
    - खुद को CBI अधिकारी बताते हुए पुलिसकर्मियों को पोल खोलने की धमकी दे रही है युवती

  • yoga diwas: मध्य प्रदेश भवन और मध्यांचल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास
    - नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन और मध्यांचल में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया
    - वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग थीम पर आयोजित इस योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया
    - कार्यक्रम में आवासीय आयुक्त पंकज राग, अपर आवासीय आयुक्त प्रकाश उन्हाले और मध्य प्रदेश शासन के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण शामिल हुए

     

  • UCC को लेकर कांग्रेस हमलावर
    - कांग्रेस बोली चुनाव के समय की सरकार को ऐसे नियमों की क्यों याद आती
    - UCC की बात चुनावी जुमले के अलावा कुछ भी नहीं है
    - देश में गरीबी, बेरोजगारी, हत्या और डकैती चरम पर है
    - मंत्री विश्वास सारंग ने की समान नागरिक संहिता कानून की मांग

  • Dindori News: डिंडोरी-मंडला स्टेट हाइवे में ग्रामीणों ने किया चकाजाम
    - बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मंडला-डिंडोरी स्टेट हाइवे पर लगाया जाम
    - ग्राम पंचायत बहेरा के कछरा टोला का मामला
    - अब तक गांव में नहीं पहुंच पाई है बिजली
    - सौभाग्य योजना के तहत गांव में बिजली पहुंचाने का काम हुआ था स्वीकृत
    - ठेकेदार व बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गांव तक नही पहुंच पाई बिजली

  • Shahdol Big News: पंचशील इंस्टिट्यूट ऑफ नार्सिंग में CBI का छापा
    - मध्यप्रदेश के 275 कॉलेज में से 75 कॉलेज में थी गड़बड़ी
    - हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने पंचशील इंस्टिट्यूट ऑफ नार्सिंग में मारा छापा
    - 7 सदस्य टीम पहुंची, कॉलेज में उपस्थित शिक्षकों से पूछताछ जारी
    - कॉलेजो के दस्तावेजों को खंगाल रही है टीम

  • Raipur News: दोपहार बाद प्रदेश में आंधी की संभावना 
    - छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना
    - मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर के बाद प्रदेश का मौसम बादल सकता है
    - कई हिस्सों में आज तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश की भी संभावना

  • Indore Viral Video: भोपाल के बाद इंदौर में भी व्यक्ति को पीटने का वीडियो वायरल
    - भोपाल के बाद इंदौर में भी एक व्यक्ति को मारते हुए वीडियो वायरल
    - कुछ बदमाश एक व्यक्ति को अपने पैर पड़ने की बात करते हुए और मारते नजर आ रहे हैं
    -  वीडियो वायरल होने के बाद लसूड़िया पुलिस ने वीडियो प संज्ञान लिया 
    - आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

     

  • BHOPAL NEWS: हमीदिया अस्पताल में मर्चुरी में रखे शव को कुचलने के मामले में जांच के आदेश
    - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिए जांच के आदेश
    - जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई
    - मॉड्यूलर मर्चुरी बनाने के भी निर्देश

     

  • MP News: मध्य प्रदेश में कॉमन सिविल कोड लागू करने की मांग
    - मंत्री विश्वास सारंग ने कहा समान नागरिक संहिता कानून जरूरी
    - एमपी में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए
    - एक देश में एक संविधान ही होना चाहिए
    - यह सभी वर्गों के लिए जरूरी है

     

  • Surajpur Fire: 9 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई आग
    - सूरजपुर के गोदाम में लगी आग बुझाने की कोशिश जारी
    - 9 घंटे बाद भी धधक रही है आग
    -दमकल की टीम देर रात 2 बजे से ही मौके पर मौजूद
    - एक दमकल कर्मी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा

     

  • Naxal Commander Manu Dugga Murder
    - नक्सली कमांडर मानू दुग्गा की हत्या
    - नकस्ली साथियों ने ही की मानू दुग्गा की हत्या
    - मानू दुग्गा पर पैसा और नक्सल संगठन की लड़कियों पर बुरी नजर रखने का आरोप था
    -  नक्सली मानू 2006 से नक्सली संगठन में सक्रिय था

  • Inodre Fire in Central Mall: इंदौर के सेंट्रल मॉल में लगी आग
    - सेंट्रल मॉल में लगी आग, लोगों को बाहर निकालने का किया जा रहा प्रयास
    - आग लगने का कारण अज्ञात
    - काले धुंए के कारण अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा

     

  • Bhopal News:2023 चुनाव को लेकर जिलों का फीडबैक लेंगे आज CM शिवराज
    - मुख्यमंत्री शिवराज आज अलग-अलग जिलों की कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर लेंगे
    - मुख्यमंत्री कोर समिति के सदस्यों से करेंगे 121 चर्चा
    - विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर फीडबैक लेंगे मुख्यमंत्री
    - दोपहर 11 बजे सीएम जिलो की कोर कमेटी की बैठक लेंगे

     

  • Morena Fridge Blast: मुरैना में घर में रखे फ्रिज में विस्फोट 
    -नए फ्रिज को चालू करते ही जोरदार धमाका 
    -धमाके से  छत की पटिया टूटी
    - घर का सामान जलकर राख
    - करीब 4 लाख रुपए का हुआ नुकसान

     

  • Bijapur IED Blast:बीजापुर ब्रेकिंग
    - बीजापुर के गंगालूर और पुसनार के बीच नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट
    - ब्लास्ट में DRG का एक जवान घायल
    - नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान, लौटने के वक्त नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाकर किया था IED प्लांट 
    - घायल जवान के जांघो में आई गंभीर चोट
    -जिला अस्पताल बीजापुर में चल रहा घायल जवान का इलाज
     

  • Chhatarpur News:बागेश्वर बाईपास रोड पर मिला अधेड़ का शव
    - बागेश्वर धाम में बीती रात मिला अधेड़ का शव
    - सागर का रहने वाला है मृतक
    - पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
    - एक महीने में मिला चौथा शव  
    - जांच में जुटी पुलिस
     

     

  • MP News: विंध्य में आदिवासियों को लेकर सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस में भिड़ंत
    - बीजेपी के दिग्गजो के आने से पहले कांग्रेस का आदिवासी सम्मलेन आज
    -  चुनावी साल में आदिवासियों पर कांग्रेस का फोकस
    - आज शहडोल में कांग्रेस का आदिवासी सम्मलेन,नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह होंगे शामिल
    - शहडोल में मानस भवन में आयोजित होगा विशाल आदिवासी सम्मेलन 

     

  • Yoga Day: मध्य प्रदेश के मंदसौर में योग पर राजनीति शुरू हो गई है. बता दें कि भाजपा प्रवक्ता और मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने योग दिवस पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया की कभी भी राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, ने योग से जुड़ने की अपील की है क्या.

  • Shivrpuri Road Accident: शिवपुरी में बड़ा हादसा
    - बस और कार की भिड़ंत
    - 7 लोग घायल
    - 2 लोग गंभीर
    - घायलों का इलाज जारी
    - घटना कारण रोंग साइड बताया जा रहा है

  • MP News: एमपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज
    - जुलाई में होगा चुनाव आयोग की टीम का मप्र में पहला दौरा 
    - तीन जुलाई को उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आएगा दल
    - 3 जुलाई को भोपाल और इंदौर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक होगी
    - चार जुलाई को शेष सभी जिलों के अधिकारियों से टीम करेगी बात 
    - पांच जुलाई को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी होगी बैठक
     

  • Amit shah in Chhattisgarh: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
    - 22 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
    - गुरुवार को दुर्ग के जयंती स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित
    - गायिका उषा बारले के घर भी जाएंगे

     

  • Raipur News: योग दिवस आज, प्रदेश भर में होगा आयोजन
    -राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल
    - 21 हजार लोगों का एक साथ योगाभ्यास करने का लक्ष्य
    - एक विश्व, एक स्वास्थ्य थीम पर आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
    - जन-जन तक पहुंचेगा 'हर घर आंगन योग' का संदेश

     

  • Kamalnath in Shajapur Today
    - आज शाजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ
    - कमलनाथ शाजापुर जिले के शुजालपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित 
    - सुबह 10:30 बजे मंडलम सेक्टर/ कांग्रेस प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक लेंगे नाथ
    - दोपहर 11:15 बजे पत्रकार वार्ता को करेंगे संबोधित
    - दोपहर 12 बजे जनसभा को करेंगे संबोधित 
    - कमलनाथ अपने दौरों में जनसभाओं को कर रहे संबोधित
     

     

  • MP Weather News: तूफान बिपरजॉय का असर मध्यप्रदेश जारी
    - भोपाल, इंदौर समेत 17 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट
    - बिपरजॉय का ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा असर
    - दतिया, भिंड,मुरैना और श्योपुर में अतिभारी बारिश का अलर्ट
    - एमपी के कई हिस्सों तेज हवा चलने की संभावना

     

  • MP News: Yoga education compulsory in mp school
    - CM शिवराज का बड़ा एलान
    - मध्य प्रदेश के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी
     

     

  • International Yoga Day 2023: जबलपुर में उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, CM शिवराज समेत कई मंत्री
    - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
    -  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगवाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में मौजूद
    - उपराष्ट्रपति के एमपी दौरे का आज दूसरा दिन
    - कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link