MP Live News: कमला नेहरू अस्पताल हादसे पर BJP-Congress आमने सामने और मुरलीधर राव के बयान पर बवाल, देखिए
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) के बच्चा वार्ड में सोमवार देर रात को आग लग गई. इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
MP Live News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) के बच्चा वार्ड में सोमवार देर रात को आग लग गई. इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना को लेकर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई थी. आग लगने के कारण बच्चा वार्ड (Children's Ward) में कई नवजात शिशु और डॉक्टर्स अंदर फंस गए थे. जिनमें से बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए फतेहगढ़, बैरागढ़, पुल बोगदा सहित अन्य इलाकों की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी.
नवीनतम अद्यतन
Live Update: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के गृह जिले दुर्ग में शिक्षा व्यवस्था (Education System) का हाल बेहाल है. कोरोना (Corona) संक्रमण के कारण निजी स्कूलों को जमकर नुकसान हुआ है. इस दौरान कई प्राइवेट स्कूलों पर ताला (School Closed) लग गया है. एक तरफ जहां पालक फीस नहीं दे पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नए एडमिशन नहीं होने की वजह से जिले में कुल 63 स्कूलों में तालाबंदी हो गई. विश्व व्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के कारण सूबे के सबसे वीवीआईपी जिला कहलाने वाले दुर्ग में स्कूल संचालको ने स्कूल चलाने में असमर्थता जताई है. जिले के कुल 63 स्कूलों के संचालकों ने मान्यता खत्म करने के लिए आवेदन दिया है. इनमें प्रायमरी और मिडिल स्कूल शामिल है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) की रणनीति बनाने आये प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव अपने एक बयान के बाद खासे चर्चा में हैं तो ब्राह्मणों और बनिया पर दिए बयान को लेकर भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. इस बीच प्रदेशभर में ब्राह्मण और जैन समाज के लोग उनके बयान की निंदा कर रहे हैं. उनके बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा था. वहीं बीजेपी के ही बड़े नेता कह रहे हैं राव ने ऐसा कुछ बोला ही नहीं हैं. अब दमोह में ब्राह्मण और बनिया वर्ग ने भी राव के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. जिले के बड़े जैन नेता रतनचंद जैन ने राव के बयान को आपत्तिजनक करार दिया तो ब्राह्मण नेता सुनील गौतम ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि ब्राह्मण बनिया किसी की बपौती नहीं हैं जो किसी के जेब मे होंगे, उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले पांच राज्यों के चुनाव में ब्राह्मण-बनिया अपना असर दिखाएंगे.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल (Archana Jaiswal) पहुंची कमला नेहरु अस्पताल (Kamla Nehru Hospital). अंदर जाने की जिद पर अड़ी जायसवाल. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई. अंदर जाने के लिए अर्चना जायसवाल इधर उधर दौड़ लगाते दिखीं और काफी देर तक पुलिस अधिकारियों पर चिल्लाती रही. उन्होंने मामले पर अस्पताल प्रबंधन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजधनी के अस्पताल में ये स्थिति तो पूरे प्रदेश में क्या हाल होगा. सरकार मामले में सच छिपाने की कोशिश कर रही.
Bhopal Hospital Fire: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग हमीदिया अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद हालात का जायज़ा लेने पहुंचे मंत्री. डॉक्टर और अधिकारियों से हालातों पर जायज़ा लिया. इस दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वाली भी साथ में मौजूद हैं. मंत्री सारंग ने बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात की. सारंग ने विश्वास दिलाया कि हर एक परिजन को अंदर जाकर बच्चों से मिलाया जाएगा. 4-4 परिजनों को अंदर जाकर बच्चों से मिलवाया जाएगा. सारंग ने बताया कि फिलहाल 36 बच्चों का इलाज चल रहा है. हम हालातों को संभालने के लिए हम पूरी तरह से इलाज के लिए तैयार है.
MP News Update: शराब पीकर सनक का एक और मामला रतलाम से सामने आ रहा है. शहर में एक सनकी पति की जानलेवा सनक ने पत्नी की जान खतरे में डाल दी. दरअसल पत्नी ने पति के सामने खाना रखा तो वो ठंडा ही रख दिया, जिससे नाराज होकर नशेड़ी पति ने पत्नी को चाकू मार दिया. पत्नी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. मामला रतलाम जिले के अलकापुरी इलाके का है. महिला को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, महिला के जांध पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे, महिला का उपचार अब भी जारी है.
MP Live News: इन्दौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. हेल्थ मिशन के अधिकारी राकेश कुमार सिंघल को 12 लाख रिश्वत के साथ पकड़ा गया है. इसमें साढ़े 11 लाख का चेक और 50 हज़ार नगदी जप्त की है. ये रिश्वत 1 करोड़ से अधिक के नलकूप के बिल को पास करने के एवज में मांगी थी. मामले को लेकर सेंट्रल कोतवाली थाने से कार्रवाई की गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को इंदौर में 50,000 की रिश्वत राशि और साढ़े 11 लाख का सेल्फ का चेक लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है.
MP Live News:मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के कमला नेहरू चिकित्सालय (Kamla Nehru Hospital Bhopal) के बच्चा वार्ड (Children Ward) में आग लग गई थी. हादसे के दौरान अस्पताल में 40 बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 4 की मौत (4 Children dead) हो गई. इसके बाद से परिजनों को अभी भी अस्पताल में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इसके चलते परिजन बेहद गुस्से में हैं. कई परिजन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. परिजन अस्पताल पर बच्चों की अदला-बदली करने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों में काफी रोष देखने को मिल रहा है, उन्हें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. बता दें प्रदेश सरकार ने मृत बच्चों के परिजनों को 44 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. हादसे की जांच एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान को सौंपी गई है, जो अस्पताल पहुंच गए हैं.
MP Live News: रायपुर (Raipur) में आज कृषि से जुड़ी दो अहम बैठक हैं, जो कृषि मंत्री (Ministry of Agriculture & Farmers' Welfare ) रवींद्र चौबे की अध्यक्षता में होगी. कृषि और जलसंसाधन विभाग की दो अलग बैठक आज होंगी. 2 बजे से मंत्रालय में कृषि विभाग की बैठक रखी गई है, जिसमें 2021-22 मौसम में रबी धान का रकबा कम करने और इस पारंपरिक रकबे, क्षेत्र में अन्य लाभकारी फसल लेने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद 3 बजे से जलसंसाधन विभाग की बैठक है, जिसमें सिंचाई विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा और परियोजनाओं के एक्शन प्लान पर चर्चा की जाएगी.
MP Live News: प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे पर हैं. पीएल पुनिया आज शाम 4.25 बजे रायपुर पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे सिविक सेंटर भिलाई में महात्मा गांधी सभागृह (कला मंदिर) में हीरक महोत्सव के अवसर पर आयोजित "नेहरू क्यों" विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसजनों (Congress) के साथ बैठक लेंगे. पुनिया 10 नवंबर को सुबह 10.30 बजे रायपुर से भिलाई के लिये रवाना होंगे. 11 नवंबर को सुबह 10 बजे सर्किट हाउस रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे.
MP Live News: रायपुर (Raipur) में भाजपा (BJP) प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 13 नवंबर को होगी. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नवीन भी होंगे शामिल. बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पास किया जाएगा. राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की भी तैयारी की जा रही है. कार्यसमिति की बैठक में आगामी 3 माह की कार्य योजना पर भी चर्चा होनी है. इसके साथ ही पिछले कार्यसमिति में मिले निर्देशों की भी समीक्षा की जाएगी. इस बार की कार्यसमिति में राज्य सरकार (State Government) के खिलाफ आंदोलन और धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
MP Live News: छठ पूजा (Chhath Pooja 2021) के संबंध में रायपुर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन (Guideline For Chhath Pooja) जारी की है. इसके अनुसार छठ पूजा स्थलों पर केवल पूजा करने वाले लोग ही जाएंगें. ज्यादा भीड़ बढ़ने पर आयोजन समितियों की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही पूजा स्थल पर कोरोना गाइडलाइन (Corona guideline) का पालन करना अनिवार्य है. छठ पूजा में किसी तरह का जुलूस, सभा, रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा. स्थलों पर बाजार, मेला, दुकान लगाने की अनुमति नहीं है. सबसे जरूरी बात छठ पूजा में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ले जाना प्रतिबंधित है. इसके साथ ही पूजा में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति को कोविड का टीका (Covid Vaccination) लगाना अनिवार्य है.
MP Live News: हेडर-ट्रेक्टर के रोटावेटर में फंस कर एक बुजुर्ग की मौत (Accident) हो गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रेक्टर भगा कर ले जाने लगा, जिससे कई दूर तक घिसटने के चलते शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रक्टर जप्त कर लिया गया है. किसान (Kisan) अपने खेत की जुताई कराने के लिए पड़ोसी के खेत में चल रहे ट्रेक्टर पर चढ़ा था, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
MP Live News: प्रमोशन पर आरक्षण (Reservation In Promotion) एवं ओबीसी पर आरक्षण को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं के मामले में 18 अक्टूबर को शासन द्वारा नियुक्त स्पेशल काउंसिल ने पिंगवा कमिटी द्वारा तैयार सर्वे डाटा को हाईकोर्ट (High Court) में मेंशन कर सुनवाई के लिए निवेदन किया था. मामले को लेकर आज सुनवाई होनी थीं, जो आगे बढ़ गई है. मामले पर 18 अक्टूबर को शासन द्वारा नियुक्त स्पेशल काउंसिल ने पिंगवा कमिटी द्वारा तैयार सर्वे डाटा को हाईकोर्ट में लगाया था और इसपर जल्द सुनवाई के लिए निवेदन किया था. मामले पर आज सुनवाई होनी थीं, लेकिन आज की सुनवाई 16 नवंबर तक टल गई है.