MP News Live: बड़ा झटका, 7 रुपए बढ़े कमर्शियल LPG के दाम, MP-CG में तेज बारिश का अलर्ट
Live MP News Today 4 july 2023: आज यानी 4 जुलाई2023 दिन मंगलवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
MP Live Update 4 july 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.
नवीनतम अद्यतन
अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा कांग्रेस में शामिल
रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. इससे पहले छिंदवाड़ा में कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ और विक्रम मस्ताल ने सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर में पूजा की.
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के सामने मारपीट, 10 महिलाएं घायल
सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी चितावलिया हेमा गांव में स्थित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम मे महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है घायलों ने बताया कि मारपीट के दौरान लाठी डंडे का इस्तेमाल भी किया गया. मामले में सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया है. कुबेरेश्वर धाम के सामने कुछ महिलाएं इस धाम में आने वाले लोगों को तिलक लगाती हैं. उन महिलाओं का कोई दुकानदारों से विवाद हो गया जिसके बाद महिलाओं के साथ अचानक मारपीट शुरू हो गई.
MP News: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के सामने मारपीट, 10 महिलाएं घायल, तिलक लगाने को लेकर हुआ विवाद.
MP News: युवक पर पेशाब करने वाले मामले में सीएम में लिया संज्ञान आरोपी पर NSA के तहत कार्यवाही के निर्देश. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है.
MP News: NCP में टूट को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले विपक्ष अपने बोझ से टूट रहा है.
MP News: विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी में इन दिनों हो रहा जमकर फर्जीवाड़ा. फर्जी वेबसाइट के जरिए जारी हो रहा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र.
MP News: सीएम शिवराज की प्रमुख घोषणाएं
-संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त करता हूं
-नैशनल पेंशन स्कीम सबको मिलेगा लाभ
-नियमित के बराबर अब 90 प्रतिशत नहीं 100 % वेतनमान दिया जाएगाMP News: उमरिया में आदिवासियों के नही बन रहे जाती प्रमाण पत्र, नहीं मिल रहा आरक्षण का लाभ.
MP News: सीखो कमाओ योजनाओं के लिए 34 हजार से ज्यादा वैकेंसी हुई क्रिएट. सीएम बोले जरूरत पड़ी तो एमपी के बाहर जाऊंगा.
Durg News: उफनती शिवनाथ में गिरे बाइक सवार एक की हुई मौत 24 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन.
MP News: भाजपा नेत्री पर वार करने वालों के घर पर एक्शन, पुलिस ने निगम के साथ कार्यवाई करते हुए बदमाशों के घर को किया ज़मींदोज़.
शिवपुरी: देहात थाना पुलिस ने रेड लाइट एरिया पर दी दबिश
- 4 पुरुष और 7 युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा
- पुलिस ने पकड़े गए 11 आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कियाChhindwara News:सौंसर के ग्राम घोटी में एक घर में लगी भयानक आग
- हादसे में एक शख्स गंभीर रुप से झुलसा, पत्नी की जलकर हुई मौतCM seekho kamao yojana: सीखो कमाओ योजना के लिए 34 हजार से ज्यादा वैकेंसी हुई क्रिएट
- CM शिवराज बोले जरूरत पड़ी तो एमपी के बाहर जाऊंगा
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना देश और दुनिया की अद्भुद योजना है
- 10 हजार 432 कंपनियों ने काम सिखाने के लिए पंजीयन कराया है
34 हजार से ज्यादा वैकेंसी क्रिएट हुई हैMP Breaking News: ग्वालियर-चंबल को बचाने प्रियंका और विंध्य को वापिस हासिल करने राहुल आएंगे
- चुनावी साल में कांग्रेस के दिग्गज एमपी आएंगे
- ग्वालियर-चंबल बचाने के लिए प्रियंका गांधी 22 जुलाई को आएंगी
- राहुल गांधी का विंध्य दौरा तय करने में जुटी कांग्रेस
- राहुल के सहारे विंध्य को वापिस लाने की प्लनिंग
- मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे एमपी
- प्रदेश में जल्द घोषित होगी, चुनाव समिति, प्रचार अभियान .....
- दिल्ली से सेकेंड लीडरशीप भी करेगी मध्यप्रदेश में दौरा...MP Big News: सरकारी नौकरियों में भर्ती जारी रहेगी,अगस्त तक 1 लाख भर्ती होंगी पूरी
- सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर
- सीएम शिवराज ने कहा एमपी में सरकारी पदों पर भर्ती जारी रहेगी
- एक लाख भर्तियां अगस्त माह तक पूरी हो जाएंगी
- इसके बाद भी सरकारी पदों पर भर्ती जारी रहेगी
- युवाओं को स्टार्टप के लिए सरकार 50 लाख तक सब्सिडी में लोन दे रही है
- एमपी में 2 हजार से ज्यादा युवाओं ने अपना स्टार्टप शुरू किया है,इनका टर्न ओवर 4 हजार करोड़ का हैBhopal News: युवा तनाव न लें सीएम शिवराज,आज छात्रों की क्लास लूंगा
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल लॉन्चिंग कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- कॉलेज की छात्र छात्राओं से किया संवादCongress Booth Abhiyan: कांग्रेस का बूथ अभियान अधूरा
- जोड़ने थे तीन लाख से ज्यादा युवा यूथ कांग्रेस जोड़ पाया दो साल महज 47 हजार
- एमपी की सियासी पार्टियां बूथ पर फोकस कर रही हैं
- अब तक कांग्रेस का मजबूत न हो पाया
- कमलनाथ ने यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को फटकार लगाईDhamtari News: पिता ने डंडे से पीट-पीटकर अपने बेटे को उतारा मौत के घाट
- मामूली बात को लेकर दिया घटना को अंजाम
- मृतक राजेश यादव ने टॉर्च रखने से किया था मना
- आरोपी इतवारु यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम अछोली का मामलाMP PCC chief Kamalnath reach chhindwara with mp nakulnath
- छिंदवाड़ा पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ
- इमलीखेड़ा स्थित एयर स्ट्रिप पर प्रेस से की चर्चा
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
- सभी सर्वे में कांग्रेस को बढ़त पर बोले- मप्र की जनता का प्यार और विश्वास कांग्रेस के साथ है
- एक अन्य सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान झूठ बोलने में माहिर हैं
- अब शिवराज मप्र आने वाले अन्य नेताओं से भी झूठ बुलवाने लगे हैंMP News: बीजेपी विधायकों की क्लास बुलाई गई, शिव प्रकाश करेंगे बातचीत
- विधायकों की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी संगठन चिंतित
- मंत्रियों और विधायकों की आज वर्चुअली क्लास लेंगे शिवप्रकाश
- मंत्रियों और विधायकों की विधानसभा सीटों का किया जाएगा आंकलन
-राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश वन टू वन वर्चुअली चर्चा करेंगे
- शाम चार बजे से शुरु होगी बैठक,मिशन 2023 पर रहेगा फोकस
- विधायकों को उनके क्षेत्र की स्थित से कराया जा सकता है अवगतSakti News: 20 दिनों से लापता युवक की नीम पेड़ में लटकी मिली लाश
- मालखरौदा थाना में गुमसुदगी का है मामला दर्ज
- मृतक का नाम चेतन प्रसाद चंद्रा की बीस दिन पूर्व गुमशुदगी की सूचना हुई थी दर्जDhamtari News: धमतरी में बोलेरो और पिकअप वाहन में हुई भिड़ंत
- हादसे में 1 की मौत और 6 घायल
- प्रसूता को लेकर नगरी से धमतरी अस्पताल आते वक्त हुआ हादसा
- केरेगांव थाना अंतर्गत ब्राम्हण पारा की घटना
- घायलों को निजी अस्पताल में किया गया है भर्ती
- सभी घायल नगरी ईलाके के दुगली के रहने वालेPendra New: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत
- दो युवक, एक युवती गंभीर रूप से झुलसे
- खेती-बाड़ी में काम कर घर लौटते समय मौसम बिगड़ने के दौरान आए थे आकाशीय बिजली के चपेट में
- गंभीर रूप से झुलसे 2 लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में कराया गया भर्ती
- दो अलग-अलग गांव में बिजली गिरने से हुई दुर्घटना
- मरवाही के परासी और उसाड गांव की घटनाRaipur News: रायपुर के टिकरापारा इलाके में आधी रात को युवक की चाकू मारकर हत्या
- पड़ोसी ने की युवक की हत्या
- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था विवाद
- इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
- आरोपी गिरफ्तारGwalior News:चलती ट्रेन से कूदे 3 युवक, 1 की मौत
- चलती ट्रेन से कूदे 3 युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, तीसरा गायब
- डबरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 का मामला
- नॉन स्टॉप केरला एक्सप्रेस से कूदे तीनों युवक
- ट्रेन की चपेट में आने से एक की दर्दनाक मौत
Rewa Crime News: धन के लालच में पत्नी ने अपने ही पति का अपहरण कर की हत्या
- चोरहटा थाना क्षेत्र की खबर
- जायजाद की लालच में पत्नी ने की अपने पति की हत्या
- पहले रची अपहरण की साजिश और फिर मौत के घाट उतरवा दिया
- ढाई साल बाद हुआ खुलासाKorea rain: देर रात से हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर
- उफनते पुल के ऊपर से गाड़ियों का हो रहा है आवागमन
- अभिभावक पुल को पार कर अपने बच्चों को स्कूल ले जाते हुए नजर आ रहे हैं
- सुरक्षा का नही किया गया है इंतजाम कभी भी हो सकता बड़ी घटनाMP News: रतलाम में नशेड़ियों ने मौज मस्ती के लिए फोड़े वाहनों के कांच
- रतलाम में नशेड़ियों की बड़ी शातिर कारतूत सामने आई
- नशे में धुत होकर मौज-मस्ती के लिए फोड़ देते थे वाहनों के कांच
- परेशान लोगों ने पुलिस से की शिकायत
- CCTV में हुआ खुलासाIndore News: इंदौर में गुंडों के डर से लोगों ने घर के बाहर लगाए पोस्टर
- लिखा- मकान बिकाऊ है,एमपी मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
- राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में ट्रेजर टाउन का मामला
- ढ़ाई साल में 25 परिवार मजबूरन औने-पौने दामों में घर बेचकर यहां से जा चुकेMP News: Panchayat Development Minister Mahendra Singh Sisodia Video viral
- पंचायत विकास मंत्री का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- बमोरी विधानसभा क्षेत्र के गांव में जन संपर्क के दौरान का वीडियो हुआ वायरल
- मंत्री जी का अजीबोगरीब बयान आया सामने
- ग्रामीण ने सड़क निर्माण की शिकायत मंत्री जी से की तो मंत्री सिसोदिया बोले -हम बटन दबाएंगे जल्द बन जायेगी रोड और तालाबEarthquake in Ladakh
लद्दाख में भूकंप के झटके
रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रताCommercial LPG prices increased
- कॉमर्शियल LPG के बढ़े दाम
- कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की बढ़ोतरीMandsaur Pashupatinath Temple: मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
- भक्त भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए जल, दूध, दही, बेलपत्र, धतूरा लेकर मंदिर पहुंच रहे
- 19 सालो में ऐसा संयोग बना है कि सावन दो माह का हैCG Weather News:छत्तीसगढ़ में अगले 2-3 दिन बारिश की संभावना
- बीकानेर, दौसा, ग्वालियर, अंबिकापुर, बालासोर पर मानसून द्रोणिका बनी हुई है
- दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के केंद्रीय भाग में बना है चक्रवात
- बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आने की संभावना
- प्रदेश के लगभग सभी संभागों में गरज–चमक के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमानChhattisgarh News: Governor bans single use plastic in Raj Bhavan
-राज्यपाल ने राजभवन में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया प्रतिबंध
- अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर अधिकारियों को दिए निर्देश
- प्लास्टिक की रेट कपड़े के थैले जूट के थैले इस्तेमाल करने के दिए निर्देश
- राज्यपाल ने देशवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की अपील कीSurajpur News: जिले में अवैध गिट्टी का कारोबार
- खनिज और वन विभाग द्वारा कारवाई नाकाफी हो रही साबित
- कार्रवाई के बाद सिर्फ कुछ दिनों के लिए अवैध कारोबार बंद हो जाता है
- गिट्टी माफिया तमाम मासूम और ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर अवैध काम करवातेMP Assembly Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की समीक्षा जारी
- तैयारियों की समीक्षा का आज दूसरा दिन,आज भी भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधि-मंडल करेगा समीक्षा
- पहले दिन 4 संभाग के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक हुए शामिल
- पहले दिन की समीक्षा में भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम जिले की समीक्षा हुई
- आज ग्वालियर,चंबल,सागर,शहडोल,जबलपुर और रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक होगी.CG News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारी आज से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
- छत्तीसगढ़ में आज से स्वास्थ्य सेवाएं होंगी ठप
- प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जाएगा प्रदर्शन
- पदों की संख्या में वृद्धि, रेडिएशन अवकाश और पद नाम परिवर्तन जैसी मांगों को लेकर करेंगे हड़तालCG News: Dialysis facility will be available in 27 district hospitals of Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के 27 जिला चिकित्सालयों में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा
- किडनी रोगों से पीड़ितों को जिला मुख्यालय में निशुल्क मिलेगी सुविधा
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पीएम राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, 'जीवन धारा' और DMF से सुविधाएं प्रारंभ
- 24 अस्पतालों में 106 डायलिसिस मशीनें की गई स्थापित
- दंतेवाड़ा में 4, बलरामपुर और रायगढ़ में 3–3 और कोंडागांव में एक डायलिसिस मशीन संचालितUjjain News: सावन के पहले दिन महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- सावन माह की आज से शुरुआत
- बाबा महाकाल के दर्श के लिए उमड़ी भीड़
- बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे महाकालेश्वर
- अलसुबह हुई भस्मारतीRaipur News:Incharge Secretary Saptagiri Shankar Ulka four-day Chhattisgarh visit
- प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उलका का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
- 8 जुलाई को रायगड़ा से महासमुंद पहुंचेंगे प्रभारी सचिन उल्का
- महासमुंद में वरिष्ठ कांग्रेस जनों से करेंगे भेंट व चर्चा
- जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक लेंगे प्रभारी सचिव उल्का
- सरायपाली, बसना, खल्लारी और महासमुंद विधानसभा स्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठकMP Weather News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट
- बैतूल और हरदा में भारी बारिश की संभावना
- प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बौछार पड़ने के आसार
- अगले कुछ दिनों तक छाए रंहेंगे बादल
- 33 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा प्रदेश में न्यूनतम तापमान
- कई जिलों में गरज चमक का भी यलो एलर्टBhopal news: संविदा कर्मचारियों का सम्मेलन
- संविदा कर्मियों की नाराजगी के बीच सीएम शिवराज ने बुलाया संविदा कर्मचारियों का सम्मेलन
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज संविदा कर्मचारियों के लिए दे सकते हैं सौगात
- मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुलाया गया संविदा कर्मचारियों का संविदा कर्मचारी सम्मेलन
- एमपी के अलग-अलग विभागों में 1 लाख के आसपास संविदा कर्मचारी कार्यरत
- नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोल चुके हैं मोर्चाBhopal News: Congress state incharge JP Agarwal Madhya Pradesh Visit
- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल मध्य प्रदेश के दौरे पर
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात
- चुनावी साल में नेताओं को एक्टिव करने में जुटे प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल
- एमपी कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे
- आगामी रणनीति को लेकर होगी बातचीतBhopal News: BJP core committee meeting today
-बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज
- आज शाम 5 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक
- चुनाव से पहले नाराजों को साधेगी बीजेपी
- कोर कमेटी के सीनियर नेताओं को जल्द ही कार्यकर्ताओं और जिले में नाराज नेताओं को साधने की मिल सकती है जिम्मेदारी
- एमपी बीजेपी के चुनावी तैयारियों पर भी होगा मंथन
- चुनाव के संचालन पर बात होगी, कोर कमेटी की बैठक में बड़े नेताओं के कार्यक्रम तय होंगी
CM Seekho Kamao Yojana: चुनावी साल में आज युवाओं को सबसे बड़ी सौगात देगी शिवराज सरकार
- आज लॉन्च होगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
- रवींद्र भवन, भोपाल में होगा कार्यक्रम
- कार्यक्रम में MMSKY पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा
- मुख्यमंत्री एक युवा का पोर्टल पर पंजीयन फॉर्म भरवायेंगे और उसे योजना की प्रक्रिया की देंगे जानकारी
- सीएम शिवराज कॉलेज के छात्र-छात्राओं से करेंगे संवाद
- बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार लर्न एंड अर्न की कॉन्सेप्ट पर दिए जाएंगे 8 से 10 हजार रुपएBhopal News: CM Shivraj Cabinet Meeting Today
- शिवराज केबिनेट की बैठक आज
- मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में होगी केबिनेट की बैठक
- कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को केबिनेट की मिल सकती है मंजूरी
- मंत्रालय में सुबह 10.30 बजे होगी बैठक