MP News Live: दुर्ग में भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर, MP में तेज बारिश से उफान

रुचि तिवारी Jun 28, 2023, 23:29 PM IST

Live MP News Today 28 June 2023: आज यानी 28 जून 2023 दिन बुधवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 28 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ने यह जो आदेश कांग्रेस पार्टी ने निकाला है. कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री बनाने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इसका अधिकार है. मुझे लगता है कि टी एस सिंह देव से कांग्रेस पार्टी ने ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था.

  • CG News: सीएम बघेल और छग प्रभारी सैलजा ने ट्वीट कर दी सिंहदेव को बधाई.

     

  • CG News: चुनाव से पहले टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया.

     

  • MP News: दतिया सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा दतिया में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है.

     

  • MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे विदिशा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत.

     

  • MP News: केंद्रीय पेट्रोल पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने आज राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा. रामेश्वर तेली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में देश की छवि बनाने में लगे जबकि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश का नाम खराब कर रहे हैं.

     

     

  • mp news: श्योपुर के विजयपुर में लाडली बहनों के कार्यक्रम में 29 जून को शामिल होंगे CM शिवराज.

     

  • CG News: कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही छत्तीसगढ़ नेताओं की बैठक हुई खत्म.

     

  • MP News: अशोकनगर जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता.डकैती की योजना बनाते हुए 10 आरोपी में से 5 को दबोंचा 5 हुए फरार.

     

  • एमपी में बीजेपी सरकार ने रोजगार सहायकों का मानदेय दोगुना कर दिया है.सीएम ने ऐलान किया है कि अब मानदेय 9000 से बढ़ाकर 18000 किया जाएगा.

     

  • mp news: रतलाम में पहली बार इस्कान संघ ने निकाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, सोने की झाड़ू से रथ के आगे सफाई.

     

  • MP News: रतलाम में पहली बार इस्कान संघ ने निकाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा. 

     

  • MP News: जबलपुर-नरसिंहपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते रेल मार्ग प्रभावित.

  • MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर पहुंचे. राहुल गांधी भी मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास स्थान पर पहुंचे.

     

  • CG News: धमतरी जिले ग्राम कुर्रा में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को भखारा पुलिस ने धर दबोचा है.

  • MP News: बालाघाट में बारिश के बाद नदी नाले उफान पर, ग्राम कड़कना से गुजरने वाली बाघ नदी के तेज बहाव में 58 वर्षीय ओंकार आसुले हुआ लापता.

     

  • MP News: पटवारी संघ ने सहारा एप अनइंस्टाल किया. अब खेती रकबा, ज़मीन सहित खसरा नकल व ने कार्य हो रहे प्रभावित. 

  • MP News: सिवनी जिले के उगली थाना अंतर्गत ग्राम सांप में फंसे सभी 5 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

     

  • Durg News: bridge on Shivnath river at Sagni Ghat in Dhamdha block collapsed
    - दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के सगनी घाट में शिवनाथ नदी पर बन रहे पुल का स्ट्रक्चर भरभरा कर ढहा
    -  4 दिनों से लगातार दुर्ग जिले में बारिश हो रही है
    -  400 मीटर का लंबा पुल बनाने के लिए 1640.62 लाख की स्वीकृति मिली है

     

  • CG News: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का कहना है कि चुनावी रणनीति को लेकर यह बैठक अहम थी, सभी का लक्ष्य है कि मिलकर चुनाव लड़ेंगे, हमारा लक्ष्य 75 प्लस है,

     

  • MP News: डिंडौरी में बारिश से खरमेर नदी उफान पर.

     

  • MP News: खंडवा से रहस्यमय ढंग से गायब हुए उज्जैन के जिला आयकर अधिकारी वापस लौट आए हैं.

  • Sarguja Breaking 
    - सैनिक स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत
    - 7 दिन पहले हुआ था एडमिशन
    - 6वीं कक्षा का है छात्र
    - छात्र बिलासपुर का रहने वाला है
    - परिजनों को दे दी गई है सूचना
    - संदिग्ध.शव को लाया गया है मेडिकल कालेज अस्पताल

     

  • Vedika Murder Case Jabalpur
    - वेदिका के हत्या के आरोपी का घर तोड़ने पहुंची कांग्रेसी 
    - इलाज के दौरान युवती की मौत मामले को लेकर बुलडोजर लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
    - बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा की गोली चलाने के बाद हुई थी मौत
    - बुलडोजर लेकर आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पहुंचे यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ता
    - बुलडोजर के साथ सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद
    - सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
    - इतने दिनों बाद भी पुलिस हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिलने पर जताया आक्रोश
    - प्रियांश विश्वकर्मा ने 16 जून को अपने दफ्तर में वेदिका को मारी थी गोली
    - निजी अस्पताल में इलाज के दौरान वेदिका की हुई थी मौत
    - गोली चलाने के बाद फरार आरोपी को 3 दिन बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार
    - जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद है आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा

  • Chhattisgarh News 
    - कवर्धा परिवहन विभाग की कार्रवाई
    - परमिट की शर्तों के अनुसार कमियों पर 61  हजार ₹200 का चालान
    - बिना परमिट के 2 बस जप्त
    - यात्री बस और स्कूली बसों की हुई जांच

  • Khargone News
    - खरगोन को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात
    - कैबिनेट बैठक में खरगोन जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर खुशी
    - भाजपा कार्यालय पर आतिशबाजी के साथ मनाई खुशियां 
    - लम्बे समय से की जा रही थी मांग

  • Chhattisgarh Assembly Election 2023
    - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं के दौरे
    - छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ विधानसभा में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज मनेंद्रगढ़ पहुंचे
    - मनेंद्रगढ़ विधानसभा का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक 
    - एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर किया बड़ा हमला
    - राहुल गांधी बाहर रहते हैं वहां से कुछ सीख कर आते हैं, भारत की राजनीति करते हैं, यहां से सीखना चाहिए 
    - कुलस्ते ने कहा हमारे यहां की परंपरा है अगर भूत को भगाना है तो आदमी देवी देवताओं के पास जाता है

  • Rajnandgaon News 
    - राजनांदगांव नगर निगम के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
    - चार माह से नहीं मिला वेतन 
    - निगम के पास वेतन देने के नहीं है फंड
    - निगम के कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर घेरा निगम आयुक्त कार्यालय 

  • Shivraj Singh Cabinet Meeting 
    - शिवराज कैबिनेट की बैठक जारी
    - मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
    - सीएम शिवराज ने कहा यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि
    - कई चीजों में हम नंबर एक हैं, पहले हमने स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कार लिया और अब मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला है
    - हम पहले स्थान पर आए हैं

  • Chhattisgarh Election News
    छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस की बैठक
    राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे का ट्वीट
    छत्तीसगढ़ी में लिखा -  'गढबो नवा छत्तीसगढ़'
    ''ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है''

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबन्द में हो रही तेज बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. बता दें कि यहां पर तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. कोपरा एनीकट और रवेली पुल में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. पानी पुल के ऊपर बह रहा है. बता दें कि जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन कर रहे हैं.

  • Prices of vegetables increased again in Indore
    सब्जियों के भाव बढ़ते जा रहे हैं. यहां टमाटर आम आदमी की थाली से बाहर हो गया है. वहीं अदरक से लेकर भिंडी तक सभी सब्जियां महंगी चल रही है. इसका मुख्य कारण बारिश व कीचड़ होना बताया जा रहा है. जिसकी वजह से सब्जियां खराब हो रही है और इंदौर में सब्जी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है. आज सुबह खुले बाजार में भी टमाटर का भाव ₹100 किलो बताया गया. सब्जी व्यापारियों की मानें तो यह दाम पिछले अगले 10 से 12 दिन तक चलता रहेगा.

     

  • elephant attack Raigarh
    - हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत
    - धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज का है पूरा मामला
    - जंगल में डोरी बिनने के लिए गए ग्रामीण को हाथियों के झुंड ने घेरा
    - हाथियों ने ग्रामीण को पटक पटक कर मार डाला
    - मृतक ग्रामीण का नाम इतवार सिंह,
    - मृतक की पत्नी किसी तरह जान बचाकर भागी.
    - सुबह 9:00 बजे छाल रेंज के बोजिया गांव  के जंगल का है घटना,
    - वन विभाग अधिकारी मौके पर मौजूद.

     

  • Chhattisgarh congress in Delhi
    छत्तीसगढ़ के नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक
    आगामी चुनाव तैयारियों को लेकर हो रही बैठक 
    कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में हो रही ही बैठक
    कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हो रही है बैठक
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी है मौजूद

  • Jagdalpur News
    - मारडूम थाना क्षेत्र के सतसपुर में एक विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म 
    - पीड़ित महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
    - मामले में पुलिस ने जांच शुरू की

  • Congress Meeting For MP Election 2023
    - आज दिल्ली में एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक
    - पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल समेत अन्य नेता होंगे शामिल
    - राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी लेंगे बैठक
    - एमपी का चुनावी रोडमैप होगा तैयार
    - विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी चर्चा संभव
    - एमपी कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर होगी चर्चा
    - केंद्रीय नेतृत्व के सामने सर्वे रिपोर्ट पेश कर सकते हैं नाथ

  • Mandla News
    - मण्डला जिले में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश आफत बन गई
    - जिले की तमाम नदी - नाले उफान पर हैं
     - नदी - नालों में आई बाढ़ से मण्डला से सिवनी, मण्डला से डिंडोरी का संपर्क टूटा
    - मण्डला से बालघाट जिले का संपर्क भी टूटने की खबर
    -  मण्डला से बालाघाट के बीच चांगोटोंल मे बने अस्थाई पुल के बाढ़ में बह जाने से रास्ता बंद
    - यंहा एक पुराना पुल था जो टूट गया था जिसके बाद एक अस्थाई पुल बनाया गया था 

     

  • MP Election 2023
    - सीएम शिवराज ने कांग्रेस को बताया मायावी
    - पीएम मोदी पर कांग्रेस के तंज पर पलटवार
    - शिवराज सिंह चौहान ने गारंटी को लेकर मायावी कांग्रेस को कहा
    "मायावी कांग्रेस" की "5 गारंटी" -

    1️ नारी अपमान की गारंटी 
    2️ भ्रष्टाचार की गारंटी 
    3️ बिजली गुल और इन्वर्टर की गारंटी 
    4️ धर्मांतरण और तुष्टिकरण की गारंटी 
    5️ देशद्रोही शक्तियों को बढ़ावा देने की गारंटी
    6 शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री

  • Vegetable Rate Hike In Chhattisgarh 
    - छत्तीसगढ़ में सब्ज़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं
    - बीते 3-4 दिनों में सब्ज़ियों के दाम में 40-50 फीसदी तक बढ़ोतरी
    -  टमाटर 90-100 रुपये किलो तक बिक रहा 
    -  आम लोग परेशान 

  • Vegetable Rate Hike In Madhya Pradesh 
    - MP में टमाटर हुआ लाल, 110 रुपए बिक रहा 
    - मौसम की मार, टमाटर हुआ लाल
    - लोकल की आवक खत्म, दूसरे राज्यों से आ रहे टमाटर 
    - एक हफ्ते में ही टमाटर के दाम हो गए 100 के पार
    - बाकी हरी सब्जियों की कीमत में भी इजाफा 
    - भिंडी - 20--- 40
    - टिंडा - 50 --- 80
    - बैगन - 20 ---- 40
    - लोकी - 20 ---- 40
    - अदरक 200 ---- 300
    - धनिया 80 ----- 200

  • Chhattisgarh Mausam Update 
    - छत्‍तीसगढ़ में बारिश का दौर लगातार जारी
    - मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के जिलों के साथ बीजापुर, सुकमा दंतेवाड़ा और बस्तर के लिए भी अलर्ट जारी किया
    - कल से प्रदेश के अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी संभावित 
    - इसके साथ ही बारिश की गतिविधियां भी कम होंगी.
    - छत्तीसगढ़ में जून में अब तक 122.2 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है. 

  • Big Breaking Datia Hadsa
    - दतिया बोहरा नदी पर हुए हादसे में अब तक 5 की मौत, 15 घायल
    - दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने मृतक परिवारों को चार लाख मुआवजा देने की बात की

  • MP Election 2023
    - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी 3 आईपीएस अफसरों पर लगे आरोपों की जांच के आदेश
    - रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह करेंगे जांच
    - एमपी के 3 आईपीएस अफसरों की जांच हुई तेज 

  • Datia Big Accident Update
    - 4 बच्चे और एक महिला के शव बरामद
    - डीसीएम वाहन में लगभग 25 - 30 लोग सवार थे 
    - गवालियर के ग्राम बिलेटी से टीकमगढ़ के ग्राम जतारा शादी करने के लिए जा रहे थे
    - अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया और नदी में जा गिरा 
    -  मौके से लगभग 15 घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया है
    - परिजनों द्वारा लापता लोगों की संख्या लगभग 5 बताई गई है जिनकी खोज जारी है

     

  • Ujjain News

    - इंदौर की 56 दुकान की तर्ज पर खुलेगी उज्जैन में 36 दुकान
    - मालवा के खानपान का उज्जैन में भी ले सकेंगे आनंद 
    - 2 से 3 दिन में होंगे टेंडर जारी 
    - प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने की पुष्टि
    - 36 दुकानों के लिए मांगे गए नाम के सुझाव

  • Sheopur News: चोरी करने वाले जीजा-साले पकड़ाए
    - दोनों चोरों से डेढ़ लाख नगद और एक लाख की चांदी बरामद
    - साथी के साथ मिलकर जीजा-साले ने सूने घर-दुकानों में की थी चोरियां
    - तीसरा आरोपी फरार, चोर पर 5000 हजार का इनाम घोषित

     

  • Bhopal News:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 22 BLO पर गिरी गाज
    - भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने 22 BLO को किया निलंबित
    - एमपी सिविल सेवा नियम के अंतर्गत 22 BLO किए गए निलंबित
    - मतदाता सूची कार्य में लापरवाही बरतने के चलते निलंबन की हुई कार्रवाई
    - चुनावी तैयारियों में BLO की लापरवाही रोड़ा बन रही थी

     

  • MP Assembly Election 2023: बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज आज ग्वालियर-चंबल दौरे पर
    - ग्वालियर चंबल क्षेत्र में चुनावी साल में कांग्रेस- बीजेपी नेताओ की बढ़ी सक्रियता
    - पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल तीन दिवसीय दतिया और ग्वालियर दौरे पर आज से
    - राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ आज दतिया और भिंड के दौरे पर

     

  • CG News: BJP Naya Bharat Utsav Karyakram
    - रायपुर में आज BJP करेगी नया भारत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
    - महाजनसंपर्क अभियान के तहत मनाया जाएगा नया भारत उत्सव
    - सुबह 11 बजे NIT में होगा कार्यक्रम का आयोजन
    - रायपुर सांसद सुनील सोनी के नेतृत्व में होगा कार्यक्रम का अयोजन
    - उत्सव में विकास प्रदर्शनी, 3डी रंगोली के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का होगा प्रदर्शन
    - युवा संवाद के माध्यम से शहर के युवाओं से होगी बातचीत
    - सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

     

  • Datia Road Accident
    मध्य प्रदेश के दतिया में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां पर डीसीएम गाड़ी पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. गाड़ी बुहारा गांव के पास नदी में पलटी है. रेस्क्यू अभियान जारी है.

  • Bhopal News: रोजगार सहायकों का महासम्मेलन आज
    - शाम 4 बजे राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में महासम्मेलन
    - ग्राम रोजगार सहायकों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर सकते हैं घोषणा
    - प्रदेश में 23 हजार से अधिक ग्राम पंचायत रोजगार सहायक होंगे शामिल
    - अलग- अलग कर्मचारी संगठनों को साधने में जुटी सरकार 

     

  • MP Heavy Rainfall Orange Alert
    - MP के 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
    - सागर, नरसिंहपुर, बालाघाट, देवास, धार, गुना और रायसेन शामिल हैं, जहां अतिभारी बारिश होने की संभावना है
    - इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
     

  • CG News: congress booth chalo abhiyan
    - 29 जून को दुर्ग में शुरू होगा कांग्रेस का बूथ चलो अभियान
    - बस्तर के बाद दुर्ग संभाग की सीटों पर कांग्रेस का फोकस
    - बूथ प्रबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
    - विधानसभा चुनाव में माइक्रो बूथ मैनेजमेंट की तैयारी

     

  • Bhopal News: CM Shivraj called meeting of ministers
    सीएम शिवराज ने बुलाई मंत्रियों की बैठक
    - आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे मंत्रियों से करेंगे चर्चा
    - मंत्रालय में मंत्रियों के साथ सीएम की बैठक
    - आगामी कार्यक्रमों को लेकर हो सकती है चर्चा
    - मंत्रियों को सीएम दे सकते हैं टास्क 

     

  • Congress Big Meeting Today in Raipur 
    - रायपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक आज
    - राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी बैठक
    - प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल,पीसीसी चीफ मोहन मरकाम होंगे शामिल
    - मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ चरणदास महंत होंगे शामिल
    - संगठन और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा संभव

     

  • CM Shivraj Cabinet Meeting
    - शिवराज कैबिनेट बैठक आज
    - सुबह 11 बजे से CM शिवराज की अध्यक्षता में होगी मीटिंग
    - MSP पर मूंग और उड़द खरीदी को मंडी शुल्क से मिल सकती है छूट
    - केला फसल की क्षति को आरबीसी 6-4 के तहत शामिल कर किसानों को मुआवजा देने के कृषि विभाग के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
    - रेत ठेका पूरक अनुबंध निष्पादन की अवधि बढ़ सकती है
    - कई अन्य प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link