MPCG News Live Today: दिवाली से पहले भारत के जूट बैग्स की फैन हुई दुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग जारी

Oct 19, 2022, 19:15 PM IST

MPCG Live News 17 October 2022: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर की जानकारी आपको हमारे लाइव ब्लॉक में सबसे पहले मिलेगी. आज की सभी बड़ी खबरों के के लिए देखिए Zee mpcg.

MPCG Live News 17 October 2022: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि आज के वक्त में सभी को हर खबर जल्द चाहिए होती है, आज के जमाने में हर आदमी को बहुत ही सुपर फास्ट होना पड़ता है. इसलिए पल-पल की अपडेट को जानना बहुत जरूरी है और आप पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहे हैं. आपके राज्य और जिले से जुड़ी हर राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों के लिए देखते रहें ज़ी एमपीसीजी (Zee mpcg.com)

नवीनतम अद्यतन

  • डिंडोरी में कोतवाली पुलिस ने स्कूल और पंचायत भवनों से कम्प्यूटर और एलसीडी चोरी करने बाले पांच सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

  • भाजपा ने किया नारायणपुर विधायक के कार्यालय का घेराव 
    भाजपा विधानसभा नारायणपुर के सैकडों कार्यकर्ताओं व पदाधिकरियो ने भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप की अगुवाई मे आज आदिवासियों के आरक्षण मे कटौती व तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती मे जिसमें सामान्य, ओबीसी,SC आते है उस स्थानीयता को खत्म किये जाने के विरोध मे नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप के भानपूरी स्थित कार्यालय का घेराव किया.

  • हरदा में पकड़ाया गांजा
    नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 39 किलो गांजा जब्त किया गए . जिले की रहटगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कायदा कुमरूम के एक खेत में लगे मक्के के फसल के बीच में लगे गांजे के 270 पौधे भोपाल से आए नारकोटिक्स डॉग रूबी की मदद से जब्त किए हैं.

  • हरदा में पकड़ाया गांजा
    नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 39 किलो गांजा जब्त किया गए . जिले की रहटगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कायदा कुमरूम के एक खेत में लगे मक्के के फसल के बीच में लगे गांजे के 270 पौधे भोपाल से आए नारकोटिक्स डॉग रूबी की मदद से जब्त किए हैं.

  • पटाखों का होने लगा अवैध भंडारण 
     दीपावली नजदीक है, इसके साथ ही दीपावली में बिक्री के लिए पटाखों के अवैध भंडारण का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही बगैर लाइसेंस के पटाखों की बिक्री किए जाने की बात भी सामने आई है । वही इस मामले में पुलिस भी कार्रवाई को लेकर सजग है.

  • हमने वादा किया था, हम बोनस देंगे- कांग्रेस
    बोनस सहित किसानों की अन्य मांग को लेकर रायपुर में कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार को अपने घोषणा पत्र का वादा याद है. हमने बोनस का वादा किया था और देंगे भी. प्रदेश की सरकार किसानों के हितों में लगातार फैसले ले रही है. भाजपा को इसपर बोलने का हक नहीं है.

  • हीरो की होगी निलामी 
    मध्यप्रदेश के पन्ना जिले मे स्थित उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आगामी 18 अक्टूबर 2022 से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में शुरू होगी. जो कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जायेगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी.

  • सगी बहन ने की हत्या
    जिले के थाना माकड़ौन पुलिस ने एक अज्ञात लाश को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अज्ञात लाश पुलिस को 14 अक्टूबर को ग्राम चिरडी के पास तनोडिया रोड पर एक नाले के समीप मिली थी. गांव के चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने जब लाश की शिनाख़्त की तो उसकी पहचान बैतूल निवासी आदतन अपराधी के रूप में हुई. पुलिस ने हर एक एंगल से जांच की लेकिन अंत मे पुलिस को हैरान कर देने वाले साक्ष्य मिले और आरोपी निकली मृतक बदमाश की ही छोटी सगी बहन व 4 अन्य कुल 5 आरोपियो ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया.

  • कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन के लिए मतदान खत्म.

    सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ मतदान.
    कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मतदाताओं ने दिया मत.

    छत्तीसगढ़ में 300 वोटरों ने डाला वोट.
    299 राज्य के डेलीगेट और 1 पीआरओ हुसैन दलवई ने डाला वोट.

    छत्तीसगढ़ के 6 लोगों ने अन्य राज्यों में मतदान किया.
    2 हिमांचल, 2 एपीआरओ प्रभार राज्य, 1 भारत जोड़ो यात्री, 1 केटीएस तुलसी.

    राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में 5 डेलीगेट रहे अनुपस्थित.
    1 डेलीगेट की मृत्यु की वजह से नहीं डाला गया मत.

  • Congress National President: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया हुई खत्म.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मध्यप्रदेश में कुल 502 वोट में से 464 वोट पीसीसी में डले.
    12 वोट बाहर डले
    26 - अनुपस्थित

  • बड़वानी : सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कपास व तुवर की फसल के बीच में अवैध रूप से लगाए गए भांग के पौधे को जब्त कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

  • जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में श्रीहरि लिखकर हिंदी में लिखी जा रही दवाओं की पर्ची.

  • कटनी के थोक पटाखा डीलर की फर्म पर एसजीएसटी ने लगाया भारी जुर्माना.जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई.

  • Ratlam Latest News:उज्जैन महाकाल के बाद मध्यप्रदेश में मिनी महालोक निर्माण की घोषणा.ग्रामीणों ने स्वयं अपने निवास का त्याग किया है. करोड़ों की जन सहयोग राशि से होगा कार्य, मंदिर की कहानी और महिमा भी बड़ी विचित और अद्भुद.

     

  • Mahasamund  News:21 अक्टूबर को महासमुन्द में किसानों बड़ी बैठक. मांगों के समर्थन में केंद्र और राज्य को घेरने बनेगी रणनीति.

     

  • Raipur:आज कैबिनेट की बैठक cm हाउस में हुई.बताया जा रहा है कि कैबिनेट में आरक्षण पर हाईकोर्ट के हालिया फैसले के बाद बदले हालात पर चर्चा हुई.सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट ने करीब 12 एजेंडा पर चर्चा करके उसे मंज़री दी है.सरकार ने क्वांटिफाइड आंकड़े तलब किये हैं. कैबिनेट में सरकार ने अति पिछड़े इलाके में कॉलेज ppp मॉडल पर शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.नई धान नीति को भी मंजूरी दे दी गई है.सरकार ने तीन दलहन फसलो को MSP पर खरीदी को मंजूर किया है.

     

  • India vs Australia Warm-Up Match: टी-20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से हराया.

     

  • शिवराज कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर
    -स्थापना दिवस पर आयोजित 7 दिवसीय कार्यक्रम में 50 लाख से अधिक लोगो को लाभान्वित किया जाएगा.
    -प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
    -उद्योगों को जमीन देने के लिए संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी
    -फर्नीचर क्लस्टर को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट अनुमोदन
    -ओमकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए राशि आवंटन को मंजूरी

  • मण्डला: 65 साल की वृद्धा मंगलो बाई की जलने से मौत का मामला आया है. खाना बनाते वक्त 90 प्रतिशत तक जल गई वृद्धा, जिसके बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई. नैनपुर पुलिस थाना के कटारे मोहगांव गांव की घटना है. नैनपुर पुलिस मामले जांच की कर रही है.

     

  • जांजगीर चांपा: स्कूली बच्चे ने चक्का जाम किया है. शिक्षक की कमी के चलते चक्का जाम किया जा रहा है. कुटराबोर के हाई स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर छात्रों ने बाराद्वार से हसौद मुख्यमार्ग पर चक्काजाम किया है. लम्बे समय से शिक्षक की कमी को लेकर छात्राओं ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया था. 

     

  • Congress President Election: वोट देने के बाद बघेल ने मीडिया से चर्चा में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पद पर होते हुए चुनाव की आवश्यकता ही नहीं होती लेकिन वो पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं, इसलिए चुनाव हो रहे हैं. मैंने भी मतदान किया है. भाजपा में तो कब चुनाव होता है, कब अध्यक्ष चुन लिए जाते हैं, किसी को पता नहीं चल पाता है. बघेल ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन का असर 2024 में दिखाई देगा. लोग महंगाई बेरोज़गारी से परेशान हैं

  • रीवा पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा.करवा चौथ के दिन महिला ने दूसरे प्रेमी साथ मिलकर की पहले प्रेमी की हत्या. मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.

  • सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी वोट कर दिया है. दोनों ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर मतदान किया.

     

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष के मतदान करने के लिए 24 अकबर रोड पहुंचे. मनमोहन सिंह ने मतदान किया. 

  • ZEEMPCG की खबर का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल में डेंगू का डर लोगों को सता रहा है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने खबर के बाद सख्त एक्शन लिया है. 27 लार्वा नष्ट करने वाली टीमों का गठन किया गया है. कलेक्टर भोपाल के निर्देश के बाद से जिस घर मे डेंगू का लार्वा मिला रहा है उस पर फाइन लगाने की कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भोपाल में मौसम बदल रहा है. सभी को जागरूक होने की जरूरत है. इसके लिए प्रशासन के साथ जनता को भी काम करने की जरूरत है. 

     

  • Congress President Election: रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मतदान किया. साथ में कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया और कवासी लखमा भी मतदान करने पहुंचे.  कैबिनेट की बैठक के पहले एक -एक करके वोट देने पहुंच रहे हैं कैबिनेट मंत्री

     

  • नक्सलियों ने की आगजनी:
    नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कांकेर में माइंस में खड़े चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना रात दो बजे की बताई जा रही है. कांकेर एस पी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो चुकी थी.

     

  • पीएम मोदी का 35 दिन में एमपी में तीसरा कार्यक्रम 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 35 दिन में एमपी में तीसरा कार्यक्रम, 22अक्टूबर को पीएम मोदी कराएंगे एमपी के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश, 22 अक्टूबर को गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे. एमपी के लाखों हितग्राहियों के पीएम आवास बनकर तैयार. आज सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लेंगे मंत्रालय में करेंगे बैठक. 

  • वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई

    मध्य प्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 160 व्यवसायिक स्थानों पर छापा, फटाका व्यापारियों की 35 से 40 करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई, मौके पर 6 करोड़ रूपये जमा कराए गए. 22 जिलों में एक साथ छापे की कार्रवाई में 160 अधिकारियों का दल और 450 सहयोगी शामिल थे.

  • अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी 

    मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है, एक दिन में रिकार्ड कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रदेश में 8 हजार 8 सौ लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की है, अकेले सागर में 1653 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है, जहां 84 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, पूरे प्रदेश में कल 1071 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नीमच में 300 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया है. वहीं, प्रदेश भर में सार्वजनिक जगह शराब पीने वाले 411 लोग, शराब पीकर वाहन चलाने 189 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

  • बघेल सरकार का किसानों को तोहफा 

    दिवाली से पहले बघेल सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, दिवाली से पहले अरहर, मूंग और उड़द की फसलों की बुआई करने वाले किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा फैसला लेते हुए धान खरीदी के बाद अब समर्थन मूल्य में अरहर, मूंग और उड़द भी खरीदने का ऐलान किया है, प्रदेश के 20 उपार्जन केंद्रों में अरहर, मूंग और उड़द की फसल की समर्थन मूल्य में खरीदी की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल करेंगे. सीएम हाउस से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में करेंगे शुरुआत.

  • भोपाल में बादलों ने जमाया डेरा 

    मौसम विभाग ने प्रदेश से मानसून की विदाई होने की बात कह दी है, लेकिन मौसम विभाग के विपरीत राजधानी भोपाल में बादलों की दस्तक बनी हुई है. जिससे अन्नदाताओं की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है, क्योंकि बारिश से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि सोयाबीन की कटाई के बीच अगर बारिश होती है तो फिर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. 

  • कांग्रेस कार्यालय में होगी वोटिंग 

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज राजधानी भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वोटिंग होगी, 502 वोटरों को अपना आईकार्ड लेकर वोट डालने के लिए पहुंचेंगे, सुबह 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग. कांग्रेस की सर्वोच्च कुर्सी के लिए मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में मुकाबला हो रहा है. 

  • भोपाल में फिर बिजली कटौती

    राजधानी भोपाल में आज फिर कई जगहों पर बिजली कटौती होगी, आज 15 से ज्यादा इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, अरेरा, एमएलए रेस्ट हाउस, मालवीय नगर में बिजली रहेगी गुल, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी, बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस का काम करेगी, बिजली की कटौती से हो सकती है लोगों को परेशानी. 

  • शिवराज कैबिनेट की बैठक आज 

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी, बैठक में कई प्रस्तावों को मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी, उचित मूल्य की राशन दुकान के संचालन का जिम्मा स्व-सहायता समूह के हाथों में देने का प्रस्ताव रखा जा सकता है, पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर विदेश में रोजगार दिलाने सरकार योजना प्रारंभ करेगी सरकार, इसके लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रस्ताव तैयार, शंकराचार्य की प्रतिमा की लागत को 40 करोड़ बढ़ाने को लेकर मिल सकती है मंजूरी, बैठक में इसके अलावा 16 अन्य प्रस्तावों पर विचार होगा. कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगी. 

  • दिल्ली और पुणे के दौरे पर जाएंगे सीएम शिवराज 

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द दिल्ली और पुणे के दौरे पर रहेंगे. प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी तेज हो गई हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर को दिल्ली और 21 अक्टूबर को पुणे जाएंगे, उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात. इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए करेंगे आमंत्रित!. आज इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बड़ी बैठक होगी, तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंत्रालय में बैठक कई उद्योगपतियों से सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में करेंगे मुलाकात.

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग आज 

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग होगी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता वोटिंग में भाग लेंगे. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वोटिंग होगी, जहां पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य सभी बड़े नेता वोटिंग करेंगे. मतदान वेलेट पेपर से होगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link