MP Live News: MP में बीजेपी की लगा बड़ा झटका, कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने मचाई खलबली
Live MP News Today 23 October 2023: आज यानी 23 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 23 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.
नवीनतम अद्यतन
MP Chunav:
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित की आखिरी लिस्ट.
बैतूल की आमला सीट से मनोज मालवे को टिकट.
कांग्रेस ने प्रदेश की अभी 230 विधानसभा सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार.
अब तक बैतूल की आमला विधानसभा सीट होल्ड थी.
SDM निशा बांगरे के चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे थे कयास.
लेकिन अब तक निशा का इस्तीफा नहीं हुआ.
AFG vs Pak:
विश्वकप में एक और बड़ा इतिहास आज बन गया है.
अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान टीम को हरा दिया है.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है.Chhattisgarh Chunav:
चुनाव के पूर्व कांग्रेस को बड़ा झटका.
मुंगेली जिला अध्यक्ष सागर सिंह ठाकुर jccj में हुए शामिल.
लोरमी से बनाए जा सकते हैं JCCJ प्रत्याशी.
लोरमी में प्रत्याशी चैन से थे नाराज, कांग्रेस ने थानेश्वर साहू को बनाया था अपना प्रत्याशी.
कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी और अमित जोगी के समक्ष पेंड्रा में जोगी परिवार से मुलाकात.
Burhanpur News:
ITI की छात्रा ने की आत्महत्या.
नेपानगर में अपनी दादी के साथ रहती थी छात्रा.MP Chunav:
बीजेपी के विधायक टिकट कटने पर फूट फूट कर रोये.
टिकट कटने के बाद छलका राजेश प्रजापति का दर्द.
बीडी शर्मा पर लगाये गंभीर आरोप.Bishan Singh Bedi News:
वर्ल्ड 2023 की मेजबानी भारत देश कर रहा है, इसको लेकर देश भर में उत्साह है लेकिन एक बुरी खबर आई है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है.MP Chunav:
बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को आया हार्ट अटैक.
बीजेपी ने नहीं बनाया था उम्मीदवार.
भोपाल दक्षिण- पश्चिम से माने जा रहे थे प्रबल दावेदार.CM Baghel News:
सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा.
कांग्रेस किसानों की करेगी संपूर्ण कर्ज माफी.
कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से किया जाएगा कर्ज माफ.
किसानों का पूरा कर्ज माफ कांग्रेस करेगी इस बार.
शक्ति आमसभा में की बड़ी घोषणा.Ram Mandir Update:
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के पुजारी के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 रखी गई है.
इसको लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से सूचना जारी की गई है.
आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा होगी, जिसके बाद खास प्रशिक्षण होगा, उसके बाद ही पुजारी की नियुक्ति की जाएगीछिंदवाड़ा में कमलनाथ के खिलाफ विवेक बंटी साहू दाखिल किया नामांकन
- छिंदवाड़ा विधानसभा से विवेक बंटी साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया
- कमलनाथ के विरुद्ध भाजपा के प्रत्याशी हैं विवेक बंटी साहू
- नवरात्रि के अवसर पर परिवार जनों के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया.
- पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन रैली निकालकर बाद में दोबारा नामांकन दाखिल करेंगे.
- आगामी चुनाव में जीत हासिल करने का दावा कियाAAP Singrauli Candidate
- आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली सीट पर भी घोषित किया प्रत्याशी
- आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल को बनाई गयी प्रत्याशी
- सिंगरौली नगर निगम की महापौर भी हैं रानी अग्रवाल
- अबतक आप ने 70 सीटों पर घोषित किए हैं प्रत्याशी..Bhupesh Baghel News
दूसरे चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने अपने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों को घोषणा कर दी है. इस बीच नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता स्टार प्रचारको की सूची में है तो वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर और सक्ति जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के नामांकन रैली में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जांजागीर और सक्ती जिले में आज नामांकन रैली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और तमाम कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहेंगे तो वही सरकार बनाने के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसान उनके साथ है और उनकी सरकार दोबारा बनने वाली हैं.Jyotiradiya Scindia News
- उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे देवघर.
- सिंधिया परिवार के कुलदेवता के मंदिर में पहुंचे.
- राजशाही पोशाक में सिंधिया कर रहे पूजा.
- सिंधिया के साथ बेटे महान आर्यमन सिंधिया भी पहुंचे.kailash vijayvargiya big statment
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के उमीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ के घर के बाहर आत्मदाह करने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर बोले - मुझे जो जानकारी मिली है कमलनाथ ने टिकट के पैसे लिए हैKailash vijayvargiya News
मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीट मने जाने वाली इंदौर विधानसभा क्रमांक-1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी को लेकर एक बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने जिस तरीके से यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया है. उनके खिलाफ तो बोलना ही पड़ेगा, इससे किसी को कोई पाप नहीं लगेगा.Rustam singh Resign
- मध्यप्रदेश में बीजेपी को एक और झटका
- पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने बीजेपी छोड़ी
- बीजेपी की प्राथमिक सदस्य से दिया इस्तीफा
- बेटे राकेश सिंह का भाजपा से मांग रहे थे टिकट
- बेटे राकेश सिंह को मिला बसपा से मुरैना विधानसभा का टिकट
- सोशल पर पोस्ट किया अपना पार्टी छोड़ने पत्र.
(लेटर)vidisha Guna bjp seat News
- दो सीटों में से एक पर लगभग तय, विदिशा में पेंच फंसा
- बीजेपी बची हुई दो सीटों पर उलझन में पड़ गई है.
- गुना SC सीट से पन्नालाल शाक्य का नाम लगभग तय हो गया है.
- जबकि विदिशा सीट पर नाम पर सहमति नहीं बन पाई है.
- अंदर खाने की खबर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने समर्थक मुकेश टंडन को टिकट चाहते हैं जबकि संगठन दूसरे नाम पर अड़ा हुआ है.Umariya Jail Election
- जेल के भीतर से चुनाव लड़ेंगे गोंगपा के राधेश्याम काकोडिया
- गोंगपा शीघ्र कर सकती है उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा से टिकट का ऐलान
- उमरिया में प्रदर्शन के दौरान पुलिस के हिंसा और मारपीट के आरोप में उमारिया जिला जेल में बंद है राधेश्याम काकोडियाRaman Singh chhattisgarh
प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह जिले के डोंगरागढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचे. परिवार के साथ पहुंचे डॉ रमन सिंह ने मां बम्लेश्वरी देवी की परिवार के साथ पूजा अर्चना की और प्रदेश की जनता की खुशहाली सुख समृद्धि की कर कामना की. मीडिया से बात करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज मां के दरबार में उन्होंने भय आतंक और भ्रष्टाचार वाली की विदाई की भी कामना की है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल अब केवल चालीस दिन के मुख्य मंत्री है उनके जाने का समय आ गया है.Gwalior News
- चौराहे पर विरोध करना महंगा पड़ा
- पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल के समर्थकों पर FIR
- मुरार थाने में 40 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज
- शनिवार रात मुन्ना समर्थ को ने किया था चक्का जाम
- बारादरी चौराहे पर सड़क पर किया था चक्का जाम
- मुन्नालाल को टिकट न मिलने से नाराज है समर्थक
- रविवार को जय विलास में सिंधिया के सामने भी किया था विरोध
- ग्वालियर पूर्व से BJP के टिकट के दावेदार थे मुन्ना लाल गोयलPitambara Devi Darshan
आज नवदुर्गा का आखिरी दिन है. दतिया में मां पीतांबरा देवी मंदिर पर तो भीड़ उमड़ी है. मां पीतांबरा देवी तांत्रिक शक्तिपीठ ऐसी पीठ है, जहां शीर्ष तक के नेता आकर अपना सर लगाते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं. आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे कल पीताम्बरा मंदिर पर पहुंच गई थी. उन्होंने रात्रि मंदिर पर ही विश्राम किया और हवन पूजन किया आज बगलामुखी के सामने पीठ द्वारा आयोजित हवन कुंड में आहुति करते देखी गई है और भक्ति में लीन है. वही प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा देवी के दर्शन किए और वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक कर जल संपर्क के लिए रवाना हो गए हैं.Parshuram Sisodiya Video
मध्य प्रदेश के मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया का विलखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि परशुराम का टिकट फाइनल होने के बाद पार्टी में चल रहे विरोधों से व्यथित होकर कांग्रेस प्रत्याशी कार्यालय की ओपनिंग में फफक कर रो पड़े.khargone Garba News
खरगोन के भावसार मोहल्ले में क्षत्रिय भावसार समाज द्वारा पिछले करीब 405 वर्षों से अष्टमी की देर रात्रि में खप्पर गरबे की परंपरा है. रविवार की मध्यरात्रि में महाअष्टमी पर माता अंबे का खप्पर निकाला गया. मां अम्बे एक हाथ में जलता हुआ खप्पर और दूसरे हाथ में तलवार लेकर मां पावागढ़ वाली और मां अम्बे की गर्बियों पर झूमकर गरबा करती है. सभी समाजजन माता की गर्बियां गीत गाते हैं. ढोल और झांझ बजाते हुए उत्साही माहौल में खप्पर गरबा सुबह 4 बजकर 15 मिनिट तक हुआ.mandsaur mahanavmi puja
मध्य प्रदेश के मंदसौर के प्रसिद्ध नालछा माता मंदिर में नवमी पर सुबह से ही भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है. आज यहां कई विशेष हवन पूजन और कार्यक्रम किए जा रहे है. मंदिर में भगवान को लाखों के रजत आभूषण से श्रंगार किया गया है. यह इलाके का एकमात्र ऐसा मंदिर है. जहां माताजी की प्रतिमा के साथ साथ भैरव जी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है.Jaijaipur vidhansabha seat
- जैजैपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें
- कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष टेकचंद चंद्रा ने की बगावत
- कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने किया निर्णय
- वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हैं टेकचंद चंद्रा
- कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू के लिए होगी मुश्किलें,,Damoh bus Accident
दमोह से एक सड़क हादसे की खबर है. जहां एक यात्री बस ने बाइक सवार युवकों को सामने की टक्कर मार दी ओर फिर अनियंत्रित बस ने सड़क छोड़ दी. इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर है जबकि बस में सवार दर्जन भर से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोटें आई है.Ratlam leopard News
रतलाम में बीती रात एक बार फिर तेंदुए को लेकर हड़कंप मचा
रेलवे कॉलोनी, मीरा कुटी छेत्र में देर रात लोगों की भी सड़क पर आई
कुछ लोगो द्वारा तेंदुए के देखे जाने की बात कहने पर पूरे इलाके के लोग तेंदुए की तलाश में निकल गए.
वन विभाग से आये कर्मचारियों ने भी इलाके में तेंदुए की सर्चिंग की
तेंदुए की तलाश में देर रात लोगों ने पटाखे भी फोड़ेBurhanpur Renuka mata mandir
बुरहानपुर के प्राचीन रेणुका माता मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का ताता लगना शुरू हो गया है. आज नवरात्रि के अंतिम दिन दुर्गा नवमी पर रेणुका माता का विशेष श्रृंगार किया गया. सुबह की महा आरती में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और माता के दर्शन किए. 400 साल पुराने रेणुका माता मंदिर पर नवरात्रि के पूरे 9 दिन माता के भक्त नंगे पैर माता के दर्शन करने आते हैं और मनोकामना पूरी होने पर मन्नत भी उतारते हैं.Aam Aadmi Party News
- छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी
- चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
- रायपुर उत्तर से विजय गुरुबक्षणि,
- आरंग से परमानंद जांगड़े को मिला टिकट,
- बिन्द्रानवागढ़ से भागीरथ मांझी
- रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया को पार्टी ने बनाया उम्मीदवार,
- खल्लारी से नीलम ध्रुव लड़ेंगी चुनाव,
- बलौदा बाजार से संतोष यदु को मिला टिकट,CM Baghel in Sakti
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज सक्ति दौरा
- नामांकन रैली में शामिल होंगे बघेल
- जिले के तीनों कांग्रेस प्रत्याशी जमा करेंगे नामांकन
- सक्ती से चरणदास महंत करेंगे नामांकन
- नामांकन पश्चात सक्ती के डोंगिया में होगी आमसभा
- उप मुख्यमंत्री,कुमारी शैलजा,जयसिंह अग्रवाल भी होंगे शामिल,,MP Bjp candidate list
- भाजपा आज 6वीं लिस्ट जारी कर सकती हैं
- गुना और विदिशा सीट पर प्रत्याशी के नाम फाइनल
- 6वीं सूची के साथ इनके नाम का ऐलान कर सकती है
- 21 अक्टूबर को बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 92 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. गुना और विदिशा सीट में प्रत्याशी के नाम पर पेंच फसने की वजह से इस सीट को होल्ड कर दिया गया था.